Achanak Seene Me Dard Ka Karan: 45 वर्षीय रवि शंकर शर्मा एक सामान्य जीवनशैली वाले व्यक्ति हैं। एक दिन अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ, जो सांस लेने पर और ज्यादा तेज हो गया। तुरंत अस्पताल में उन्होंने ईसीजी और ब्लड टेस्ट करवाए। चेकअप में पता चला कि वायरल इंफेक्शन के कारण तेज धड़कन, बुखार और सांस लेने पर दर्द भी था। डॉक्टर ने दवाएं और आराम करने की सलाह दी और कुछ दिनों में रवि को राहत मिली। इस केस से पता चलता है कि कभी‑कभी हार्ट अटैक की तरह गंभीर लक्षण दिखाई देने पर भी कारण कुछ और हो सकते हैं, लेकिन समय पर जांच सबसे जरूरी है।
सीने में अचानक उठने वाला दर्द एक ऐसा पल है जो किसी को भी डरा सकता है, खासकर तब, जब इसे दिल के दौरे से जोड़ा जाए। लेकिन क्या हर बार यह हार्ट से जुड़ी समस्या होती है? लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि कई बार सीने का दर्द मामूली गैस, चिंता, मांसपेशियों के खिंचाव या तेज खांसी के कारण भी हो सकता है। हालांकि यह भी सच है कि इसी लक्षण की अनदेखी से हार्ट अटैक (Heart Attack) जैसी गंभीर स्थितियों में देरी हो जाती है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के एक मेडिकल सर्वे के अनुसार, इमरजेंसी रूम में आने वाले 20 % मरीजों को सीने में दर्द की शिकायत होती है, हालांकि उनमें से केवल 5-7 % मरीजों को ही दिल की गंभीर बीमारियां होती हैं। फिर भी, हर दर्द को हल्के में लेना सही नहीं। आज के समय में स्ट्रेस, खराब खानपान और थकान के कारण कम उम्र में भी हृदय रोगों (Heart Diseases) का खतरा बढ़ रहा है। इस लेख में हम डॉक्टर और मेडिकल रिसर्च के आधार पर समझेंगे कि सीने में अचानक दर्द क्यों होता है (seene me achanak dard kyu hota hai), इसके कारण क्या हैं और कब सतर्क हो जाना चाहिए।
1. हार्ट अटैक- Heart Attack
सीने में दर्द (chest pain hindi) उठने के पहले कारण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह है हार्ट अटैक की संभावना। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज के कारण, दिल को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे तेज या क्रशिंग जैसा दर्द, सीने में होता है। दर्द कभी‑कभी बाजू, गर्दन, जबड़ा या पीठ तक फैलता है। सांस लेने में दिक्कत, पसीना, चक्कर और उल्टी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं। मयो क्लिनिक के अनुसार, अगर दर्द 15 मिनट से ज्यादा समय तक चलता है या बार-बार होता है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- सीने में होने वाला हर दर्द नहीं होता है हार्ट अटैक का संकेत, जानें इसके 5 अन्य कारण
2. एसिड रिफ्लक्स के कारण भी होता है सीने में दर्द- Gastroesophageal Reflux Disease
पेट का एसिड जब वापस इसोफेगस में आकर जलन और सीने में अचानक दर्द (seene me achanak dard) जैसा महसूस कराता है। अक्सर यह हार्टबर्न जैसा लगता है लेकिन हार्ट से संबंध नहीं होता। PubMed की एक स्टडी में पाया गया है कि 37 से 69 % मरीजों को जीईआरडी के लक्षण (GERD Symptoms) होते हैं, जैसे कि हार्टबर्न या एसिड रिफ्लक्स। पेट में गैस के कारण भी सीने में दर्द महसूस हो सकता है लेकिन, गैस के कारण सीने में होने वाले दर्द में पसीना नहीं आता और न ही सांस फूलने जैसी तकलीफ होती है।
3. मानसिक कारण- Psychological Causes of Sudden Chest Pain
