
Causes of Yellow Nails: साफ नाखून और अच्छे नाखून तो सभी को पसंद भी आते हैं। लेकिन अगर किसी के नाखून पीले होते है तो वह लोगों के सामने तो खराब तो लगते ही हैं साथ ही वह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। ज्यादातर लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होगा की उनके नाखून पीले क्यों हो रहे हैं या अगर ये हो रहे है तो इससे क्या नुकसान हो सकता है। कई लोग यह भी मानते हैं की अगर आपके नाखून पीले होते जा रहे है तो इसका मतलब आपके शरीर में किसी तरह की परेशानी हो रही है। जिसका सीधा और पहला असर आपके नाखून पर दिखाई दे रहा है।
जानें नाखूनों के पीले होने के मुख्य कारण- Why Do Toenails Turn Yellow
फंगल इंफेक्शन- Fungal Infection
फंगल इंफेक्शन अक्सर गर्म और नम वातावरण में होता है। पीले नाखूनों का सबसे आम कारण फंगल संक्रमण है। नेल फंगस, जिसे ओनिकोमाइकोसिस के रूप में भी जाना जाता है। इसके कारण नाखून भद्दे और मोटे हो सकते हैं। इसकी रोकथाम के लिए अपने नाखूनों को साफ और सूखा रखना जरूरी है। एक अध्ययन के अनुसार लगभग 10 प्रतिशत वयस्यक नाखूनों के फंगल इंफेक्शन से पीड़ित होते हैं।
धूम्रपान- Smoking
धूम्रपान करने से आपके नाखूनों पर दाग बन सकते हैं। दरअसल, सिगरेट में मौजूद निकोटीन और टार कंपाउंड के कारण समय के साथ नाखून पीले हो जाते हैं। धूम्रपान छोड़ने से न केवल आपके नाखूनों को फायदा होता है बल्कि इससे कई अन्य स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं।
इसे भी पढ़ें- नाखूनों के रंग से पता चल सकता है सेहत का हाल, एक्सपर्ट से जानें इस बारे में
गहरे नेल पेंट्स- Dark Nail Paint
कई महिलाओं के गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाना बहुत पसंद होता है। लेकिन लगातार गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाने या नाखूनों की बेस कोट हटने लगती है। इसके कारण नाखूनों का रंग खराब होने लगता है और समय के साथ पीले होने लगते हैं। अगर इस आदत को बदला जाए, तो नाखूनों का प्राकृतिक रंग बचाया जा सकता है।
क्रोनिक ब्रोंकाइटिस
कुछ मामलों में, पीले नाखून क्रोनिक ब्रोंकाइटिस जैसी स्थितियों से जुड़े भी हो सकते हैं। दरअसल, ब्लड में ऑक्सीजन का खराब संचार होने से नाखून के आधार को नुकसान होता है। इसके कारण धीरे-धीरे खूनों का रंग खराब होने लगता है।
डायबिटीज- Diabetes
डायबिटीज शरीर में विभिन्न परिवर्तनों का कारण बन सकता है। इसमें नाखूनों का रंग प्रभावित करना भी शामिल है। नाखूनों का पीला होना मधुमेह से संबंधित समस्याओं का संकेत हो सकता है। इसलिए डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए अपने ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रखना और अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- आपको भी है लंबे नाखून रखने का शौक? जान लें इससे होने वाले 5 नुकसान
जेनेटिक कारण- Genetic Reasons
कुछ लोगों में जेनेटिक कारणों की वजह से स्वाभाविक रूप से नाखून थोड़े पीले होते हैं। हालांकि, नाखून के रंग में किसी भी तरह के अचानक आए बदलाव को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
नेल सिंड्रोम- Nail Syndrome
पीले नाखून अन्य समस्याओं के साथ येलो नेल सिंड्रोम का संकेत भी हो सकते हैं। यह एक दुर्लभ स्थिति है जो कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में पाई जाती है। अगर आपको लगता है कि आपको यह सिंड्रोम है तो तुरंस डॉक्टर से परामर्श करें।
Read Next
Global Handwashing Day 2024: गंदे हाथों से खाना खाने से होती हैं ये 5 बीमारियां, बरतें जरूरी सावधानी
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version