32 वर्षीय रोहित कुमार मुंबई में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप में थोड़ी दूर चलने पर भी उनकी सांस फूलने लगी थी। शुरुआत में उन्होंने इसे केवल गर्मी की वजह समझा, लेकिन जब सांस के साथ घरघराहट और सीने में भारीपन बढ़ने लगा, तो डॉक्टर से जांच करवाई। रिपोर्ट में हल्का अस्थमा डायग्नोज हुआ, जो गर्मी और प्रदूषण के कारण ट्रिगर हो रहा था।
गर्मियों में शरीर पर कई तरह का असर पड़ता है। तापमान बढ़ने के साथ ही लू, डिहाइड्रेशन, थकान और सांस से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं। कई लोग अनुभव करते हैं कि हल्की सी एक्टिविटी के बाद भी उनकी सांसें फूलने लगती हैं या कोई भारी काम किए बगैर ही उन्हें गहरी-गहरी सांसें लेनी पड़ती हैं। ऐसे में मन में सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या यह गर्मी का असर है या कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या जैसे अस्थमा का संकेत? गर्म हवाएं, प्रदूषण, एलर्जी और डिहाइड्रेशन जैसे कारण गर्मियों में सांस लेने में दिक्कत बढ़ा सकते हैं। हर बार सांस फूलना जरूरी नहीं कि अस्थमा हो, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी सही नहीं है। सही समय पर कारण पहचानकर इलाज करना फेफड़ों की सेहत के लिए जरूरी है। इस लेख में हम जानेंगे गर्मियों में बार-बार सांस फूलने के कारण। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
गर्मियों में सांस फूलने के कारण- Causes of Shortness of Breath in Summers
गर्मियों में लगातार सांस फूलने के कई कारण हो सकते हैं-
- शरीर के ज्यादा गर्म होने पर थकान और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसे हीट एक्जाशन (Heat Exhaustion) कहते हैं।
- शरीर में पानी की कमी से ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित होती है और सांस फूल सकती है।
- गर्मियों में धूल और प्रदूषण से एलर्जी बढ़ सकती है, जिससे सांस लेने में समस्या होती है।
- कुछ वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन भी सांस फूलने का कारण बन सकते हैं।
- कभी-कभी सांस फूलना, हार्ट से जुड़ी समस्या का भी संकेत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में हो रही सांस लेने में परेशानी? जानें कारण
अस्थमा और सामान्य सांस फूलने में फर्क कैसे करें?- Difference Between Asthma and Shortness of Breath
- अस्थमा (Asthma) होने पर सांस लेने में घरघराहट (Wheezing) की आवाज आती है, सीने में जकड़न महसूस होती है और रात में या सुबह जल्दी समस्या ज्यादा होती है।
- सामान्य थकान में केवल ज्यादा गर्मी या फिजिकल एक्टिविटी के बाद ही सांस फूलती है, लेकिन कोई सीने में दबाव या आवाज नहीं आती।
- एलर्जी ट्रिगर होने पर अगर धूल, धुआं से लक्षण बढ़ते हैं, तो अस्थमा की आशंका हो सकती है।
- सामान्य सांस फूलना आराम करने पर जल्दी ठीक हो जाता है, जबकि अस्थमा में दवाओं की जरूरत पड़ सकती है।
डॉक्टर से सलाह कब लें?- When to Consult Doctor
- आराम करने के बाद भी राहत नहीं मिल रही हो।
- अगर सांस फूलना बार-बार हो रहा हो।
- सीने में दर्द या जकड़न महसूस हो रही हो।
- सांस लेने में घरघराहट या तेज आवाज आ रही हो।
- हाथ-पैरों या होंठों का रंग नीला पड़ने लगे।
- इन लक्षणों में देरी करना जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।
गर्मियों में सांस फूलने की समस्या से कैसे बचें?- Tips to Prevent Shortness of Breath in Summers
- पानी का सेवन करें और इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाए रखें।
- सुबह या शाम के समय ही बाहर निकलें।
- ढीले और सूती कपड़े गर्मी का असर कम करते हैं इसलिए इन्हें ही पहनें।
- घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनें।
- अचानक से ज्यादा मेहनत वाले काम न करें।
- अगर इनहेलर का इस्तेमाल करते हैं, तो समय पर इस्तेमाल करें।
- शरीर को ठंडक देने वाले फल और सब्जियां खाएं।
गर्मियों में सांस फूलना कई बार मौसम का असर हो सकता है लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर लक्षण लगातार बने रहें या अस्थमा जैसे संकेत दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
सांस फूलना कौन सी बीमारी का संकेत है?
सांस फूलना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है, जैसे अस्थमा, हार्ट की बीमारियां, फेफड़ों में इंफेक्शन और एलर्जी। यह शरीर के ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा नहीं कर पाने का परिणाम हो सकता है और अक्सर गर्मी, प्रदूषण या ज्यादा शारीरिक गतिविधि से बढ़ता है।कैसे चेक करें कि आपके फेफड़े स्वस्थ हैं या नहीं?
फेफड़ों की सेहत की जांच करने के लिए डॉक्टर से स्पाइरोमेट्री टेस्ट करवाना जरूरी है। इसके जरिए फेफड़ों की कार्यक्षमता और सांस के प्रवाह को मापा जाता है। इसके अलावा, सीने में दर्द, खांसी या खून आना भी फेफड़ों की समस्या का संकेत हो सकते हैं।सांस फूलने पर कौन सा टेस्ट होता है?
सांस फूलने के कारण का पता लगाने के लिए डॉक्टर स्पाइरोमेट्री, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT) या ब्लड गैस टेस्ट करवा सकते हैं। ये टेस्ट फेफड़ों की कार्यक्षमता और ऑक्सीजन लेवल की जांच करते हैं, जिससे बीमारी का इलाज किया जा सकता है।सांस की तकलीफ के 3 गंभीर लक्षण क्या हैं?
सांस की तकलीफ के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस लेने में घबराहट होना और चेहरे या होंठों का नीला पड़ना शामिल हैं। ये लक्षण हार्ट या फेफड़ों की गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं, जिसमें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।