अनजान डर, घबराहट या पैनिक अटैक के दौरान अचानक सीने में दर्द (sudden chest pain), धड़कन तेज होना, सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। बीएमसी हेल्थ सर्विस रिसर्च में सामने आया है कि नॉन-कार्डिएक चेस्ट पेन के लगभग 58.7 % मामलों में चिंता, तनाव जैसे कारण पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Frequent Chest Pain: सीने में बार-बार दर्द क्यों होता है? जानें 5 कारण
4. फेफड़ों से संबंधी कारण में भी होता है चेस्ट पेन- Pulmonary Causes of Sudden Chest Pain
फेफड़ों की परत में सूजन या तरल जमा होने से सांस लेने पर तेज दर्द हो सकता है। यह निमोनिया या इंफेक्शन के कारण होता है। लखनऊ के पल्स हॉर्ट सेंटर के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि फेफड़ों से संबंधित समस्याओं के पीछे वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन शामिल होते हैं, जो चेस्ट पेन का कारण (sudden chest pain reason) बन सकते हैं।
5. मांसपेशियों की समस्या में भी होता है चेस्ट पेन- Musculoskeletal Issues Cause Chest Pain
पसलियों के कार्टिलेज में सूजन के कारण तेज दर्द, अक्सर छूने पर बढ़ता है या सांस लेने से बढ़ता है। लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल के ऑर्थो डिपार्टमेंट के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ इमरान अख्तर के अनुसार, इमरजेंसी में आए, नॉन-कार्डिएक चेस्ट पेन के करीब 20 से 50 प्रतिशत मामलों के पीछे का कारण मांसपेशियों की समस्या जैसे पसलियों में सूजन होती है जिसे ऑर्थो सर्जन दूर करते हैं।
सीने में दर्द होने पर सबसे पहले क्या करें?- Sudden Chest Pain Precautions
- शांत रहें, घबराएं नहीं। घबराने से सांस तेज होती है और तकलीफ बढ़ सकती है। शांत रहकर गहरी सांस लें।
- सीधा बैठ जाएं या लेट जाएं। इससे दिल पर दबाव कम होगा।
- दर्द तेज है, सांस फूल रही है, पसीना आ रहा है, तो तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल जाएं।
- कपड़े ढीले कर दें। टाई, बेल्ट, टॉप बटन खोलें ताकि सांस लेने में आसानी हो।
- परिवार को तुरंत बताएं। ऐसी स्थिति में अकेले न रहें। किसी नजदीकी को बुलाएं जो मदद कर सके।
- दर्द का ध्यान रखें। दर्द कहां हो रहा है, कितनी देर से हो रहा है, सांस में तकलीफ है या नहीं, ये जानकारी डॉक्टर को देना जरूरी होगा।
सीने में अचानक दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्ट अटैक, जीईआरडी, एंग्जाइटी, स्ट्रेस वगैरह। सही समय पर इलाज के लिए डॉक्टर की जांच करवाना जरूरी है। अगर दर्द गंभीर हो, बढ़ रहा हो, तो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
Study Link:
1 >
2 >
Study Source: PubMed, bmchealthservice
FAQ
हार्ट अटैक और गैस के दर्द में क्या अंतर है?
हार्ट अटैक में सीने में दबाव या जलन के साथ सांस फूलना, पसीना और बेचैनी महसूस होती है। गैस में छाती में चुभन या जलन होती है लेकिन सांस फूलना या पसीना नहीं आता।हार्ट अटैक से पहले शरीर क्या संकेत देता है?
शरीर थकान, सांस फूलना, सीने में भारीपन, गर्दन-जबड़े में दर्द और ठंडा पसीना जैसे संकेत दे सकता है। ये लक्षण धीरे-धीरे शुरू होकर गंभीर हो सकते हैं।हार्ट अटैक के समान लक्षण क्या हैं?
पैनिक अटैक, एसिडिटी, गैस, मांसपेशियों में खिंचाव जैसे लक्षण हार्ट अटैक जैसे लग सकते हैं, लेकिन इनमें ईसीजी और ब्लड टेस्ट से पुष्टि होती है।