सीने में उठा दर्द हार्ट की बीमारी के कारण है या किसी और वजह से? जानें 7 बड़े संकेतों से

Heart Related Chest Pain: अगर आपको सीने में दर्द हो रहा है, तो इन संकेतों से पता चल सकता है कि दर्द हार्ट की बीमारी की वजह से है या किसी अन्य वजह से-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 20, 2023 14:42 IST
सीने में उठा दर्द हार्ट की बीमारी के कारण है या किसी और वजह से? जानें 7 बड़े संकेतों से

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Heart Related Chest Pain in Hindi: कई मामलों में सीने में दर्द मामूली कारणों से होता है। फिर कुछ समय बाद दर्द ठीक हो जाता है। यह दर्द एसिडिटी या अपच के कारण हो सकता है। लेकिन कुछ मामलों में सीने में दर्द, दिल की बीमारी की वजह से हो सकता है। जी हां, सीने में दर्द को कभी भी सामान्य समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्योंकि सीने में दर्द, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का एक बड़ा संकेत हो सकता है। लेकिन सीने में होने वाला दर्द, हार्ट की बीमारी की वजह से है या फिर किसी अन्य वजह से, इसके बारे में समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। तो आइए, इस लेख में फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के डॉ. रमन कुमार से, उस सीने में दर्द के बारे में समझते हैं, जो दिल की बीमारी का संकेत होता है। 

सीने में उठा दर्द हार्ट की बीमारी से जुड़ा है या नहीं?- How To Identify Heart Related Chest Pain in Hindi

chest pain

1. सीने में भारीपन और जलन

अगर सीने में दर्द के साथ, सीने में भारीपन, जकड़न और जलन का भी अनुभव हो, तो यह दिल की बीमारी से जुड़ा हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को हार्ट अटैक आ सकता है।

2. सीने का दर्द जबड़े तक जाना

अगर सीने का दर्द धीरे-धीरे जबड़े, पीठ, गर्दन और कंधों तक जाए, तो भी सतर्क हो जाए। क्योंकि सीने का ऐसा दर्द दिल के दौरे का बड़ा संकेत हो सकता है। इस स्थिति में आपको असहनीय दर्द हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट हैं ये 5 फूड्स, जरूर करें सेवन

3. धीरे-धीरे दर्द बढ़ना

जब एसिडिटी या अपच की वजह से सीने में दर्द होता है, तो यह कुछ समय बाद ठीक हो जाता है। लेकिन अगर सीने में दर्द काफी समय से है, फिर धीरे-धीरे दर्द बढ़े, तो समझ जाइए कि यह सामान्य नहीं है। यह कंडीशन दिल की बीमारी की वजह से हो सकती है। 

4. सांस लेने में दिक्कत

सीने में दर्द के साथ, सांस लेने में भी तकलीफ हो, तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। यह हार्ट अटैक पड़ने का एक संकेत हो सकता है।

chest pain

5. पसीना ज्यादा आना

सीने में दर्द के साथ अत्यधिक पसीना आए, तो इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज न करें। यह हृदय रोग का एक लक्षण हो सकता है।

6. थकान महसूस होना

अगर पूरी रात अच्छी नींद लेने के बाद भी आपको दिन में थकान, कमजोरी और आलस महसूस हो, तो यह दिल की समस्या के कारण हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये अच्छी आदतें, दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम

7. दिल की धड़कन बढ़ना

अगर सीने में दर्द के साथ, दिल की धड़कन भी बढ़ी हो, तो यह दिल की बीमारी की वजह से हो सकता है। दिल की धड़कन बढ़ना, हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।

इनके अलावा, अगर सीने में दर्द के साथ भोजन निगलने में दिक्कत हो या फिर मतली या उल्टी जैसा महसूस हो, तो यह भी दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए आपको इन सभी लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Disclaimer