
दिवाली आने के साथ हमारे आस-पास हलचल बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा लोगों को ट्रैवल करना पड़ता है। दरअसल, त्योहारों के बीच थकान बढ़ जाती है और ऐसे में ट्रैवल करना पड़े तो इसका असर चेहरे पर नजर आने लगता है। अब दिवाली से लेकर छठ पूजा तक लोग बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं। इस स्थिति में चेहरे पर ये थकान नजर न आए और आप हर दिन फ्रेश और खूबसूरत दिखे इसके लिए आप एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स अपना सकते हैं। इन टिप्स के बारे में जानने के लिए हमने डॉ. विजय सिंघल, सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट दिल्ली से बात की जिन्होंने बताया कि त्योहारों में थकान के बीच हमेशा फ्रेश दिखने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जो कि हमेशा आपकी चेहरे पर चमक बनाए रखने के साथ डलनेस को कम करने में मददगार है। तो क्या हैं ये जान लेते हैं।
ट्रैवलिंग के दौरान चमकती त्वचा कैसे पाएं?
डॉ. विजय सिंघल बताते हैं कि ट्रैवलिंग के दौरान मौसम, धूल और पानी के बदलाव से त्वचा की नमी जल्दी खत्म हो जाती है, जिससे चेहरा डल और रूखा लगने लगता है। ऐसे में यात्रा के समय कुछ बेसिक स्किन केयर टिप्स अपनाना जरूरी है। जैसे कि
1. सफर से पहले चेहरे को मॉइस्चराइज करें
सफर से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करके हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे। दरअसल, होता ये है कि इस दौरान लगातार थकान के बीच चेहरे पर पसीने के साथ गंदगी जमा होने लगती है जिससे चेहरा डल पड़ने लगता है और इसकी वजह से कई बार एक्ने की समस्या होने लगती है। इसलिए पहले अपने चेहरे को साफ कर लें और फिर अपने चेहरे को मॉइस्चराइज रखें।
इसे भी पढ़ें: Diwali home cleaning: एलर्जिक राइनाइटिस वाले लोग दिवाली में घर की सफाई के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
2. सनस्क्रीन जरूर लगाएं
ट्रैवलिंग के दौरान अक्सर लोग सनस्क्रीन लगाना भूल जाते हैं। चाहे हो कार हो, फ्लाइट में या बाहर धूप में यूवी किरणें हर जगह नुकसान पहुंचा सकती हैं। धूप चेहरे की चमक छीन लेती है और चेहरा थका-थका सा लगने लगता है। इसलिए सनस्क्रीन जरूर लगाएं जो कि त्वचा ती बनावट को बेहतर बनाने के साथ स्किन को हेल्दी रखने में मददगार है।
3. ज्यादा मेकअप करने से बचें
ज्यादा मेकअप करने से बचें, क्योंकि लंबे सफर में पसीने और धूल से पोर्स बंद होकर पिंपल्स हो सकते हैं। इसलिए ट्रैवलिंग के दौरान ज्यादा मेकअप करने से बचें क्योंकि इससे त्वचा की बनावट प्रभावित होती है और इससे स्किन और डल नजर आने लगती है। ऐसे में मेकअप से पहले किसी प्रकार के मेकअप से बचें।
इसे भी पढ़ें: Diabetic friendly diwali snacks: एयर-फ्राइड ढोकला से लेकर स्टीविया लड्डू तक, शुगर के मरीज खाएं ये 4 स्नैक्स
4. फेस मिस्ट या रोज वॉटर का इस्तेमाल करें
फेस मिस्ट या रोज वॉटर साथ रखें और हर कुछ घंटे में स्प्रे करें ताकि चेहरा फ्रेश लगे। ये दोनों स्किन को रह-रहकर हाइड्रेट करने के साथ एक ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है। इसके अलावा गुलाब जल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भी भरपूर है जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने के साथ डल स्किन से भी बचाव में मददगार है।
इसके अलावा ट्रैवलिंग के दौरान खूबसूरत स्किन पाने के लिए खूब पानी पिएं और फलों या सलाद जैसी हेल्दी चीजें खाएं ताकि स्किन अंदर से भी ग्लो करे। यात्रा के बाद चेहरे को दोबारा क्लीन करें और नाइट क्रीम लगाएं जिससे स्किन रिपेयर हो सके। इन आसान उपायों से आपकी त्वचा ट्रेवल के दौरान भी चमकदार, हेल्दी और फ्रेश बनी रहेगी।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 15, 2025 18:07 IST
Published By : Pallavi Kumari