फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों हॉस्पिटल में एडमिट है। 10 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती की हालत स्थिर बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में डॉक्टर एक्टर से कह रहे हैं कि वो अब ठीक है। सैलाइन चल रहा है। खूब पानी पीते रहिए। मिथुन दा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके फैंस एक्टर के ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती को इस्केमिक स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर में इस्केमिक स्ट्रोक से डायग्नोस्टिक होने के बाद लोग इस बीमारी के बारे में जानना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस्केमिक स्ट्रोक और इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डायरेक्टर और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सोनिया लाल गुप्ता से बातचीत की।
इसे भी पढ़ेंः World Cancer Day 2024: भारत में महिलाओं में सबसे कॉमन हैं ये 5 कैंसर, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
क्या है इस्केमिक स्ट्रोक?
डॉ. सोनिया लाल गुप्ता की मानें तो इस्केमिक स्ट्रोक वह स्थिति है जब किसी इंसान के दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता है। इस बीमारी में इंसान के दिमाग को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से नसें डैमेज होने लगती है। वक्त रहते अगर इस्केमिक स्ट्रोक का पता नहीं चल पाता है तो व्यक्ति को लकवा जैसी स्थिति का भी सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ेंः सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी वैक्सीन हुई लॉन्च, जानें इसकी खास बातें
इस्केमिक स्ट्रोक के लक्षण
शरीर के किसी हिस्से का सुन्न होना चलने-फिरने में परेशानी सीने में दर्द की समस्या आंखों से ठीक से दिखाई न देना किसी की बात को सुनने के बाद समझने में परेशानी होना यह सभी इस्केमिक स्ट्रोक के लक्षण हैं।
#WATCH | West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar met veteran actor and BJP leader Mithun Chakraborty at a private hospital in Kolkata pic.twitter.com/4FRNoTuwKb — ANI (@ANI) February 11, 2024
इस्केमिक स्ट्रोक से बचाव के तरीके
डॉ. सोनिया का कहना है कि शरीर का बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और शराब का सेवन करने की वजह से इस्केमिक स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्या हो सकती है। इससे बचाव करने के लिए लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसके अलावा डाइट में हरी सब्जियां, मिलेट्स और साबुत अनाज को शामिल करने से भी इस्केमिक स्ट्रोक जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जिन लोगों को ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन जैसी समस्या है उन्हें इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे लोगों को अपनी मेडिकल जांच और दवाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Image Credit: Freepik.com