दिमाग में सूजन का कारण बनती हैं मेनिनजाइटिस और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां, जानें इनके लक्षणों में अंतर

मेनिनजाइटिस और इंसेफेलाइटिस दोनों दिमाग से जुड़ी बीमारियां हैं। ये जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। जानें, इनके बीच अंतर।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिमाग में सूजन का कारण बनती हैं मेनिनजाइटिस और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां, जानें इनके लक्षणों में अंतर

How To Differentiate Between Meningitis And Encephalitis In Hindi: मेनिनजाइटिस और इंसेफेलाइटिस दोनों ही अपने आप में गंभीर बीमारियां हैं और दोनों का संबंध दिमाग की सूजन से है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि इनमें से किसी के भी लक्षण नजर आने पर मरीज डॉक्टर के पास जाए और अपना प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाएं। ध्यान रखें कि अगर जरा भी लापरवाही बरती जाए, तो यह दोनों ही बीमारियां जानलेवा हो सकती हैं। इसकी वजह स स्ट्रोक, सुनने की क्षमता का कमजोर और ब्रेन डैमेज होने जैसी कई गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। बहरहाल, इनके बीच फर्क जान लेना आवश्यक है, ताकि सही ट्रीटमेंट मिल सके। यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि हाल के दिनों में इंसेफेलाइटिस के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। अगर पहले से ही इस बीमारी के लक्षणों को लेकर स्पष्टता हो, तो बीमारी से रिकवरी जल्दी हो सकती है और इसके प्रभावों को भी कम किया जा सकता है। आइए, जानते हैं मेनिनजाइटिस आौर इंसेफेलाइटिस के लक्षणों के बीच क्या अंतर है।

मेनिनजाइटिस आौर इंसेफेलाइटिस के लक्षणों के बीच अंतर- Difference Between Meningitis And Encephalitis Symptoms In Hindi

Difference Between Meningitis And Encephalitis Symptoms In Hindi

मेनिनजाइटिस क्या है?

मेनिनजाइटिस तब होता है, जब ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड को प्रोटेक्ट करने वाली तीन लेयर्स में सूजन हो आती है। इन लेयर्स को मेनिन्जिस कहा जाता है। इनमें तीन लेयर के नाम हैं, ड्यूरा मैटर, एरेक्नॉएड मैटर और पिया मैटर।

इसे भी पढ़ें: मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) क्या है? जानें कारण, लक्षण और उपाय

मेनिनजाइटिस के लक्षण

मेनिनजाइटिस होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे- झिल्लियों में सूजन होना। इसके अलावा, मरीज को मेनिनजाइटिस होने पर तेज बुखार, तीव्र सिरदर्द, फ्लू जैसे लक्षण दिखना, मितली, आंखों से धुंधला नजर आना, लाइट के प्रति सेंसिटिविटी का बढ़ना, बॉडी में रैशेज या स्पॉट्स नजर आना, मिर्गी के दौरे पड़ना और सांस लेने में दिक्कत आना शामिल है।

इसे भी पढ़ें: खतरनाक है दिमागी बुखार यानि मेनिनजाइटिस, इन लक्षणों को जानना जरूरी है

इंसेफेलाइटिस क्या है?

Difference Between Meningitis And Encephalitis Symptoms In Hindi

इंसेफेलाइटिस भी एक तरह से दिमाग से जुड़ी बीमारी है। इस बीमारी के दौरान ब्रेन में सूजन हो जाती है और यह जानलेवा भी हो सकती है। इंसेफेलाइटिस होने का मुख्य कारण वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरियरल इंफेक्शन, ऑटोइम्यून रिएक्शन आदि।

इसे भी पढ़ें: असम में बढ़ा रहा इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क में सूजन) का कहर, जानें शरीर में कैसे प्रवेश करती है यह बीमारी?

इंसेफेलाइटिस के लक्षण

इंसेफेलाइटिस होने पर मरीज में कई लक्षण मेनिनजाइटिस जैसे ही नजर आते हैं, जैसे फ्लू जैसे लक्षण दिखना, तीव्र सिरदर्द होना, अचाकन बुखार आना, कमजोरी महसूस होना, उल्टी आना, कंफ्यूजन होना, मिर्गी के दौरे पड़ना और गर्दन का स्टिफ हो जाना। यही नहीं, इंसेफेलाइटिस होने पर व्यक्ति अपनी कॉन्शसनेस खो देता है, हाथ-पांव में पैरेलाइजिस होने का जोखिम हो सकता है।

निष्कर्ष

इंसेफेलाइटिस और मेनिनजाइटिस, दोनों ही अपने आप में गंभीर बीमारी है। इनके लक्षणों में कई चीजें मिलती-जुलती हैं और कुछ लक्षण एक-दूसरे से भिन्न हैं। अगर ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण आपको नजर आए, तो इन्हें नजरअंदाज न करें। इसके बजाय, डॉक्टर से संपर्क करें और अपना ट्रीटमेंट करवाएं। वे आपको एंटी-वायरल मेडिसिन देंगे, जिससे स्वास्थ्य में सुधार की संभावना बढ़ जाती है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Eagle Syndrome क्या है? जानें इस दुर्लभ विकार के लक्षण और कारण

Disclaimer