आजकल बदलती लाइफस्टाइल और असंतुलित खानपान के कारण पेट और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं बेहद आम हो चुकी हैं। इनमें हार्टबर्न यानी सीने में जलन और अल्सर यानी पेट में घाव सबसे ज्यादा देखने को मिलने वाली दिक्कतें हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों के लक्षण अक्सर एक जैसे लगते हैं और इसी वजह से लोग इन्हें लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। कई बार सीने में जलन को लोग अल्सर मान लेते हैं, जबकि हकीकत में यह सामान्य एसिडिटी का नतीजा हो सकता है। दूसरी ओर, अल्सर को अक्सर साधारण गैस या अपच समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन यह लापरवाही गंभीर स्वास्थ्य समस्या का कारण बन सकती है। इस लेख में एनआईटी फरीदाबाद में स्थित संत भगत सिंह महाराज चैरिटेबल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज से जानिए, सीने में जलन और अल्सर के लक्षणों में अंतर क्या होता है?
सीने में जलन और अल्सर के लक्षणों में अंतर - Difference Between Heartburn And Ulcer Symptoms
हार्टबर्न क्या है? - What is heartburn
डॉ. सुधीर कुमार भारद्वाज बताते हैं कि हार्टबर्न वास्तव में पेट में बनने वाले एसिड के कारण होता है। जब यह एसिड खाने की नली (esophagus) तक पहुंच जाता है, तो सीने या गले में जलन की अनुभूति होती है। यह जलन ज्यादातर भोजन करने के बाद या लेटने पर महसूस होती है। हार्टबर्न का कनेक्शन ज्यादा ऑयली और मसालेदार भोजन, ओवरईटिंग, देर रात खाना खाने या ज्यादा कैफीन व अल्कोहल सेवन से होता है।
अल्सर क्या है? - What is an ulcer
अल्सर पाचन तंत्र की भीतरी परत पर बनने वाला घाव है। यह मुख्यतौर पर पेट (gastric ulcer) और छोटी आंत (duodenal ulcer) में पाया जाता है। हार्टबर्न की तुलना में अल्सर ज्यादा गंभीर स्थिति है और अगर समय पर इलाज न हो तो यह आंतरिक रक्तस्राव (bleeding) और गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें: ब्लीडिंग अल्सर होने पर नजर आते हैं ये 3 लक्षण, एक्सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट
हार्टबर्न के मुख्य लक्षण - Symptoms of Heartburn
- सीने में जलन या चुभन जैसा अहसास
- गले तक खट्टा या कड़वा स्वाद आना
- खाना निगलने में परेशानी
- लेटते या झुकते समय जलन बढ़ जाना
- कभी-कभी गले में खराश की समस्या
इसे भी पढ़ें: क्या ज्यादा मसालेदार खाना खाने से बढ़ता है पेट में अल्सर का खतरा? जानें डॉक्टर की सलाह
अल्सर के मुख्य लक्षण - Symptoms of Ulcer
- पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द या जलन
- खाली पेट दर्द बढ़ना और खाना खाने से अस्थायी राहत मिलना
- मतली या उल्टी की शिकायत
- भूख में कमी और अचानक वजन घटने लगना
- उल्टी में खून या मल में काले धब्बे
बचाव और सावधानियां
- संतुलित और हल्का भोजन करें
- ऑयली, मसालेदार और जंक फूड से बचें
- धूम्रपान और शराब का सेवन बंद करें
- ज्यादा दर्दनिवारक दवाइयों का इस्तेमाल न करें
- तनाव कम करने के लिए योग और प्राणायाम अपनाएं
- डॉक्टर की सलाह से सही दवा और जांच कराएं
निष्कर्ष
हार्टबर्न और अल्सर दोनों ही पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं हैं, लेकिन उनके लक्षण और गंभीरता अलग होती है। हार्टबर्न अस्थायी और लाइफस्टाइल से जुड़ा है, जबकि अल्सर गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। इसलिए दोनों स्थितियों के बीच अंतर समझना जरूरी है। डॉक्टर मानते हैं कि समय पर पहचान और सही इलाज से न केवल दर्द और असुविधा से राहत मिल सकती है, बल्कि भविष्य में होने वाली गंभीर जटिलताओं से भी बचाव संभव है।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 28, 2025 11:23 IST
Published By : Akanksha Tiwari