Laser Eye Surgery Things You Should Know Before Treatment in Hindi: पोषक तत्वों की कमी, खराब डाइट और इलेक्ट्रॉनिक गेजेक्ट्स का बहुत ज्यादा उपयोग करने जैसे कारणों से कम उम्र में ही बच्चों और युवाओं के आंखों पर चश्मा लग जाता है। आंखे कमजोर होने के कारण कम उम्र में ही लोगों को सही तरह से दिखना बंद हो जाता है, धुंधला दिखाई देता है और आंखों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ लोग तो उम्र भर चश्मे के साथ अपना जीवन बीताने के लिए तैयार हो जाते हैं, जबकि कुछ लोग कॉन्टैक्ट लेंस की मदद से अपने लुक्स और आंखे दोनों को ठीक रखने की कोशिश करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी आंखों के पावर को ठीक करने के लिए लेजर आई सर्जरी करवाते हैं। ऐसे में अगर आप भी लेजर आई सर्जरी करवाने जा रहे हैैं तो जरूरी है कि आपको इससे जुड़ी कुछ आम लेकिन जरूरी बातों की जानकारी हो। तो आइए मुंबई के आरोही आई अस्पताल आई सर्जन डॉ. श्रद्धा गोयल से जानते हैं कि लेजर आई ट्रीटमेंट से पहले आपको किन बातों का पता होना चाहिए?
लेजर सर्जरी से जुड़ी जरूरी बातें - Things To Know Before Laser Eye Surgery in Hindi
1. हाइड्रेटेड रहे
शरीर के हर सेल्स, टिशू और अगर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए सही तरह से हाइड्रेटेड रहना जरूरी है। लेजर आई ट्रीटमेंट आपकी आंखों को कुछ समय के लिए डिहाइड्रेट कर सकता है, जिस कारण आपकी आंखों में ड्राईनेस आ सकती है। इसलिए सर्जरी कराने से पहले और बाद में भी आप खुद को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें। आप अपनी आंखों को नमी युक्त रखने के लिए शराब या कैफीन का सेवन करने से बचें, क्योंकि इससे आपका शरीर डिहाइड्रेटेड हो सकता है, जिससे आंखों में असुविधा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: लेजर सर्जरी कराने के बाद आंखों की देखभाल कैसे करें? जानें डॉक्टर से
टॉप स्टोरीज़
2. परफ्यूम या मेकअप लगाने से बचें
ट्रीटमेंट के दौरान और बाद में आप अपनी आंखों में काजल, आईलाइनर या अन्य तरीके के मेकअप प्रोडक्ट लगाने से बचें, क्योंकि ये सर्जरी में समस्या का कारण बन सकता है। इसलिए आप किसी भी तरह का मेकअप लगाए बिना सर्जरी के लिए जाएं और सर्जरी के बाद भी काजल या लाइनर लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। इसके साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि आप परफ्यूम भी न लगाएं, क्योंकि इससे भी सर्जरी के दौरान आपकी आंखों में समस्या हो सकती है।
3. खाली पेट रहने की जरूरत नहीं है
सर्जरी के पहले अक्सर लोग कुछ खाने या पीने से परहेज करते हैं। लेकिन, लेजर सर्जरी के दौरान आपको खाली पेट रहने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप अपनी सर्जरी से पहले हेल्दी फूड्स का सेवन कर सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई रेगुलर दवाइ का सेवन करते हैं, तो अपने डॉक्टर की सलाह पर उन दवाइयों का सेवन कर सकते हैं।
4. कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से बचें
सर्जरी के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस नहीं लगा सकते हैं, इस बात की जानकारी तो सबको होती है, लेकिन सर्जरी से पहले और बाद में भी कुछ समय तक आपको कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से बचना चाहिए। सर्जरी से पहले और बाद में आपको कॉन्टैक्ट-लेंस फ्री रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे आपकी आंखों में बैक्टीरिया के कारण इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: लेसिक सर्जरी के बाद बार-बार आंखें मलने से हो सकती हैं कई दिक्कतें, बरतें जरूरी सावधानियां
5. मानसिक रूप से तैयार रहें
किसी भी तरह की सर्जरी के लिए जरूरी है कि आपको मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है। सर्जरी को लेकर अक्सर घबराहट के कारण आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है, जो सर्जरी में रुरावट का कारण बन सकता है और अगर आप डर के कारण बेहोश होते हैं तो आपकी आंखें नीचे की ओर आ जाती हैं, जिससे सर्जरी करना मुमकिन नहीं है, सर्जरी के दौरान आपको अपनी आंखों के स्तर को बनाए रखने के लिए जागते रहना जरूरी है।
निष्कर्ष
आंखों की लेजर सर्जरी के दौरान आपको इन बातों के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। लेजर आई ट्रीटमेंट के दौरान आपको किसी भी तरह के आई मेकअप से परहेज करना चाहिए, खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए और मानसिक तौर पर खुद को तैयार रखना जरूरी है।
Image Credit: Freepik