क्या सांस लेते समय बच्चे के गले और सीने से घरघराहट की आवाज आना चिंता की बात है? जानें डॉक्टर से

Wheezing Sound in Children: बच्चों के सीने से घरघराहट आने की आवाज कितनी सामान्य होता है? डॉक्टर से जानते हैं क्या यह चिंता की बात होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सांस लेते समय बच्चे के गले और सीने से घरघराहट की आवाज आना चिंता की बात है? जानें डॉक्टर से


Wheezing Sound in Children: बच्चों काफी नाजुक होते हैं, जिससे उनमें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जोखिम ज्यादा रहता है। कई बार सांस लेने के दौरान बच्चे के गले और सीने से घरघराहट की आवाज आती है। आमतौर पर यह समस्या रात के समय में ज्यादा देखी जाती है। इस दौरान कई बार बच्चे की सांस अनियमित भी हो सकती है। कुछ बच्चों की सांस की गति तेज तो कई बार सांस रुक भी जाती है। क्या आपके बच्चे के साथ भी ऐसा होता है? अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। अक्सर लोग इसे चिंता का विषय मानते हैं। आइये बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सईद मुजाहिद अंसारी से जानते हैं इसके बारे में। 

बच्चे के सीने से घरघराहट की आवाज क्यों आती है? 

डॉक्टर के मुताबिक माता-पिता को ऐसा लगता है कि सांस लेते समय बच्चे के सीने से आवाज आती है। लेकिन 90 फीसदी मामलों में यह आवाज सीने से नहीं, बल्कि नाक या गले से आ रही होती है। दरअसल, जब बच्चा सांस लेता है तो कई बार उसके वायुमार्ग से घरघराहट की आवाज आने लगती है। वहीं, कई बार यह समस्या म्यूकस के जमाव के चलते भी आती है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by DrSayed Mujahid Husain (@dr_hifive)

क्या बच्चे के सीने से घरघराहट की आवाज आना चिंता की बात है? 

बच्चे के सीने से घरघराहट की आवाज ज्यादातर मामलों में नेसल पैसेज या एयरवे के कारण आती है। अगर बच्चे में यह घरघराहट तेजी से होती है तो एक बार चिकित्सक की राय लें। 80 से 90 फीसदी मामलों में ये आवाज सीधा सीने से नहीं आती है। इसलिए इसके बारे में चिंता करने की बात नहीं है। आल्हा लगाकर डॉक्टर आसानी से यह बता सकते हैं कि यह आवाज गले से आ रही है या सीने से। 

इसे भी पढ़ें - बढ़ते प्रदूषण और सर्दी के कारण बच्चे को हो गई है चेस्ट कंजेशन की समस्या? दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बच्चों में घरघराहट की आवाज आने के कारण 

  • बच्चों में घरघराहट की आवाज आने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। 
  • कई बार बच्चों के सीने से घरघराहट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन या ब्रोंकाइटिस के कारण आती है। 
  • कुछ मामलों में ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया होने पर भी यह समस्या हो सकती है। 
  • कई बार बच्चों में अस्थमा अटैक आना भी इसकी वजह मानी जाती है। 

Read Next

स‍िर्फ भूलने की बीमारी नहीं है अल्‍जाइमर, रोगी को झेलनी पड़ती हैं ईट‍िंग डिसऑर्डर जैसी ये 5 चुनौ‍त‍ियां

Disclaimer