जूते को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए मटेरियल के साथ कई तरह के कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ये कैमिकल आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। कैमिकल्स के दुष्प्रभाव के कारण आपकी त्वचा पर रेडनेस, दाने, खुजली, जलन आदि समस्याएं हो सकती हैं। आपको भी शू एलर्जी की समस्या है तो आपको इसके लक्षण और इलाज जान लेना चाहिए। शू एलर्जी की समस्या वैसे तो किसी को भी हो सकती है पर जो लोग साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते उन्हें शू एलर्जी का खतरा ज्यादा हो सकता है। इस लेख में हम शू एलर्जी के लक्षण, इलाज के बारे में चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
image source:google
शू एलर्जी क्या होता है? (Shoe allergy)
अगर आपको जूते पहनते ही पैर में दाने, रैशेज, रेडनेस नजर आती है तो समझ जाइए आपको शू एलर्जी है। कई बार जूते के मटेरियल के कारण पैर में एलर्जी हो जाती है जिसके चलते दर्द, खुजली का अहसास हो सकता है इसे ही हम शू एलर्जी के नाम से जानते हैं।
शू एलर्जी के लक्षण (Symptoms of shoe allergy)
- अगर आपको जूते से एलर्जी है तो खुजली, सूजन, रेडनेस के लक्षण नजर आ सकते हैं।
- ऐसा भी हो सकता है कि पैर के एक तरफ ही रैश हो तो ये भी शू एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं।
- आपको शू एलर्जी है तो जूते पहनने के कुछ समय बाद ही आपके पैर में खुजली या जलन का अहसास होने लगेगा।
- शू एलर्जी के कारण होने वाले रैशेज कई हफ्तों तक आपको परेशान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में नाक से खून के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इससे बचाव के उपाय
मोज़ों से भी हो सकती है एलर्जी
अगर आपको जूते से एलर्जी है तो हो सकता है इसमें गलती मोजे की हो। आपको हर दिन मोज़े बदलने चाहिए, गंदे मोज़ों के कारण भी एलर्जी हो सकती है। आपको एलर्जी से बचने के लिए अपने मोज़ों को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। कई बार मोज़े धोने के बाद भी उनसे एलर्जी हो सकती है इसलिए आपको मोज़ों को धोकर सूप में भी सुखाना चाहिए ताकि उनसे एलर्जी न हो।
इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट जी मिचलाने के हो सकते हैं ये 6 कारण, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय
शू एलर्जी से छुटकारा कैसे पाएं? (Treatment of shoe allergy)
image source:google
शू एलर्जी हो गई है तो आप अपने पैरों को एलर्जी से मुक्त करने के लिए इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- आप खुली हुई ग्रीन टी लें, और एक टब में गुनगुना पानी भरकर डालें, अब पानी में ग्रीन टी डालें और पैर डुबोकर बैठ जाएं, इस नुस्खे को आपको सुबह-शाम रिपीट करना है। ग्रीन टी की मदद से पैर में जूते के कारण हुई एलर्जी दूर हो जाएगी।
- शू एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए आप ओटमील का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ओटमील का पाउडर बनाकर उसे चंदन और हल्दी के साथ मिलाकर मिश्रण बना लें और पैर पर लगाएं तो शू एलर्जी की समस्या दूर हो जाएगी।
- रूई की मदद से आप एप्पल साइडर विनेगर को भी पैर में एलर्जी वाले हिस्से में लगा सकते हैं, इससे एलर्जी तो दूर होती है ही है साथ ही स्किन का पीएच बैलेंस भी मेनटेन होता है।
- आप शू एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए सॉल्ट वॉटर, बेकिंग सोडा, मिंट आदि चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इन सामग्री को आप गरम पानी के टब में मिलाएं और आधे घंटे के लिए पैर को डुबोकर रखें, एलर्जी ठीक हो जाएगी।
अगर इन उपायों को अपनाने के बाद भी एलर्जी दूर न हो तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, कई बार एलर्जी एंटीबायोटिक दवाओं की मदद से ठीक की जाती है जिसके लिए चिकित्सा सहायता लेना जरूरी है।
main image source:herstepp