Symptoms OF Hand, Foot And Mouth Disease: हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (Hand, Foot, and Mouth Disease) छोटे बच्चों में बहुत देखी जाती है। यह प्रकार का संक्रमण है, जो एंटरोवायरस के जरिए फैलता है। यह आम वायरल संक्रमण मुख्य रूप से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। छोटे बच्चों को मुख्य रूप से हाथ, पैर और मुंह की बीमारी दूषित पानी के संपर्क में आने और गंदगी छूने पर होती है। हाथ, पैर और मुंह की बीमारी में शरीर में कई ऐसे लक्षण हैं, जो आंखों से देखने में किसी बड़ी बीमारी से लग सकते हैं।
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि बदलते मौसम में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी ज्यादा होती है। इस विषय पर डॉ. तरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है और बताया है कि छोटे बच्चों में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी होने पर कौन से लक्षण (Symptoms OF Hand Foot And Mouth Disease in children) नजर आते हैं और इसका इलाज क्या है?
इसे भी पढ़ेंः बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 3 तरीके, कम समय में तेजी से होगी ग्रोथ
हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (HFMD) क्या है?- What is Hand, Foot And Mouth Disease
डॉ. तरुण के अनुसार, HFMD एंटरोवायरस परिवार के वायरस के कारण होता है। यह वायरस बहुत ही आसानी से बच्चों में फैलता है। विशेषकर डे-केयर और स्कूल के बच्चों में यह बीमारी ज्यादा देखी जाती है। हाथ, पैर और मुंह की बीमारी का नाम इसके कारण होने वाले दानों की वजह से रखा गया है। यह दाने छोटे घाव की तरह होते हैं, जो हाथ, पैर और मुंह के अंदर दिखाई दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे के गले में कुछ अटक गया है तो अपनाएं ये 3 उपाय, मिलेगी राहत
View this post on Instagram
छोटे बच्चों में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी के लक्षण- Symptoms OF Hand, Foot And Mouth Disease
डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, छोटे बच्चों में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। इन लक्षणों को शुरुआती स्टेज पर ही ध्यान में रखा जाए तो बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है।
- गले में खराश
- बीमार महसूस करना
- जीभ, मसूड़ों और गालों के अंदर दर्दनाक, छाले जैसे घाव
- हथेलियों, तलवों और कभी-कभी नितंबों पर दाने।
- त्वचा के रंग के आधार पर, दाने लाल, सफेद, भूरे या केवल छोटे धक्के
- शिशुओं और बच्चों में चिड़चिड़ापन
- भूख न लगना
- बुखार आना
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
हाथ-पैर-मुंह रोग के कारण अक्सर पैरों के तलवों पर दर्दनाक, छाले जैसे घाव हो जाते हैं। त्वचा के रंग के आधार पर चकत्ते अलग-अलग नजर आ सकते हैं।
हाथ, पैर और मुंह की बीमारी होने पर क्या करें?
डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, बच्चों को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी होने पर किसी विशेष प्रकार के इलाज या दवाओं की जरूरत नहीं होती है। पेरेंट्स घर पर ही कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके इससे राहत पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः नहीं बढ़ रहा बच्चों का वजन तो उन्हें पिलाएं ये 3 जूस, तेजी से होगा वेट गेन
1. अपने बच्चे को हाइड्रेटेड रखें: बच्चों को भरपूर पानी और ठंडे तरल पदार्थ दें। मसालेदार या अम्लीय खाद्य पदार्थों से बचें। इस बीमारी में अगर बच्चा ज्यादा मसाले वाला खाना खाता है, तो इसकी वजह से उसे मुंह के छाले परेशान कर सकते हैं।
2. असुविधा से राहत: हाथ, पैर और मुंह की बीमारी होने पर अगर बच्चों को ज्यादा खुजली होती है, तो बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह पर इबुप्रोफेन या एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से
इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
3. आराम और अलगाव: वायरस को दूसरों तक फैलने से रोकने के लिए अपने बच्चे को स्कूल या डे-केयर में न भेजें।
4. सफाई का ध्यान रखें: वायरस के संपर्क में आने से बचाव करने के लिए अक्सर हाथ धोएं, सतहों को कीटाणुरहित करें। बच्चों को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी होने पर उसके साथ एक बर्तन में खाना खाने और तौलिया शेयर करने से बचें।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे को ज्यादा कपड़े पहनाने से आ सकता है बार-बार बुखार, पेरेंट्स बिलकुल न करें ये गलती
डॉ. तरुण आनंद की मानें तो बच्चों को होने वाली हाथ, पैर और मुंह की बीमारी एक सप्ताह से 10 के बीच खुद से ही ठीक हो जाती है। लेकिन 10 दिन के बाद भी हाथ, पैर और मुंह की बीमारी के लक्षण बनें रहते हैं, तो बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ से सलाह लें।
Image Credit: Freepik.com