Doctor Verified

एक्सरसाइज करते समय सांस फूलती है? डॉक्‍टर से जानें यह सामान्‍य है या च‍िंता का कारण

एक्सरसाइज के दौरान हल्का सांस फूलना सामान्य है, लेकिन अगर यह ज्‍यादा समय तक बना रहे या चक्कर, सीने में दर्द हो, तो यह गंभीर समस्‍या हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्सरसाइज करते समय सांस फूलती है? डॉक्‍टर से जानें यह सामान्‍य है या च‍िंता का कारण


एक्‍सरसाइज के दौरान सांस फूलना एक आम समस्या है, जिसे कई लोग नज़रअंदाज कर देते हैं। जब हम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, तो शरीर को ज्‍यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जिससे सांस लेने की गति तेज हो जाती है। हालांकि, हर बार सांस फूलना सामान्य नहीं होता। कुछ मामलों में यह फेफड़ों या हृदय संबंधी बीमारी का संकेत हो सकता है। अक्सर लोग बिना वार्म-अप किए या अपनी क्षमता से ज्‍यादा मेहनत करने के कारण इस समस्या का सामना करते हैं। अगर सांस फूलने के साथ चक्कर आना, सीने में दर्द या ज्‍यादा थकान महसूस हो रही है, तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उम्र, फिटनेस लेवल और स्वास्थ्य स्थितियों के आधार पर सांस फूलने के कारण अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए, यह समझना जरूरी है कि आपकी स्थिति सामान्य है या आपको मेडिकल सलाह लेनी चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक्‍सरसाइज के दौरान सांस फूलना कब सामान्य होता है और कब यह किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है। साथ ही, इससे बचने के लिए जरूरी उपाय भी बताएंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

सामान्य परिस्थितियों में सांस फूलना- Normal Causes of Shortness of Breath During Exercise

ज्‍यादा फिजिकल एक्टिविटी करना

अगर आप लंबे समय के बाद एक्सरसाइज कर रहे हैं या पहली बार किसी नई वर्कआउट रूटीन को अपना रहे हैं, तो सांस फूलना स्वाभाविक हो सकता है। आपका शरीर ज्‍यादा ऑक्सीजन की मांग करता है, जिससे सांस लेने की गति तेज हो जाती है।

कार्डियो एक्सरसाइज का असर

तेज दौड़, साइकिलिंग या हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट के दौरान सांस फूलना आम है। यह दर्शाता है कि आपका हार्ट और फेफड़े ज्‍यादा मेहनत कर रहे हैं, जिससे आपकी सहनशक्ति बेहतर होगी।

वजन ज्यादा होना

ज्‍यादा वजन वाले लोगों को हल्की एक्सरसाइज में भी सांस फूलने की समस्या हो सकती है क्योंकि शरीर को अतिरिक्त भार सहन करना पड़ता है। वजन घटाने से यह समस्या कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- अचानक सांस लेने में परेशानी के हो सकते हैं ये 5 कारण, जानें कैसे करें बचाव

कब हो सकती है यह चिंता की बात?- Serious Causes of Shortness of Breath During Exercise

1. अगर सांस फूलना अचानक से और तेज हो

अगर आप हल्की एक्सरसाइज में भी ज्‍यादा सांस फूलने का अनुभव कर रहे हैं, तो यह फेफड़ों या हृदय से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है।

2. सीने में दर्द के साथ सांस फूलना

अगर आपको एक्सरसाइज के दौरान या बाद में सीने में दर्द, भारीपन या जकड़न महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यह हृदय रोग का लक्षण हो सकता है।

3. चक्कर आना और कमजोरी महसूस होना

अगर एक्सरसाइज के दौरान आपको चक्कर आने लगते हैं, कमजोरी महसूस होती है या पसीना आना शुरू हो जाता है, तो यह ब्लड प्रेशर कम होने या ऑक्सीजन की कमी का संकेत हो सकता है।

4. सांस फूलने की समस्या लंबे समय तक बनी रहे

अगर आपको हल्की फिजिकल एक्टिविटी या आराम के दौरान भी सांस फूलने की समस्या हो रही है, तो यह अस्थमा, एनीमिया या अन्य श्वसन संबंधी बीमारी का लक्षण हो सकता है।

5. रात में सोते समय सांस फूलना

अगर आपको रात में सोते समय सांस फूलने की समस्या होती है, तो यह हार्ट फेलियर या स्लीप एपनिया का संकेत हो सकता है।

सांस फूलने से बचने के उपाय- How to Prevent Shortness of Breath

shortness-of-breath

  • एक्सरसाइज से पहले और बाद में शरीर को धीरे-धीरे तैयार करने से सांस फूलने की समस्या कम हो सकती है।
  • नाक से सांस लें और मुंह से छोड़ें। गहरी और नियंत्रित सांस लेने से ऑक्सीजन का सही फ्लो बना रहता है।
  • पानी की कमी से शरीर की एनर्जी घटती है और सांस फूलने की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए पर्याप्त पानी पिएं।
  • अगर आपकी फिटनेस कम है, तो धीरे-धीरे एक्सरसाइज की तीव्रता बढ़ाएं। अचानक ज्यादा मेहनत करने से सांस फूल सकती है।
  • आयरन और विटामिन्स से भरपूर भोजन लें ताकि ऑक्सीजन का सर्कुलेशन बेहतर हो और शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिले।

एक्सरसाइज के दौरान हल्का सांस फूलना सामान्य है, लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है या अन्य लक्षणों के साथ जुड़ी होती है, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

जांघ का फैट कम कर इन्हें टोन करने के लिए रोज करें ये 5 एक्सरसाइज

Disclaimer