Link Between Diabetes and Uterine Cancer : डायबिटीज आज दुनियाभर में करोड़ों लोगों को परेशान कर रहा है। भारत, चीन, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों में डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जाएगी। इसकी मुख्य वजह है अनियमित जीवनशैली, खानपान और प्रोसेस्ड फूड का ज्यादा सेवन करना। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए तो इसे सिर्फ दवाओं और जीवनशैली में बदलाव करके ही ठीक किया जा सकता है। डायबिटीज के कारण हार्ट और किडनी से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी रहता है। वहीं, अब इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने डायबिटीज का कनेक्शन यूटरिन यानी की गर्भाशय के कैंसर से भी बताया है। आईसीएमआर की ओर से एक स्टडी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि डायबिटीज के कारण गर्भाशय का कैंसर हो सकता है। आइए जानते हैं डायबिटीज और यूटरिन कैंसर के बीच कनेक्शन के बारे में।
डायबिटीज और यूटरिन कैंसर के बीच क्या है कनेक्शन - Link Between Diabetes and Uterine Cancer in Hindi
आईसीएमआर द्वारा की गई स्टडी में यह बात सामने आई है कि डायबिटीज के कारण महिलाओं के शरीर में कई सारे हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं। हार्मोन के असंतुलन के कारण शरीर में इंसुलिन का निर्माण ज्यादा होता है। इंसुलिन ज्यादा होने की वजह से महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन का निर्माण भी तेजी से होता है। इस स्थिति में गर्भाशय के सेल्स तेजी से बढ़ने लगते हैं और यूटरिन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) वाले व्यक्तियों में इंसुलिन रेजिस्टेंस के कारण मोटापा तेजी से बढ़ता है। स्टडी के अनुसार, डायबिटीज के कारण शरीर में जमा होने वाली अतिरिक्त चर्बी एस्ट्रोजन हार्मोन (Estrogen Hormone) का निर्माण ज्यादा करती है और यूटरिन कैंसर के खतरे को बढ़ती है।
इसे भी पढ़ेंः प्रोटीन की कमी की वजह से हो सकती हैं ये 5 दुर्लभ बीमारियां, डॉक्टर से जानें इनके बारे में
इसे भी पढ़ेंः कैंसर से जुड़ी इन 4 बातों को नहीं बताते हैं डॉक्टर, जानें इनके बारे में
सूजन के कारण भी हो सकता है कैंसर - Inflammation can also Cause Cancer in Hindi
आईसीएमआर द्वारा की गई स्टडी में यह बात भी सामने आई है कि डायबिटीज की वजह से शरीर में सूजन आ जाती है। इतना ही नहीं डायबिटीज में बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल पुरानी सूजन को बढ़ाता है और कैंसर सेल्स के विकास में योगदान देता है। जिसकी वजह से यूटरिन के साथ-साथ कई प्रकार के कैंसर का खतरा भी बढ़ता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस रिसर्च में एक हजार महिलाओं को शामिल किया गया था। उनकी औसत आयु 66 थी और वह टाइप-2 डायबिटीज का शिकार थीं। रिसर्च में पता चला है कि टाइप 2 डायबिटीज वाली महिलाओं में एंडोमेट्रियल कैंसर के लक्षण पाए गए थे, जबकि सामान्य महिलाओं में ऐसा नहीं था। ऐसे में डायबिटीज का शिकार महिलाओं को अलर्ट रहने की जरूरत है।
यूटरिन कैंसर के लक्षण क्या हैं?- What are the Symptoms of Uterine Cancer?
यूटरिन कैंसर के लक्षण कई स्थितियों से मिलते-जुलते हो सकते हैं। यह प्रजनन अंगों को प्रभावित करने वाली अन्य स्थितियों को प्रभावित करती है। यदि आपको असामान्य दर्द या अनियमित ब्लीडिंग दिखाई देती है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें।
इसे भी पढ़ेंः Blood Cancer In Kids: बच्चों में ब्लड कैंसर कैसे होता है? जानें चाइल्डहुड ल्यूकेमिया के कारण
- पीरियड्स से पहले मासिक धर्म के बीच योनि से ब्लीडिंग होना ।
- पीरियड्स के बाद योनि से रक्तस्राव या धब्बे आना, चाहे वह थोड़ी मात्रा में ही क्यों न हो।
- पेट के ठीक नीचे वाले हिस्से में दर्द या ऐंठन होना।
- पीरियड्स के बाद भी योनि से सफेद और पतला पानी आना
- यदि आपकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है तो योनि से अत्यधिक लम्बे समय तक, भारी या बार-बार रक्तस्राव होना।
All Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version