जुलाई 2025 में मनाए जाएंगे ये सभी स्वास्थ्य जागरूकता दिवस, जानें इनके बारे में

जुलाई 2025 में नेश्नल डॉक्टर्स डे, विश्व जागरूकता दिवस, इंटरनेशनल ब्रेन डे और विश्व हेपेटाइटिस डे आदि जैसे स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाए जाते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से हेल्थ अवेयरनेस डे मनाए जाएंगे? 
  • SHARE
  • FOLLOW
जुलाई 2025 में मनाए जाएंगे ये सभी स्वास्थ्य जागरूकता दिवस, जानें इनके बारे में


Important health awareness days in july in hindi: आजकल खराब और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते देश-दुनिया में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। बढ़ती बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं के बीच खुद को जागरूक रखना बेहद जरूरी है। इसलिए हर साल जुलाई में स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक और सतर्क किया जाता है ताकि कम से कम लोग किसी भी बीमारी का शिकार हो सकें। इस बार भी साल 2025 में जुलाई स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है।

दुनियाभर में तरह-तरह की बीमारियां हैं, जिनके बारे में हमे कई बार पता तक नहीं होता है। ज्यादातर बीमारियों का इलाज है, लेकिन कुछ ऐसी रेयर डिजीज भी हैं, जो पूरी तरह से ला इलाज हैं। कैंसर और एचआईवी जैसी ऐसी कई बीमारियां हैं, जिनके चलते हर साल सैकड़ों लोगों की मौत तक हो जाती है। इस लेख में आज हम उन सभी स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के बारे में जानेंगे, जिन्हें जुलाई महीने में मनाया जाता है। आइए जानते हैं जुलाई 2025 में कौन-कौन से हेल्थ अवेयरनेस डे मनाए जाएंगे?

जुलाई 2025 में मनाए जाएंगे ये अवेयरनेस मंथ

1. सरकोमा और बोन कैंसर अवेयरनेस मंथ

जुलाई 2025 में सरकोमा और बोन कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाकर लोगों को बोन यानि हड्डियों के कैंसर से बचने के लिए जागरूक किया जाता है। दरअसल, सरकोमा कैंसर का एक समूह है, जो आमतौर पर हड्डियों और सॉफ्ट टिशु में होता है।

2. फाइब्रॉइड्स अवेयरनेस मंथ 

इसके अलावा जुलाई 2025 में फाइब्रॉइड्स अवेयरनेस मंथ भी मनाया जाता है। इसे मनाकर लोगों को फाइब्रॉइड यानि गांठ के प्रति जागरूक किया जाता है। दरअसल, यूट्रस फाइब्रॉइड्स से दुनियाभर में लाखों महिलाएं जूझ रही हैं।

 

जुलाई 2025 में मनाए जाएंगे ये जागरूकता दिवस 

जुलाई 2025 में ऐसे कई विश्व स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाए जा रहे हैं, जिनके बारे में वाकई जानना बेहद जरूरी है। इस महीने विश्व जागरूकता दिवस, इंटरनेशनल ब्रेन डे आदि जैसे स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाए जाते हैं।

1. नेश्नल डॉक्टर्स डे: एक जुलाई 

नेश्नल डॉक्टर्स डे एक जुलाई को मनाया जाता है। यह जुलाई में मनाए जाने वाला सबसे पहला स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है। दरअसल, National Doctors Day यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को एक महान डॉक्टर बिधान चंद्र राॅय को याद करके मनाया जाता है। इस दिन को मनाकर लोगों को डॉक्टरों के समर्पण और उनके द्वारा की जाने वाली निस्वार्थ सेवा के प्रति जागरूक किया जाता है।

2. World Zoonoses Day: 6 जुलाई

World Zoonoses Day यानि विश्व ज़ूनोसिस दिवस को हर साल 6 जुलाई को मनाया जाता है। दरअसल, ज़ूनोसिस एक गंभीर बीमारी है, जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस गंभीर और रेयर डिजीज के बारे में जान सकें। 

इसे भी पढ़ें - क्या थैलेसीमिया के साथ सामान्य जीवन जी सकते हैं? आइए डॉक्टर से जानें 

3. विश्व जनसंख्या दिवस: 11 जुलाई

विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है। दरअसल, इस दिवस को मनाए जाने का कारण और उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या है। इस दिवस को मनाकर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के केरण देश-दुनिया में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाता है ताकि जनसंख्या को कंट्रोल किया जा सके।

4. इंटरनेश्नल ब्रेन डे: 22 जुलाई 

इंटरनेशनल ब्रेन डे हर साल 22 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिवस पूरी तरह से ब्रेन यानि दिमाग से जुड़ा है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य ब्रेन को अच्छा और एक्टिव रखने के लिए लोगों को जागरूक करना है।

5. विश्व स्जोग्रेन दिवस: 23 जुलाई

विश्व स्जोग्रेन दिवस को हर साल 23 जुलाई को मनाया जाता है। दरअसल, यह एक प्रकार की बीमारी है, जिसे आमतौर पर स्जोग्रेन सिंड्रोम कहा जाता है। विश्व स्जोग्रेन दिवस को मनाकर हर साल इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए एक समर्थन दिया जाता है।

6. अंतर्राष्ट्रीय स्व-देखभाल दिवस: 24 जुलाई 

अंतर्राष्ट्रीय स्व-देखभाल दिवस यानि इंटरनेश्नल सेल्फ केयर डे को हर साल 24 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के महत्व के बारे में समझाना है ताकि लोग अपनी देखभाल करके स्वस्थ रह सकें।

7. विश्व आईवीएफ दिवस: 25 जुलाई

विश्व आईवीएफ दिवस को हर साल 25 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन को मनाकर आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) कराने वाले लोगों का हौंसला बढ़ाया जाता है। साथ ही आईवीएफ के महत्व को समझाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें - क्या आप भी मच्छरों से जुड़े इन मिथकों पर करते हैं भरोसा, जानें डॉक्टर से सच्चाई 

8. विश्व हेपेटाइटिस डे: 28 जुलाई

विश्व हेपेटाइटिस डे को हर साल 28 जुलाई के दिन मनाया जाता है। हेपेटाइटिस एक प्रकार की बीमारी है। इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में हो रहे हेपेटाइटिस के खतरे को कम करना है।

9. विश्व ओआरएस दिवस: 29 जुलाई

विश्व ओआरएस दिवस पूरी तरह से निर्जलीकरण के बारे में है। यह दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाकर लोगों को ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) के महत्व के बारे में बताया जाता है। ताकि लोग खुद को हाइड्रेट रख सकें। 

 

तारीख स्वास्थ्य दिवस
1 जुलाई राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस (India)
6 जुलाई वर्ल्ड जूनोसिस डे
11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस
22 जुलाई वर्ल्ड ब्रेन डे / इंटरनेशनल ब्रेन डे
23 जुलाई वर्ल्ड स्जोग्रेन डे
24 जुलाई इंटरनेशनल सेल्फ-केयर डे
25 जुलाई वर्ल्ड आईवीएफ डे / एम्ब्रियोलॉजिस्ट डे
28 जुलाई वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे / वर्ल्ड लिवर डे
29 जुलाई वर्ल्ड ओआरएस डे

Read Next

गले में तेज खराश के साथ नजर आता है कोविड का नया वेरिएंट Nimbus Razor blade throat, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer

TAGS