Doctor Verified

क्या सीने के दाईं तरफ भी हो सकता है हार्ट अटैक का दर्द? जानें डॉक्टर से

Can Heart Attack Hurt on Right Side of Chest : क्या हार्ट अटैक का दर्द सीने में दाईं तरफ हो सकता है? आइए इस सवाल का जवाब डॉक्टर से जानते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सीने के दाईं तरफ भी हो सकता है हार्ट अटैक का दर्द? जानें डॉक्टर से


Can Heart Attack Hurt on Right Side of Chest : आजकल के समय में हार्ट अटैक की समस्या बहुत आम होती जा रही है। यह जानलेवा स्थिति हर उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। अगर आंकड़ों की बात करें, तो नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा साल 2022 में प्रकाशित रिपोर्ट में कैंसर से मरने वालों की संख्या 2021 से 12.5% ज्यादा थी। बता दें कि भारत में हार्ट अटैक के मामले युवाओं में ज्यादा पाए जाते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या हार्ट अटैक का पहले ही पता लगाया जा सकता है? तो इसका जवाब हां है। दरअसल, हार्ट अटैक आने से पहले ही व्यक्ति के शरीर में कई लक्षण नजर आने लगते हैं। इनमें सबसे आम लक्षण सीने में दर्द की समस्या है। कई लोगों को सीने में बाईं की जगह दाईं तरफ दर्द महसूस होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि हार्ट अटैक का दर्द सीने के दाईं तरफ भी हो सकता है? आइए इस सवाल का जवाब हम डॉ. हिमांशु लोधी, एसोसिएट कंसलटेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली (Dr Himanshu Lodhi, Associate Consultant, Interventional Cardiology, Max Super Speciality Hospital, Vaishali) से जानते हैं।  

सीने के दाईं तरफ हो सकता है हार्ट अटैक का दर्द?- Can Heart Attack Pain Occur on the Right Side of Chest

right side chest pain

डॉ. हिमांशु लोधी के मुताबिक, हार्ट अटैक का दर्द सीने के दाईं तरफ भी हो सकता है। इस दर्द को रेस्ट्रोस्टेरनल चेस्ट पेन (Retrosternal Chest Pain) भी कहा जाता है। बता दें कि सीने के दाईं तरफ दर्द होने की समस्या हार्ट अटैक के अलावा, कई अन्य कारणों से भी हो सकती है। यही वजह है कि अगर व्यक्ति को सीने में दाईं तरफ दर्द हो रहा है, तो इसे भूल कर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

रेस्ट्रोस्टेरनल चेस्ट पेन के लक्षण- Symptoms of Retrosternal Chest Pain

- सीने में दबाव या भारीपन महसूस होना
- बाहों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द की समस्या
- ठंडा पसीना आना
- कमजोरी की समस्या
- चक्कर आना
- सांस लेने में कठिनाई

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में हार्ट के मरीजों को नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, सेहत को होता है नुकसान

सीने में दाईं तरफ दर्द होने के कारण-  Causes of Pain in Right Side of Chest

बता दें कि सीने में दाईं तरफ दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें मांसपेशियों, हृदय या फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। यहां देखें सीने में दाईं तरफ दर्द होने के कारण:
- मसल्स में खिंचाव
- पित्ताशय (Gallbladder) की समस्या
- एसिड रिफ्लक्स  
- डिप्रेशन
- अपच की समस्या
- हृदय रोग
बता दें कि इन सभी कारणों की वजह से व्यक्ति को सीने में दाईं तरफ दर्द हो सकता हैं। अगर यह दर्द बार-बार उठ रहा है या बहुत तेज हो रहा है, तो डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- क्या वाकई नॉन वेज खाने वालों में ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें डाइटीशियन से

सीने में दाईं तरफ हो रहे दर्द की समस्या से बचाव के लिए आप अपने लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। आप कुछ हेल्दी आदतों को फॉलो कर सकते हैं। जैसे कि अल्कोहल का सेवन बंद करना, हेल्दी डाइट लेना और डेली फिजिकल मूवमेंट करना। इन सभी हेल्दी आदतों से आपके हार्ट हो नहीं, बल्कि ओवरऑल हेल्थ को भी फायदा हो सकता है।  

Read Next

हार्ट के लिए बहुत खतरनाक है मेयोनीज, डॉक्टर ने कहा- बिल्कुल भी न खाएं

Disclaimer