Encephalitis Symptoms: हाल के दिनों में हमने सुना है कि असल में इंसेफेलाइटिस यानी दिमाग में सूजन वाली यह बीमारी कहर बरपा रही है। काफी लोग इसकी चपेट में आ गए हैं और कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि मच्छर के कारण यह बीमारी इंसान में फैलती है। इसकी वजह से दिमाग में सूजन आ जाती है। चूंकि, पिछले दिनों इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हर व्यक्ति इस बीमारी के बारे में जागरूक हो और यह जाने कि आखिर इस बीमारी के क्या लक्षण है? खासकर, बच्चों में इंसेफेलाइटिस के किस तरह के लक्षण (Encephalitis Ke Lakshan) नजर आ सकते हैं। यह जानकर आप अपने बच्चों की इस घातक बीमारी से बचाव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इंसेफेलाइटिस होने पर बच्चों में किस तरह के लक्षण दिख सकते हैं। इस बारे में हमने नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल के Lead consultant Pediatric Critical Care Specialist डॉ. नारजोहन मेश्राम से बात की।
बच्चों में इंसेफेलाइटिस के लक्षण- Symptoms Of Encephalitis In Children In Hindi
इंसेफेलाइटिस होने पर बुखार आता है
इंसेफेलाइटिस होने पर बच्चे को सबसे पहले बुखार आता है। बुखार होने पर सामान्य लक्षण उभरते हैं, जैसे थकान होना, कमजोरी छाना, बदन दर्द होना आदि। कई बार, लोग इंसेफेलाइटिस को सामान्य वायरल फीवर समझने की भूल कर बैठते हैं। ध्यान रखें कि अगर बच्चे को तीव्र बुखार है, तो उसे डॉक्टर के पास ले जाकर इंसेफेलाइटिस की जांच करवाएं।
इसे भी पढ़ें: असम में बढ़ रहे इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) के मामले, जानें वैक्सीन लगवाने से बचाव संभव है या नहीं?
इंसेफेलाइटिस होने पर सिरदर्द होना
इंसेफेलाइटिस में बच्चे को बुखार के साथ-साथ सिरदर्द की समस्या भी होने लगती है। वैसे तो सिरदर्द की बीमारियों का एक लक्षण भर हो सकता है। लेकिन, अगर बच्चे को बुखार के साथ-साथ सिरदर्द, कंफ्यूजन भी हाने लगे, तो इसे हल्के में न लें। यह भी इंसेफेलाइटिस होने की ओर इशारा करता है।
इंसेफेलाइटिस होने पर दौरे पड़ सकते हैं
इंसेफेलाइटिस होने बुखार बहुत तीव्र होता है। कई बार बुखार के कारण बच्चे को दौरे या फिट्स पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि इंसेफेलाइटिस एक घातक बीमारी है, जिसकी वजह से दिमाग में सूजन हो जाती है। यह इंफेक्शन या ऑटोइम्यून कंडीशन के कारण हो सकता है। ऐसे में फिट्स या दौरे पड़ना भी इसका लक्षण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: असम में बढ़ा रहा इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क में सूजन) का कहर, जानें शरीर में कैसे प्रवेश करती है यह बीमारी?
इंसेफेलाइटिस होने पर बोलने-सुनने में दिक्कत होना
इंसेफेलाइटिस होने पर न सिर्फ गंभीर मामलों में बच्चों को दौरे पड़ सकते हैं, बल्कि बच्चे की बोलने-सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। वास्तव में, इंसेफेलाइटिस होने पर दिमाग में सूजन हो जाती है, न्यूरोलॉजिकल इश्यूज भी हो सकते हैं। ऐसे में बच्चे की बोलने-सुनने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।
इंसेफेलाइटिस होने पर बच्चे को हैल्यूसिनेशन हो सकता है
इस बीमारी के कारण बच्चे की पर्सनालिटी पर असर पड़ सकता है। यहां तक कि उसे हैल्यूसिनेशन यानी मतिभ्रम की दिक्कत भी हो सकती है। क्योंकि इस बीमारी के कारण बच्चा अपनी कॉन्शसनेस खो देता है। साथ ही, शरीर के कुछ हिस्सों में सेंसेशन की कमी महसूस होने लगती है। यही नहीं, बच्चे की सोचने-समझने की क्षमता भी कमी होने लगती है। वह एक ही चीज पर फोकस नहीं कर पाता है। यहां तक कि लाइट के प्रति उसकी संवेदनशीलता बढ़ने लगती है।
बच्चे में इंसेफेलाइटिस के अन्य लक्षण
इंसेफेलाइटिस होने पर बच्चों में कई अन्य लक्षण भी उभर सकते हैं, जैसे-
- गर्दन का स्टिफ होना
- बच्चे का चिड़चिड़ा होना
- स्किन रैशेज
- उल्टी और मतली महसूस करना
- एनर्जी की कमी महसूस होना
- सोने में दिक्कत होना
All Image Credit: Freepik