
Hand foot Mouth Disease: अमेरिका में हैंड फुट माउथ डिजीज के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसमी बदलाव के साथ जहां लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो गई है और वायरल इंफेक्शन तेजी से फैल रहे हैं, ऐसे में ये बीमारी लोगों को अपना शिकार बना रही है। अमेरिका के खई राज्यों में इस बीमारी ने बच्चों और बड़ों को अपना शिकार बना लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना ये बीमारी लोगों में 4 से 5 प्रतिशत तेजी से फैल रही है। ऐसे में जानते हैं हैंड फुट माउथ डिजीज क्या है? इसके शुरुआती लक्षणों की पहचान कैसे करें और किन बातों का रखें ध्यान जानते हैं Dr. Brunda M S, Sr. Consultant - Internal Medicine, Aster CMI Hospital, Bangalore
इस पेज पर:-
हैंड फुट माउथ डिजीज क्या है-What is Hand foot Mouth Disease?
Dr. Brunda M S बताती हैं कि हाथ, पैर और मुंह का रोग (HFMD) एक सामान्य वायरल संक्रमण है जो ज्यादातर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है और यह अमेरिका में बढ़ रहा है क्योंकि यह उन जगहों पर आसानी से फैलता है जहां बच्चे एक साथ रहते हैं जैसे स्कूल, खेल के मैदान और डेकेयर। यह बीमारी एंटरोवायरस के कारण होती है जो मुंह में छोटे दर्दनाक घावों और हाथों और पैरों पर चकत्ते का कारण बनती है, जो इसे असुविधाजनक बनाती है लेकिन आमतौर पर गंभीर नहीं होती है।
ये वायरस आमतौर पर हवा की बूंदों, दूषित वस्तुओं या लार के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए ये ज्यादा संक्रामक है और बच्चों व बड़ों को तेजी से अपना शिकार बना सकती है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में होने वाले जुकाम, खांसी और गले में खराश के लिए 9 आयुर्वेदिक उपाय
हैंड फुट माउथ डिजीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं-Hand foot mouth disease early signs
CDC की मानें तो हैंड फुट माउथ डिजीज के शुरुआती लक्षण भले ही आपको सर्दी-जुकाम जैसे महसूस हों लेकिन समय के साथ ये बदलते हैं और आप इन लक्षणों को भी महसूस कर सकते हैं। जैसे कि शुरुआती 7 से 10 दिनों में आपको बुखार, हाथ-पैर में दाने, मुंह में छाले, गले में खराश और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में रैशेज महसूस हो सकते हैं।

किन लोगों को ज्यादा है इस बीमारी का खतरा-Who is at Risk
जैसा कि अमेरिका में हो रहा है हैंड फुट माउथ डिजीज के शिकार सबसे ज्यादा 5 साल से छोटे बच्चे हो रहे हैं। इसके अलावा व्यस्क भी इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा लो इम्यूनिटी वाले लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं।
हैंड फुट माउथ डिजीज कैसे तेजी से फैलती है-How it spreads
हैंड फुट माउथ डिजीज तेजी से फैलने के पीछे सबसे बड़ा कारण है इसका वायरस जो कि तेजी से फैलता है। ये बीमारी वायरस छींक, कफ, लार, दाने से निकलने वाला पानी, बात करने के दौरान मुंह से निकलने वाली थूक और मल के जरिए भी फैल सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या गले में खराश होने पर आप भी खाते हैं स्पाइसी फूड? जानें ऐसा करना कितना सही है
हैंड फुट माउथ डिजीज से कैसे बचें-How to avoid getting hand, foot, and mouth from your child?
हैंड फुट माउथ डिजीज से बचने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। वाशरूम से आने के बाद हर बार 20 मिनट तक अपने हाथों को साफ करें। इसके अलावा खांसने, छींकने के बाद और बच्चों के डायपर चेंज करने के बाद साफ-सफाई का खास ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान बीमारी तेजी से फैल सकती है।
इसके अलावा बार-बार अपने हाथों से मुंह को टच करने से बचें। खिलौनों और दरवाजे के हैंडल सहित अक्सर छुई जाने वाली सतहों और साझा की जाने वाली वस्तुओं को डिसइंफेक्टेंट की मदद से साफ करें। संक्रमित व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें, जैसे उसे गले लगाना या किस करना। बीमार बच्चों को बुखार खत्म होने और छाले सूखने तक घर पर रखना, कप या तौलिए को साझा न करना, खांसते और छींकते समय मुंह ढकना तथा बच्चों और वयस्कों दोनों को अच्छी स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करना ताकि वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके।
यह विडियो भी देखें
FAQ
हाथ पैर मुंह की बीमारी कितने दिन में ठीक होती है?
हाथ पैर मुंह की बीमारी लगभग 7 से 14 दिनों तक रह (Hand foot mouth disease kitne din me thik hota hai) सकती है और ये धीमे-धीमे ही पूरी तरह से सही होती है। इसके अलावा बच्चे से लेकर बड़ों तक में ये ठीक होने में अलग-अलग समय ले सकती है।हैंड फुट माउथ डिजीज में क्या खाना चाहिए?
हैंड फुट माउथ डिजीज में (Hand foot mouth disease me kya khana chahiye) आपको बिलकुल हल्की और नरम चीजों का सेवन करना चाहिए जो कि तेजी से पच जाए जैसे कि दही, मसले हुए आलू और दूध के साथ अनाज। कोशिश करें कि किसी भी तरह के खट्टे, मसालेदार और बहुत नमकीन फूड्स के सेवन से बचें।हैंड फुट माउथ रोग का इलाज क्या है?
हैंड फुट माउथ रोग का इलाज (Hand foot mouth disease treatment in hindi) पूरी तरह से संभव नहीं है। यह एक वायरल इंफेक्शन है जो आमतौर पर धीमे-धीमे ठीक होता है हालांकि, डॉक्टर इसके लक्षणों जैसे कि बुखार, दर्द और मुंह के छालों जैसे लक्षणों से राहत दिलाने के लिए दवा देते हैं।
Read Next
World Diabetes Day 2025: विश्व डायबिटीज दिवस की क्या है इस साल की थीम, जानें इतिहास और महत्व
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 14, 2025 13:48 IST
Published By : Pallavi Kumari