Expert

क्लियर स्किन पाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 6 सूपरफूड्स, स्किन रहेगी हेल्दी

क्लियर और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अपनी डाइट में विटामिन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सूपरफूड्स शामिल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्लियर स्किन पाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 6 सूपरफूड्स, स्किन रहेगी हेल्दी


Superfoods For Clear Skin: बेदाग और निखरी त्वचा पाना आज के समय में हर किसी की चाह है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, डाइट, प्रदूषण और केमिकल वाले स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल आपकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का कारण भी बन सकती है। चेहरे पर एक्ने निकलना, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स और डल स्किन की समस्या आपके लुक्स को बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए आपको सिर्फ स्किन की ऊपर से केयर ही नहीं करनी, बल्कि अंदर से भी स्किन को स्वस्थ रखना जरूरी है। ऐसे में आइए स्किनकेयर कोच तरूण के दोसांझ से जानते हैं कि स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल कर सकते हैं?

साफ त्वचा पाने के लिए सूपरफूड्स

पाइन नट्स

पाइन नट्स विटामिन ई से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है और स्किन को ऑक्सीडेटिव और पर्यावरणीय तनाव से बचाने में मदद करता है। यह सूजन को कम करता है, स्किन के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है, जो साफ रंगत के लिए जरूरी है।

अखरोट

अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो स्किन पर तेल उत्पादन को नियंत्रित करने, मुहांसे कम करने और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। इसका सेवन करने से चेहरे की सूजन को भी कम करने में मदद मिलती है। यह चिड़चिड़ी त्वचा को शांत करने और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं, जिससे यह एक्ने वाली त्वचा वालों के लिए फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें:  मुलायम और साफ त्वचा पाने के लिए मूंग और मसूर की दाल से करें चेहरे की स्क्रबिंग, जानें तरीका 

खजूर

विटामिन सी से भरपूर खजूर आपके शरीर में कोलेजन उत्पादन के लिए जरूरी है, जो स्किन को युवा बनाए रखने में मदद करता है। यह स्किन की रंगत को निखारने, पिग्मेंटेशन को कम करने और मुक्त कणों से लड़ने में भी फायदेमंद है।

बादाम

पाइन नट्स की तरह बादाम में भी विटामिन ई से भरपूर होती है, जो स्किन को रिपेयर करती है और ड्राई, परतदार त्वचा से निपटने में मदद करता है। बादाम का नियमित सेवन त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद कर सकता है।

किशमिश

किशमिश में मौजूद पॉलीफेनॉल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में बैक्टीरिया और विषाक्त पदार्थों से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे एक्ने और दाग-धब्बे कम होते हैं। यह त्वचा की लोच बनाए रखने और झुर्रियों को कम करने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: चाहते हैं एक्टर-एक्ट्रेस जैसी क्लियर स्किन पाना, तो अपनाएं डॉक्टर के बताए ये 10 टिप्स

कद्दू के बीज

कद्दू की बीज जिंक का बेहतर स्रोत है, जो तेल उत्पादन को नियंत्रित करने और मुंहासों को कम करने के लिए एक हेल्दी विकल्प है। यह त्वचा की मरम्मत और इलाज करने में मदद करता है, जिससे चेहरे के दाग-धब्बों या मुंहासों के निशान को हल्का करने में मदद मिलती है।

स्किन को स्वस्थ रखने, और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में इन 6 सूपरफूड्स को शामिल कर सकते हैं, जिससे चिकनी, साफ और चमकदार त्वचा पाने में मदद मिल सकती है।
Image Credit: Freepik

Read Next

दूध वाली चाय में जरूर मिलाएं सौंफ, सेहत को मिलेंगे ये 4 जबरदस्त फायदे

Disclaimer