Laser Surgery Procedure For Kidney Stone Treatment: जयपुर के रहने वाले 26 वर्षीय धीरज माथुर को एक दिन कमर में दर्द महसूस हुआ। उन्हें लगा यह थकान के कारण हुआ है। लेकिन दर्द कम होने के बजाय समय के साथ और पक्का होता जा रहा था। जब दर्द को सहन करना मुश्किल होने लगा, तब धीरज ने डॉक्टर से सलाह लेने का फैसला किया। जांच में पता चला कि धीरज को किडनी में स्टोन्स हो गए हैं। जब अपशिष्ट पदार्थों को किडनी से बाहर निकलने की जगह नहीं मिलती, तब वह किडनी में ही जमा होने लगते हैं। यह अपशिष्ट पदार्थ धीरे-धीरे इकट्ठा होकर छोटे पत्थर का रूप ले लेते हैं। इसे ही मेडिकल भाषा में किडनी स्टोन (Kidney Stone) कहते हैं। धीरज की किडनी में जो स्टोन्स थे उसका साइज ज्यादा था जिसके कारण डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी। किडनी स्टोन्स को तोड़ने के लिए सर्जरी की जाती है। आधुनिक तकनीक की बात करें, तो आज के समय में किडनी स्टोन्स का इलाज करने के लिए लेजर सर्जरी की जाती है। लेजर सर्जरी में लेजर बीम की मदद से किडनी स्टोन्स को तोड़ा जाता है। चलिए जानते हैं लेजर सर्जरी की पूरी प्रक्रिया। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और यूरोलॉजिस्ट डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की।
किडनी स्टोन के इलाज में लेजर सर्जरी कैसे काम करती है?- Laser Surgery For Kidney Stone
यह न्यूनतम तकनीक है। इस प्रक्रिया में अधिक समय नहीं लगता और न ही चीरा लगाने की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया में यूरेट्रोस्कोप या रौशनी वाले उपकरण की मदद से किडनी स्टोन को तोड़ा जाता है। हालांकि यह प्रक्रिया हर हॉस्पिटल में उपलब्ध हो ऐसा जरूरी नहीं है। आप डॉक्टर से सलाह लेकर इस प्रक्रिया के जरिए इलाज करवा सकते हैं। लेजर सर्जरी की कीमत 30 हजार से लेकर 1 लाख के बीच हो सकती है।
किडनी स्टोन के इलाज में लेजर सर्जरी की प्रक्रिया- Laser Surgery Procedure For Kidney Stone Treatment
- सोनोग्राफी और अल्ट्रासाउंड जैसी जांच के बाद मरीज को सर्जरी की तारीख दी जाती है।
- किडनी स्टोन का इलाज (Kidney Stone Treatment) करने में की जाने वाली लेजर सर्जरी को करने के लिए मरीज को एनीस्थिसिया देने की जरूरत नहीं होती।
- मरीज को पेट के बल लेटने के लिए कहा जाता है।
- अब किडनी में स्टोन की सही जगह पता लगाने के बाद, लेजर बीम को स्टोन पर डाला जाता है।
- इस दौरान मरीज को हल्के दर्द का एहसास होता है।
- इस प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगता है।
- आपको बता दें कि इस प्रक्रिया से किडनी स्टोन को शरीर से बाहर नहीं निकाला जाता, बल्कि केवल छोटे हिस्सों में तोड़ा जाता है।
- इसके बाद मरीज को यूरिन पास करने के लिए कहा जाता है ताकि पथरी यूरिन मार्ग के जरिए शरीर से बाहर आ जाएं।
- जब स्टोन, यूरिन मार्ग से होते हुए शरीर के बाहर निकलता है, तब मरीज को दर्द महसूस होता है।
- मरीज अपनी मर्जी से लेजर प्रक्रिया का चुनाव नहीं कर सकता। डॉक्टर उसकी कंडीशन के मुताबिक इस सर्जरी को करने का निर्णय लेते हैं।
- कुछ लोगों को दूसरी बार लेजर सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं कुछ लोगों को पथरी के मौजूद होने के कारण फिर से सर्जरी करानी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- किडनी स्टोन से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, डाइट और रूटीन में बदलाव है जरूरी
लेजर सर्जरी के बाद जरूरी सावधानियां- Precautions After Laser Surgery
- लेजर सर्जरी के बाद दवाओं को समय पर लें। इस थेरेपी के बाद मरीजों को हल्का दर्द महसूस हो सकता है। पुरुषों को अंडकोष में हल्का दर्द रहता है। दवाओं की मदद से दर्द को कंट्रोल किया जा सकता है।
- लेजर सर्जरी के बाद कुछ दिन हैवी वर्कआउट और ज्यादा शारीरिक श्रम करने से बचना चाहिए।
- लेजर सर्जरी के बाद डॉक्टर मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह देते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
Read Next
बीते 8 सालों में 13% घटे टीबी के मामले, आंकड़ों से समझें क्या 2025 तक देश में खत्म हो जाएगी ये बीमारी
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version