Types of Chest Pain: सीने में दर्द होने पर अक्सर लोग इसे हार्ट से जुड़ी समस्या या हार्ट अटैक का संकेत समझ लेते हैं। कई बार लोग इस डर की वजह से गंभीर रूप से परेशान हो जाते हैं और कुछ लोगों में यह स्थिति जानलेवा भी हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीन या छाती में दर्द की समस्या सिर्फ हार्ट से जुड़ी बीमारियों में ही नहीं होती है। सीने में दर्द शरीर में पनप रही कई गंभीर स्थितियों का संकेत हो सकता है। यह एक गंभीर समस्या है और इसे नजरअंदाज बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। लेकिन आपको यह जानना भी जरूरी है कि सीने में दर्द क्यों और कैसे होता है। आइये इस लेख में जानते हैं सीने में दर्द के प्रकार और इसके कारणों के बारे में।
सीने में दर्द के प्रकार- Types Of Chest Pain in Hindi
सीने में दर्द की समस्या कई कारणों से हो सकती है। पेट और पाचन से जुड़ी परेशानी, एसिड रिफ्लक्स, गैस समेत कई स्थितियों में आपके सीने में दर्द हो सकता है। हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से पहले भी आपको सीने में तेज दर्द और चुभन होती है। इन्ही वजहों से अक्सर लोग इसे पहचानने में गलती कर बैठते हैं। लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं कि, "सीने में दर्द की समस्या हर बार हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से जुड़ी हो, यह जरूरी नहीं है। पेट से जुड़ी परेशानियां, इंजरी और मांसपेशियों में दिक्कत आने पर भी आपको सीने में दर्द हो सकता है।"
इसे भी पढ़ें: छाती के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव
सीने में दर्द की समस्या लगभग 8 तरह की होती है-
1. पैनिक अटैक आने पर भी आपको सीने में दर्द का अहसास होता है। बहुत ज्यादा घबराहट या एंग्जायटी के कर्ण आपको पैनिक अटैक आता है और इस स्थिति में सांस फूलना और सीने में दर्द कॉमन है।
2. कोस्टोकॉन्ड्राइटिस भी सीने के दर्द की एक स्थिति है। इस समस्या में ब्रेस्ट बॉन से जोड़ने वाली हड्डी में सूजन आ जाती है और इस कारण से आपको सीने में दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
3. शिंगल्स एक गंभीर बीमारी है और इस बीमारी में मरीज को सीने में दर्द और गंभीर चुभन का अहसास होता है।
4. गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स या एसिड रिफ्लक्स की वजह से भी आपको पेट से लेकर सीने तक दर्द और जलन की समस्या होती है।
इसे भी पढ़ें: सीने में दर्द (चेस्ट पेन) को कभी न करें नजरअंदाज, हो सकता है दिल की बीमारी का संकेत
5. निमोनिया की समस्या में भी मरीज को सीने में दर्द और चुभन होती है। इस समस्या में फेफड़ों में इन्फेक्शन हो जाता है और इसकी वजह से सीने में दर्द का सामना करना पड़ता है।
6. स्पाम्स यानी फूड पाइप में सिकुड़न के कारण भी आपको सीने में दर्द का अहसास होता है।
7. एनजाइना के कारण भी आपको सीने में दर्द और चुभन हो सकती है। एनजाइना कोरोनरी आर्टरी डिजीज के कारण होने वाले दर्द को कहा जाता है।
8. प्लोराइटिस (Pleuritis) फेफड़ों की परतों में जलन की स्थिति है, इस समस्या में भी मरीज को सीने में दर्द का सामना करना पड़ता है।
सीने में दर्द से बचने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में सुधार बहुत जरूरी है। कुछ लोगों में खानपान में गड़बड़ी और लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों की वजह से सीने या छाती में तेज दर्द हो सकता है। खानपान और जीवनशैली में सुधार करने से दिल की बीमारियों का खतरा भी कम होता है। इस स्थिति से बचने के लिए डाइट में फाइबर की पर्याप्त मात्रा शामिल करें और धूम्रपान करने से बचें।
(Image Courtesy: Freepik.com)