Changing color of toenails can be a sign of heart disease: लगातार बदलती जीवनशैली और गलत खानपान के चलते कई लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हार्ट की समस्याएं भी लोगों को बड़ी तेजी से हो रही हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी को हार्ट की समस्याएं अपना शिकार बना रही हैं। लेकिन आपने सोचा है कि आपके नाखूनों का बदलता रंग भी आपके दिल के स्वास्थ्य की ओर संकेत करता है। अगर आप हार्ट की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो इन बदलावों को नजरअंदाज करना बिल्कुल ठीक नहीं होगा।
दरअसल, आपके शरीर को किसी भी तरह की कोई बीमारी होती है तो शरीर में कुछ बदलाव जरूर होते हैं। हालांकि, कई लोग इन बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। तो आइए डॉक्टर से जानते हैं कि क्या नाखूनों में बदलाव आपकी हार्ट की समस्या की ओर संकेत करता है। हमने इस विषय पर एशियन अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रतीक चौधरी (Dr. Prateek Chaudhary, Senior Consultant, Interventional Cardiology, Asian Hospital) से विस्तार में बात की।
इसे भी पढ़ें- हार्ट अटैक आने के मुख्य कारण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें
नाखूनों का बदलता रंग दिल की बीमारी का संकेत-Changing color of nails is a sign of heart disease
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रतीक चौधरी कहते हैं कि अगर आपके नाखून पीले, बैंगनी या पर्पल हो रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। डॉक्टर का कहना है कि ज्यादतर जब गंदा खून साफ खून वाले सर्कुलेशन में मिल जाता है तो हाथों, पैरों या नाखूनों का रंग बदल जाता है, यानी कि नाखूनों का रंग नीला पड़ जाता है। इसके साथ-साथ कभी-कभी हार्ट फेलियर में भी नाखूनों का रंग नीला पड़ सकता है।
नाखूनों का रंग सफेद दिखना-Nails appear White
डॉक्टर का कहना है कि अगर आपके नाखून पीले दिखते हैं तो आपको पीलिया या लिवर की कोई समस्या चल रही है। इसी के साथ-साथ, जो टेरी नेल्स जो बोला जाता है, यानी शुरुआत वाला नाखून का हिस्सा ज्यादा सफेद दिखता है और पीछे वाला नाखून का हिस्सा पिंक दिखता है, जिसे टेरी नेल्स बोलते हैं, तो भी हार्ट फेलियर का संकेत माना जाता है। अगर आपके नाखूनों में ब्लू लाइन सी दिखती हैं तो इसका दिल के इंफेक्शन से होता है।
इसे भी पढ़ें- क्या मोटापा मायोकार्डियल फाइब्रोसिस को बढ़ाता है? जानें डॉक्टर से
नाखून गोल और मोटे दिखना-Nails look round and thick
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रतीक चौधरी ने आगे कहा कि इस तरह से कई इशारे हमारा शरीर देता है, जो स्वास्थ्य से संबंधी परेशानियों की ओर संकेत करते हैं। इन्हें समय से पहचानना चाहिए ताकि आप किसी गंभीर बीमारी से बच सकें। इसी के साथ दिल के कई मरीजों में नाखून गोल और मोटे दिखाई देते हैं। यह सब भी पैदाइशी दिल की बीमारियों की ओर इशारा करते हैं। समय रहते इन संकेतों को पहचानकर दिल की कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
निष्कर्ष
नाखूनों का बदलता रंग आपके दिल के स्वास्थ्य की ओर इशारा कर सकता है। ऐसे में अगर आपके नाखूनों में बदलाव नजर आ रहे हैं तो इन्हें नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा। दरअसल, नाखूनों पर नीले और पीले दाग पड़ने का मतलब खतरनाक हो सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि यह हार्ट फेलियर की ओर इशारा कर सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि यह आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी का संकेत है। इसलिए जरूरी है कि अपने हार्ट के स्वास्थ्य के लिए इन लक्षणों को पहचानें और किसी कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें।
FAQ
क्या नाखून दिल की समस्याएं दिखा सकते हैं?
हां, कई बार होता है कि नाखूनों का बदलता रंग दिल की बीमारी की ओर संकेत करता है।हृदय रोग के नाखून के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
दिल की बीमारियों के लिए नाखून के शुरुआती लक्षण हैं कि नाखूनों का रंग पीला पड़ने लगता है, और आपके नाखून गोल या मोटे दिखाई पड़ते हैं।दिल की बीमारी होने पर आपके नाखून किस रंग के होते हैं?
दिल की बीमारी होने पर आपके नाखून नीले या बैंगनी दिखाई देते हैं।