Doctor Verified

सीने में भारीपन महसूस होना हो सकता है इन 5 बीमारियों का संकेत, न करें अनदेखा

Chest Tightness: क्‍या आपको सीने में भारीपन महसूस होता है? कई ऐसे रोग हैं जो इस लक्षण से जुड़े हैं और आपके ल‍िए हान‍िकारक साब‍ित हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सीने में भारीपन महसूस होना हो सकता है इन 5 बीमारियों का संकेत, न करें अनदेखा


Diseases Causing Chest Tightness: सीने में भारीपन या जकड़न का एहसास होना सामान्‍य नहीं है। यह लक्षण कई बीमारी की ओर संकेत करता है। कुछ लोगों को तनाव के कारण छाती में भारीपन का एहसास होता है। पैन‍िक अटैक की स्‍थ‍ित‍ि में यह लक्षण और तीव्र हो सकता है। सीने में भारीपन महसूस होने का एक अन्‍य कारण मांसपेश‍ियों में ख‍िंचाव हो सकता है। इंटरकोस्टल मांसपेशियों के तनाव के कारण चेस्‍ट और आस-पास के ह‍िस्‍से में भारीपन या दर्द महसूस होने लगता है। सीने में भारीपन महसूस होने के पीछे कुछ बीमा‍र‍ियां भी हो सकती हैं। इनके बारे में हम आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

chest tightness in hindi

1. कोरोनरी आर्टरी डिजीज- Coronary Artery Disease

कोरोनरी आर्टरी डिजीज होने पर हार्ट तक ब्‍लड सप्‍लाई करने वाली ब्‍लड वैसल्‍स डैमेज हो जाती हैं। डैमेज के कारण आर्टरी में प्‍लॉक जमने लगता है। इस कारण चेस्‍ट में टाइट या भारीपन जैसा एहसास होता है। कोरोनरी आर्टरी ड‍िजीज होने पर चेस्‍ट पेन और सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है। आर्टरी के पूरी तरह ब्‍लॉक होने के कारण हार्ट अटैक आ सकता है। ऐसे में आपको इलाज की तुरंत जरूरत पड़ती है।        

2. गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज- Gastroesophageal Reflux Disease

गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) होने के कारण चेस्‍ट टाइट होना या भारीपन का एहसास हो सकता है। यह समस्‍या तब होती है जब पेट का एस‍िड इसोफेगस तक आ जाता है। इस स्‍थित‍ि में चेस्‍ट टाइट होने के अलावा चेस्‍ट में जलन, खाना खाने में तकलीफ, चेस्‍ट पेन महसूस हो सकता है। लाइफस्‍टाइल में बदलाव, डाइट में बदलाव और दवाओं की मदद से इस समस्‍या का इलाज क‍िया जाता है।   

3. न‍िमोन‍िया- Pneumonia

न‍िमोन‍िया फेफड़ों में होने वाला एक इन्‍फेक्‍शन है। न‍िमोन‍िया होने पर एयर सैक में पस या फ्लूड भर जाता है। न‍िमोन‍िया होने पर चेस्‍ट एर‍िया में भारीपन महसूस होता है। न‍िमोन‍िया के कारण थकान, ज्‍यादा पसीना आना, खांसी, चेस्‍ट पेन, सांस लेने में तकलीफ, जी म‍िचलाना आद‍ि समस्‍याएं हो सकती हैं। न‍िमोन‍िया के लक्षण सामान्‍य से गंभीर हो सकते हैं। न‍िमोन‍िया का इलाज घरेलू उपचार से न करें। न‍िमोन‍िया के लक्षण (Pneumonia Symptoms in Hindi) नजर आने पर तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें। 

4. अस्‍थमा- Asthma

अस्‍थमा होने पर फेफड़ों में अत‍िर‍िक्‍त म्‍यूकस जमा हो जाता है ज‍िसके कारण सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है। अस्‍थमा होने पर चेस्‍ट में भारीपन, सांस लेने में तकलीफ, खांसी जैसे लक्षण नजर आते हैं। अस्‍थमा के मरीज जब ज्‍यादा शारीर‍िक श्रम करते हैं या एक्‍सरसाइज करते हैं तब भी उन्‍हें चेस्‍ट में भारीपन महसूस हो सकता है। असामान्‍य लक्षण नजर आने पर आपको डॉक्‍टर से तुरंत संपर्क करना चाह‍िए।  

इसे भी पढ़ें- सीने में उठा दर्द हार्ट की बीमारी के कारण है या किसी और वजह से? जानें 7 बड़े संकेतों से

5. पल्मोनरी हाइपरटेंशन- Pulmonary hypertension

पल्मोनरी हाइपरटेंशन के कारण व्‍यक्‍त‍ि के फेफड़े, धमनियां और हार्ट के दाईं ओर का ह‍िस्‍सा प्रभाव‍ित होता है। इस बीमारी के कारण चेस्‍ट में भारीपन महसूस हो सकता है। पल्‍मोनरी हाइपरटेंशन की स्थ‍ित‍ि में सांस लेने में तकलीफ, थकान, पैर में सूजन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। पल्‍मोनरी हाइपरटेंशन को पूरी तरह से ठीक नहीं क‍िया जा सकता। इसके लक्षणों को दवा और सर्जरी की मदद से कंट्रोल क‍िया जा सकता है।  

ऊपर बताई बीमार‍ियों के कारण चेस्‍ट में भारीपन या टाइटनेस महसूस हो सकता है। इस लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें। 

Read Next

'अनुपमा' फेम एक्टर नीतीश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से 51 की उम्र में निधन, जानें क्यों होता है कार्डियक अरेस्ट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version