Doctor Verified

इंसेफेलाइटिस (दिमाग की सूजन) होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण

इंसेफेलाइटिस (Encephalitis) दिमाग में होने वाली सूजन की समस्या है, जो कई कारण से हो सकता है, लेकिन इसका समय पर इलाज होना जरूरी है। इसलिए, आइए जानते हैं इसके लक्षण और कारण क्या है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
इंसेफेलाइटिस (दिमाग की सूजन) होने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण


Encephalitis Causes And Symptoms in Hindi: इंसेफेलाइटिस (Encephalitis) दिमाग में होने वाली एक तरह की सूजन है, जो आमतौर पर इंफेक्शन के कारण होता है। इंसेफेलाइटिस के कारण कई बार पीड़ित को स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें बेहोश होना, बोलने में समस्या या गंभीर मामलों में व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। यह स्थिति किसी भी व्यक्ति की लाइफ के लिए भी खतरनाक हो सकती है और इसका जल्द से जल्द इलाज करने की जरूरत होती है। दरअसल, इंसेफेलाइटिस के कारण दिमाग में सूजन (What is the most common cause of brain swelling) होने से ब्रेन काफी प्रभावित होता है, जिससे व्यक्ति में कई गंभीर समस्याएं नजर आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसके लक्षणों को पहचानकर सही ट्रीटमेंट लें। ऐसे में आइए जयपुर के नारायणा अस्पताल के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. वैभव माथुर से जानते हैं कि इंसेफेलाइटिस लक्षण और कारण (Encephalitis causes and symptoms) क्या हैं?

इंसेफेलाइटिस के क्या कारण हैं? - What is The Main Cause of Encephalitis in Hindi

1. वायरल इंफेक्शन

वायरल इंफेक्शन इंसेफेलाइटिस का सबसे आम कारण हैं। इनमें हर्पीस वायरस, खसरा, मम्प्स, हर्पीस सिम्प्लेक्स वायरस, वेस्ट नाइल वायरस, और जीका वायरस शामिल हैं। ये वायरस दिमाग तक पहुंचकर उसे प्रभावित करते हैं। हर्पीस वायरस को इंसेफेलाइटिस होने का सबसे आम कारण माना जाता है और यह दिमाग में सूजन का कारण बन सकता है। मीजल्स और मम्प्स जैसे अन्य वायरस भी कभी-कभी इस स्थिति का कारण बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क में सूजन) की जांच कैसे होती है? जानें क‍िस एज ग्रुप के लोगों में रहता है ज्यादा जोखिम

2. बैक्टीरियल इंफेक्शन

बैक्टीरिया भी इंसेफेलाइटिस का कारण बन सकते हैं, हालांकि यह कम आम होते हैं। लाइम बीमारी, टीबी और अन्य बैक्टीरियल इंफेक्शन दिमाग में सूजन का कारण बन सकते हैं। ये बैक्टीरिया दिमाग में घूसकर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं और इंसेफेलाइटिस स्थिति को बढ़ा सकते हैं।

3. ऑटोइम्यून रिएक्शन

कभी-कभी शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही सेल्स पर हमला करने लगते हैं, जो दिमाग में सूजन का कारण बन सकता है, जिसे ऑटोइम्यून इंसेफेलाइटिस कहा जाता है, जिसमें इम्यून सिस्टम दिमाग के हेल्दी टिशू पर हमला करते हैं और इंफ्लेमेशन को बढ़ाते हैं।

Encephalitis causes symptoms

इंसेफेलाइटिस या दिमाग में सूजन के क्या लक्षण हैं? - What Are The Symptoms Of Brain Swelling Or Encephalitis in Hindi?

इंसेफेलाइटिस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग नजर आ सकते हैं, जिन पर गौर करना बेहद जरूरी है। ऐसे में इसके शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल और व्यवहार से जुड़े लक्षण (What are the most serious symptoms of encephalitis) अलग-अलग हैं। जैसे-

शारीरिक लक्षण

  • बुखार होना
  • बार-बार सिर में दर्द होना
  • मतली और उल्टी जैसा महसूस होना
  • थकान और कमजोरी होना
  • गर्दन में अकड़न की समस्या
  • रोशनी के प्रति सेंसिटिवीटी

न्यूरोलॉजिकल और व्यवहार से जुड़े लक्षण

  • कंफ्यूज रहना और सोचने में मुश्किल होना
  • दौरे पड़ना
  • चिड़चिड़ापन और बच्चों में बेचैनी होना
  • खराब डाइट और उल्टी की समस्या
  • सिर पर मुलायम जगह होना

निष्कर्ष

इंसेफेलाइटिस एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है, जो दिमाग में सूजन के कारण होती है। इस समस्या को नजरअंदाज करने पर ये अन्य कई गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है। इंसेफेलाइटिस होने के कई कारण हो सकते हैं। इसलिए, इस समस्या से बचाव के लिए जरूरी है कि आप इसके लक्षणों को पहचाने और नजरअंदाज किए बिना तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। क्योंकि, शुरुआती स्टेज में इस बीमारी के इलाज से रिकवरी होने की संभावना ज्यादा होती है और दिमाग को ज्यादा नुकसान पहुंचने से रोका जा सकता है।
Image Credit: Freepik

Read Next

World Obesity Day: बुजुर्गों में मोटापा होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer