Doctor Verified

एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल में करवाई कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी, डॉक्टर से जानें क्या है और कब पड़ती है जरूरत

अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी आंखों की एक सर्जरी करवाई है। मुंबई के एक अस्पताल से आंखों पर पट्टी बांधे हुए एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्टर धर्मेंद्र ने 89 साल में करवाई कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी, डॉक्टर से जानें क्या है और कब पड़ती है जरूरत


बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी बाईं आंख की सर्जरी करवाई है। पिछले दिनों धर्मेंद्र को मुंबई के एक अस्पताल से आंखों पर पट्टी बंधे हुए बाहर निकलते हुए देखा गया था। धर्मेंद्र को इस हालात में देखकर पैप्स और फैंस परेशान हो गए और उनकी तबीयत का हाल जानने की कोशिश की। पैप्स से बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि वो काफी स्ट्रांग हैं, बस उनकी बाईं आंख हुई है। धर्मेंद्र ने कहा, "अभी भी मुझमें बहुत दम है, अभी भी जान रखता हूं। मेरी आंख का ग्राफ्ट हुआ है। लव यू माय ऑडियंस, लव यू फैन्स, मैं स्ट्रॉन्ग हूं।"

पैप्स से बातचीत के दौरान 89 साल के एक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें लंबे समय से आंखों में तकलीफ थी। इससे राहत पाने के लिए उन्होंने कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी (आंख का ग्राफ्ट) करवाई है। धर्मेंद्र द्वारा इस उम्र में कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाने के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि ये क्या है और क्यों इसकी जरूरत पड़ सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

इसे भी पढ़ेंः युवाओं में बढ़ रहा है NATO DATING का क्रेज, एक्सपर्ट से जानें क्या है यह टर्म

कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है- What is corneal transplant surgery

डॉ. धर्मेंद्र वर्मा, कंसल्टेंट – नेत्र रोग, सर्वोदय अस्पताल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Dr. Dharmendra Verma, Consultant – Ophthalmology, Sarvodaya Hospital , Greater Noida West) के अनुसार, कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी, जिसे मेडिकल की भाषा में केरेटोप्लास्टी भी कहा जाता है। आंखों की एक सर्जरी है। इस सर्जरी में आंखों की संक्रमित या डैमेज हो चुकी कॉर्निया को बदला जाता है। यह सर्जरी मुख्य रूप से आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए की जाती है।

कॉर्निया ट्रांसप्लांट की जरूरत क्यों पड़ती है- Why is a corneal transplant needed

डॉक्टर का कहना है कि एक्टर धर्मेंद्र या किसी भी व्यक्ति को कॉर्निया ट्रांसप्लांट की जरूरत तब पड़ती है, जब विभिन्न कारणों से कॉर्निया खराब हो जाता है। कोर्निया के खराब होने के पीछे कोई पुरानी चोट, आंखों का संक्रमण या ऑपरेशन के बाद कॉर्निया घाव भी हो सकता है। कॉर्निया के खराब होने पर व्यक्ति को धुंधला या बिल्कुल ही दिखाई देना बंद हो जाता है। व्यक्ति की आंखों की रोशनी वापस आ सके, इसके लिए कॉर्निया ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ेंः गर्मी की वजह से आ रहे हैं बार-बार चक्कर, तो अपनाएं ये 5 टिप्स, मिलेगा आराम

Dharmendra-at-the-age-of-89-undergo-corneal-transplant-surgery-Report-inside

कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी कैसे की जाती है- How corneal transplant surgery is performed

कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी कराने के लिए सबसे पहले कॉर्निया डोनर का मिलना जरूरी होता है। बिना कोर्निया डोनर के कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी करावाना संभव नहीं है। इसके लिए सबसे पहले डोनर और मरीज की पूरी तरह से आंखों की जांच की जाती है। इसके बाद दर्द से बचाव के लिए दोनों की आंखों को सुन्न किया जाता है। डॉक्टर डैमेज कोर्निया को हटाने के बाद डोनर द्वारा प्राप्त कोर्निया को लगा देते हैं। कोर्नियल सर्जरी की प्रक्रिया होने के बाद मरीज की आंखों को पट्टी के पूरी तरह से ढक दिया जाता है, ताकि किसी प्रकार का इंफेक्शन या अन्य परेशानी न हो।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बढ़ जाता है आपका शुगर लेवल? कंट्रोल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद किन बातों का ध्यान रखें- Things to keep in mind after corneal transplant surgery

- डॉ. धर्मेंद्र वर्मा का कहना है कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद आंखों को धूल, मिट्टी और सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से बचाने की जरूरत होती है।

- सर्जरी के बाद हल्की जलन होना आम बात है। ऐसे में आंखों को छूने, रगड़ने से बचना चाहिए। सर्जरी के बाद आंखों को रगड़ने से संक्रमण और अन्य परेशानी हो सकती है।

- कॉर्निया में अन्य प्रकार का इंफेक्शन न हो इसके लिए डॉक्टर द्वारा दी गई एंटीबायोटिक और स्टेरॉयड आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

Dharmendra-at-the-age-of-89-undergo-corneal-transplant-surgery-Report-inside (2)

- ज्यादा लंबे समय तक रुकने, सही तरीके से न उठने के कारण आंखों पर दबाव पड़ सकता है। इसलिए सर्जरी के बाद किसी व्यक्ति का सहारा लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंः राजस्थान में डायबिटीज पीड़ित 10 साल के बच्चे की लू से मौत, जानें हाई शुगर वालों के लिए तेज गर्मी क्यों खतरनाक

निष्कर्ष

कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी आंखों की रोशनी को बढ़ाने और कॉर्निया से जुड़ी बीमारियों को दूर करने का एक तरीका है। इसे पूरी तरह से डॉक्टरों की देखभाल में किया जाता है। अगर किसी कारण आपको आंखों से जुड़ी परेशानी हो रही है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें और पता लगाए कि आपको कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी की जरूरत है या नहीं।

Read Next

अप्रैल से जून तक पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, डॉक्टर से जानें ज्यादा तापमान में कैसे रखें सेहत का ख्याल

Disclaimer

TAGS