'अनुपमा' फेम एक्टर नीतीश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से 51 की उम्र में निधन, जानें क्यों होता है कार्डियक अरेस्ट

Nitesh Pandey Death: अनुपमा सीरियल के टीवी कलाकार अभिनेता नीतीश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 24, 2023 14:02 IST
'अनुपमा' फेम एक्टर नीतीश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से 51 की उम्र में निधन, जानें क्यों होता है कार्डियक अरेस्ट

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Nitesh Pandey Death: टीवी कलाकार और सीरीयल अनुपमा में किरदार निभाने वाले अभिनेता नीतीश पांडे का मंगलवार कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। जानकारी के अनुसार नीतीश पांडे को रात में दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, परंतु उनका निधन हो गया। अनुपमा सीरियल के अलावा नीतीश पांडे ने शाहरूख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ में भी काम किया था। अचानक नीतीश के निधन से उनके सहयोगी कालाकारों और प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश पांडे (51 वर्ष) शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। मंगलवार रात करीब 1 से 1ः30 बजे के बीच उनको कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उनके करीबी शोक में डूब गए। उनके निधन की पुष्टि नीतीश पांडे के करीबी सिद्धार्थ नागर ने की। फिलहाल उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

नीतीश पांडे के बारे में

नीतीश पांडे ने साल 1990 में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनको पहला ब्रेक वर्ष 1995 में तेजस नामक शो से मिला था। इसके बाद उन्होंने एक जासूस, मंजिले अपनी अपनी, अस्तित्व...एक प्रेम कहानी, साया, जस्टजू, दुर्गेश नंदिनी और अनुपमा जैसे कुछ चर्चित सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा, नीतीश फिल्म ओम शांति ओम और खोसला का घोसला में भी दिखे थें। उन्होंने अनुपमा में धीरज के रूप में अनुज के दोस्त की भूमिका अदा की थी। इस भूमिका को लोगों ने खूब सराहा था।

इसे भी पढ़ें : Sudden Cardiac Arrest: अचानक भी हो सकता है कार्डियक अरेस्ट, जानें इसके 5 लक्षण

जानें क्या होता है कार्डियक अरेस्ट

कार्डियक अरेस्ट में हृदय की फंक्शनिंग बंद हो जाती है। इस दौरान मरीज को तुरंत ही इलाज की जरूरत पड़ती है। यदि सही समय पर अस्पताल न ले जाया गया, तो व्यक्ति की मौत होने की संभावना अधिक होती है। कार्डियक अरेस्ट की समस्या में व्यक्ति के दिल की धड़कनें बढ़कर 300-400 तक पहुंच जाती हैं। कार्डियक अरेस्ट में व्यक्ति के दिमाग में खून पहुंचना बंद हो जाता है। जिसकी वजह से व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो जाती है। कार्डियक अरेस्ट से पहले व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी. बैचेनी होना, जी घबराना, आंख के सामने अंधेरा होना, उल्टी, सिर घूमना, सीने में दर्द और उलझन आदि कुछ लक्षण महसूस हो सकते हैं।

Disclaimer