आजकल थायरॉइड एक बेहद आम बीमारी हाे चुकी है, इसके मरीजाें में लगातार इजाफा हाेता जा रहा है। इतना ही नहीं लंबे समय बाद यह अधिक खतरनाक और जानलेवा भी साबित हाे सकती है। थायरॉइड अधिकतर महिलाओं काे हाेने वाली बीमारी है, लेकिन पुरुष भी इससे अछूते नहीं हैं। इन दिनाें खराब लाइफस्टाइल और शारीरिक सक्रियता की कमी की वजह से अधिकतर पुरुष भी इसका शिकार हाे रहे हैं।
(Image : www.24sata.hr)
थायरॉइड ग्रंथि के कम या ज्यादा मात्रा में हॉर्माेन बनाने के कारण यह समस्या हाेती है। पुरुषाें में थायरॉइड राेग का असर उनके हृदय, बालाें, त्वचा, मांसपेशियाें और वीर्य पर भी पड़ता है। अधिकतर पुरुष हायपरथायरॉइडिज्म के शिकार हाेते हैं। ऐसे में आपकाे इसके लक्षणाें काे पहचानकर इलाज करवाना बेहद जरूरी है। थायरॉइड अब महिलाओं के साथ ही पुरुषाें काे भी हाे रहा है, इसलिए आपकाे इन दाेनाें के बारे में जानना बहुत जरूरी है। जानें महिलाओं और पुरुषाें में थायरॉइड के अलग-अलग लक्षण और इनमें अंतर-
पुरुषाें में थायरॉइड (Thyroid in Men)
महिलाओं में पुरुषाें की तुलना में हॉर्माेनल बदलाव अधिक हाेता है, इसलिए थायरॉइड हॉर्माेन की समस्या से भी अधिकतर महिलाएं ही प्रभावित हाेती रही हैं। थायरॉइड लंबे समय से महिलाओं काे हाेने वाली एक बीमारी ही मानी जाती रही है, लेकिन अब पुरुषाें में भी थायरॉइड देखने काे मिल रहा है। पुरुषाें में भी यह समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन महिलाओं की तुलना में यह पुरुषाें में कम ही देखने काे मिलता है। पुरुष भी थायरॉइड जैसी गंभीर बीमारी से अछूते नहीं हैं। पुरुषाें में थायरॉइड के लक्षण बेहद सामान्य हाेते हैं, जिसकी वजह से कई बार इन्हें पहचानना बहुत मुश्किल हाे जाता है, यही वजह है कि यह बीमारी एक विकराल रूप ले लेती है। रात काे काम करना यानी नाइट शिफ्ट, तनाव में रहना, देर रात तक ब्लू लाइट पर समय बिताना, अनहेल्दी फूड्स का सेवन करना, धूम्रपान-एल्काेहल का सेवन और एक्सरसाइज न करना पुरुषाें में थायरॉइड हाेने के मुख्य कारण हैं।
इसे भी पढ़ें - थायरॉइड को कंट्रोल करने के लिए रोज करें ये 4 तरह के फेशियल योग, मिलेगा फायदा
(Image : lompocvmc.com)
पुरुषाें में थायरॉइड के लक्षण (Syptoms of thyroid in men)
पुरुषाें में थायरॉइड के कुछ प्रमुख लक्षण देखने काे मिलते हैं। पुरुषाें में थायरॉइड की वजह से अवसाद की समस्या हाे सकती है। इसके अलावा पुरुषाें में थायरॉइड हाेने पर कमजाेरी भी महसूस हाे सकती है। जानें पुरुषाें में थायरॉइड के लक्षण-
- पल्स रेट स्लाे हाेना
- मांसपेशियाें में दर्द और सूजन हाेना
- कब्ज
- शरीर में सूजन हाेना
- ठंड लगना
- नींद कम या ज्यादा आना
- थकान, सुस्ती और शारीरिक कमजाेरी महसूस हाेना
- याददाश्त की कमी
- डिप्रेशन
- वजन बढ़ना
- बालाें का झड़ना
- त्वचा ड्राय हाेना
- स्पर्म काउंट कम हाेना या गुणवत्ता में कमी आना
महिलाओं में थायरॉइड (Thyroid in women)
महिलाओं में थायरॉइड एक बेहद सामान्य समस्या है। आजकल हर दूसरी महिला थायरॉइड की बीमारी का सामना कर रही हैं। पुरुषाें की तुलना में महिलाओं के बीच थायरॉइड अधिक आम है। महिलाओं में थायरॉइड हाेने पर कई लक्षण देखने काे मिलते हैं, इसके शामिल हैं-
- लगातार वजन कम हाेना
- अनिद्रा
- गर्मी सहन न कर पाना
- बार-बार पेशाब आना
- घबराहट या चिड़चिड़ापन
- थायरॉइड ग्रंथि का बढ़ जाना
- डायरिया या दस्त
- बालाें का रूखा हाे जाना
- हृदय गति धीमी हाेना
- काेलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाना
इसे भी पढ़ें - डायबिटीज और थायरॉइड रोगों में क्या है संबंध? डॉक्टर से जानें कैसे ये बीमारियां बढ़ाती हैं एक-दूसरे का खतरा
थायरॉइड दाे तरह का हाेता है। इसमें हाइपोथायरायडिज्म और हाइपोथायरायडिज्म शामिल हैं। जब थायरॉइड कम काम करता है, ताे इसे हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) कहते हैं। जब थायराइड अधिक काम करता है, ताे इसे हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) कहा जाता है।
महिला हाे या पुरुष थायरॉइड से बचाव के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली काे अपनाना बहुत जरूरी हाेता है। इसमें धूम्रपान और शराब से दूरी बनाकर रखें। हेल्दी खाना खाएं, साथ ही नियमित रूप से एक्सरसाइज या याेग भी करें। फलाें-सब्जियाें काे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। साथ ही आयाेडीन युक्त भाेजन खाएं। टहले और कैफीन से परहेज करें।
(Main Image : thyroidsymptoms.com)