Doctor Verified

टीनएज लड़कों में क्यों आम है मेल बूब्स की समस्या? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और इलाज

मेल बूब्स की समस्या से टीनएज लड़कों में आत्मविश्वास कम हो सकता है। सही डाइट, एक्सरसाइज और जरूरत पड़ने पर मेडिकल ट्रीटमेंट से इसे ठीक किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
टीनएज लड़कों में क्यों आम है मेल बूब्स की समस्या? डॉक्‍टर से जानें इसका कारण और इलाज


14 साल का अंशुल जब सातवीं कक्षा में था, तब तक सबकुछ सामान्य था। लेकिन धीरे-धीरे उसने महसूस किया कि उसकी छाती उभरने लगी है, जो अन्य लड़कों से अलग दिख रही थी। शुरुआत में उसे लगा कि यह कोई अस्थायी बदलाव है, लेकिन जब दोस्तों ने इस पर मजाक उड़ाना शुरू किया, तो उसका आत्मविश्वास गिरने लगा। वह ढीले कपड़े पहनने लगा और पी.टी. क्लास में जाने से कतराने लगा। अंशुल का मामला अनोखा नहीं है। कई टीनएज लड़के इस समस्या से जूझते हैं, जिसे मेडिकल भाषा में गाइनेकोमास्टिया (Gynecomastia) कहते हैं। यह एक आम स्थिति है, जिसमें हार्मोनल असंतुलन के कारण पुरुषों या लड़कों के ब्रेस्ट टिशू बढ़ने लगते हैं। समाज में इस पर खुलकर बात नहीं की जाती, जिससे लड़कों में आत्म-संकोच और मानसिक तनाव बढ़ जाता है। इस लेख में हम टीनएज लड़कों में मेल बूब्स की समस्या के मुख्य कारणों और इसके प्रभावी इलाज पर बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की।

टीनएज लड़कों में मेल बूब्स की समस्या क्यों होती है?- Causes of Male Boobs in Teenage Boys

टीनएज लड़कों में गाइनेकोमास्टिया का मुख्य कारण एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का असंतुलन होता है। टीनएज में शरीर में तेजी से हार्मोनल बदलाव होते हैं, और अगर एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ जाता है या टेस्टोस्टेरोन का लेवल कम हो जाता है, तो यह समस्या हो सकती है। इसके अलावा, कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं-

  • मोटापा (Obesity) के कारण शरीर में फैट ज्यादा जमा होता है, जिससे एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ सकता है और मेल बूब्स की समस्या हो सकती है।
  • लिवर या किडनी से जुड़ी समस्याएं, थायरॉयड असंतुलन या टेस्टिकुलर डिसऑर्डर भी इस समस्या को जन्म दे सकते हैं।
  • कुछ एंटीबायोटिक्स, एंटी-डिप्रेसेंट्स, स्टेरॉयड या हार्मोनल दवाएं भी मेल बूब्स का कारण बन सकती हैं।
  • अगर परिवार में किसी को यह समस्या हो रही है, तो अगली पीढ़ी में भी इसका खतरा ज्‍यादा होता है।

इसे भी पढ़ें- गाइनेकोमैस्टिया: बढ़े हुए चेस्ट साइज से हैं परेशान? डॉक्टर से जानें यह मेल ब्रेस्ट है या फैट

मेल बूब्स के लक्षण कैसे पहचानें?- Male Boobs Symptoms

  • छाती के ऊपरी हिस्से में गोलाई और सूजन आना।
  • दोनों या एक तरफ के ब्रेस्ट टिशू में असामान्य ग्रोथ होना।
  • शरीर में अतिरिक्त फैट जमा होना।

टीनएज लड़कों में मेल बूब्स का इलाज- Male Boobs Treatment in Teenage Boys

male-boobs

  • समस्या की गंभीरता के आधार पर इस समस्‍या का इलाज किया जाता है।
  • अगर मेल बूब्स की समस्या 6 महीने से ज्यादा बनी हुई है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • डॉक्‍टर, ब्लड टेस्ट या अल्ट्रासाउंड करके सही कारण का पता लगा सकते हैं।
  • प्रोटीन युक्त और लो-फैट डाइट लें।
  • वजन कम करने के लिए कार्डियो और वेट ट्रेनिंग करें।
  • पुश-अप्स और बेंच प्रेस जैसे एक्सरसाइज से छाती की चर्बी कम की जा सकती है।
  • अगर मेल बूब्‍स की समस्या हार्मोनल असंतुलन से जुड़ी है, तो डॉक्टर कुछ दवाएं दे सकते हैं, जो एस्ट्रोजन को कम करने में मदद करती हैं।
  • अगर अन्य उपाय असरदार नहीं होते, तो डॉक्टर लिपोसक्शन या मेस्टेक्टोमी सर्जरी की सलाह दे सकते हैं, जिससे अतिरिक्त ब्रेस्ट टिशू हटाया जा सकता है।

टीनएज लड़कों में मेल बूब्स की समस्या आम है और यह शर्मिंदा होने की बात नहीं है। सही जानकारी और उचित इलाज से इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। माता-पिता और शिक्षकों को चाहिए कि वे इस विषय पर खुलकर बात करें, ताकि बच्चे आत्म-संकोच से बाहर आ सकें और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: momjunction.com, drrajatgupta.com

Read Next

नवजात शिशुओं में आम होती हैं ये 6 स्किन केयर समस्याएं, जानें कैसे करें केयर

Disclaimer