Doctor Verified

सिरदर्द के ये 5 लक्षण हैं खतरे की घंटी, अनदेखी पड़ सकती है भारी

बार-बार होने वाला सिरदर्द हमेशा नार्मल नहीं होता। अगर स‍िरदर्द के साथ कोई और लक्षण नजर आए, तो यह गंभीर बीमारी का संकेत है। इन संकेतों के नजर आने पर डॉक्‍टर से सलाह लें ताक‍ि क‍िसी बड़े स्‍वास्‍थ्‍य खतरे से बचा जा सके और आपकी सेहत बनी रहे।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिरदर्द के ये 5 लक्षण हैं खतरे की घंटी, अनदेखी पड़ सकती है भारी


अक्‍सर लोग स‍िरदर्द को सामान्‍य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं क्‍योंक‍ि स‍िरदर्द हमारे रूटीन का ह‍िस्‍सा बन चुका है। स्‍ट्रेस हो, तो स‍िरदर्द होता है, खाली पेट रहो या पानी न प‍िओ, तो भी स‍िरदर्द होता है। ऑफि‍स में काम ज्‍यादा हो, तो स‍िरदर्द होना पक्‍का ही है, लेक‍िन क्‍या आपने कभी गौर क‍िया है क‍ि स‍िरदर्द कम समय के ल‍िए रहता है या लगातार बना रहता है? इसकी तीव्रता सामान्‍य से ज्‍यादा, तो नहीं है? सामान्‍य स‍िरदर्द कुछ समय के ल‍िए होता है लेक‍िन लगातार बने रहने वाला स‍िरदर्द गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है खासकर जब उसके साथ अन्‍य लक्षण भी नजर आए। Dr. Priyanka Sehrawat, Neurologist, MD Medicine and DM Neurology (AIIMS Delhi) ने एक वीड‍ियो के जर‍िए बताया क‍ि अगर आपके स‍िर में दर्द है और उसके साथ कुछ अन्‍य लक्षण नजर आ रहे हैं, तो आप इसे सामान्‍य समझकर घर पर नहीं बैठ सकते। ऐसी स्‍थ‍ित‍ि में तुरंत न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट के पास जाएं और इलाज करवाएं। इस लेख में हम आपको बताएंगे स‍िरदर्द के 5 ऐसे लक्षण, जो सेहत के ल‍िए खतरे की घंटी हैं और उनके नजर आने पर तुरंत एक्‍शन लेना जरूरी है।

1. स‍िरदर्द में बदलाव होना- Change In Character Of Headache

warning-signs-of-headache

  • बहुत सालों से अगर कभी-कभी स‍िरदर्द (Headache) हो रहा हो और फ‍िर ठीक हो जाता हो, तो इसे हल्‍के में न लें।
  • स‍िर के पूरे ह‍िस्‍से को दर्द कवर कर रहा हो, तो एलर्ट रहें।
  • उल्‍टी जैसा महसूस हो या स‍िरदर्द अचानक तेज हो जाए, तो यह सामान्‍य नहीं है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताब‍िक अगर सिरदर्द अचानक हो या तेज हो, न्यूरोलॉजिकल बदलाव हो, बुखार या मनोवैज्ञानिक स्थिति बदल जाए या कोई अन्य असामान्य लक्षण हो, तो यह रेड फ्लैग माना जाना चाहिए और आगे की जांच व इमेजिंग की सलाह दी गई है।

इसे भी पढ़ें- आंखों में धुंधलापन और सिरदर्द साथ में? हो सकता है स्ट्रोक का संकेत, जानें डॉक्टर से

2. दृष्‍ट‍ि में बदलाव होना या कान में घंटी की आवाज आना- Vission Issues Or Ringing In Ear

  • धुंधला द‍िख रहा है या वि‍जन साफ नहीं है, तो एलर्ट हो जाएं।
  • डबल व‍िजन आने पर या साइड में द‍िखना बंद हो गया हो, तो यह सामान्‍य बात नहीं है।
  • कान में घंटी की आवाज हो, तो भी यह एक खतरे की घंटी हो सकती है।
  • यह ब्रेन में प्रेशर के बढ़ने का संकेत हो सकता है।

3. बुखार के साथ स‍िरदर्द- Headache With Fever

  • बुखार के साथ स‍िरदर्द शुरू हो और बना रहे, तो सतर्क हो जाएं।
  • साथ ही उल्‍टी या गर्दन में जकड़न महसूस हो, तो भी इसे हल्‍के में न लें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr.Priyanka Sehrawat (@docpriyankasehrawat)

4. 50 की उम्र के बाद नया स‍िरदर्द- New Onset Of Headache

50 साल की उम्र के बाद एक नया स‍िरदर्द महसूस हो, यानी पहले कभी ऐसा दर्द न हो और अचानक से स‍िरदर्द शुरू हो जाए, तो उस पर गौर करें।

5. स‍िरदर्द के साथ कमजोरी- Headache With Weakness

  • स‍िरदर्द के साथ चलने में द‍िक्‍कत हो रही है, कमजोरी हो रही है, तो डॉक्‍टर के पास जाएं।
  • हाथ-पैर में कमजोरी, शरीर के कि‍सी ह‍िस्‍से में सुन्नपन है, अगर शरीर का बैलेंस बनाने में द‍िक्‍कत हो, तो उसे हल्‍के में न लें।

गंभीर स‍िरदर्द के पीछे हो सकती हैं ये बीमार‍ियां- Possible Diseases Behind Severe Headache

  • स्‍ट्रोक
  • मैनिंजाइटिस
  • न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर
  • नसों की समस्‍या
  • ब्रेन ट्यूमर
  • हाई ब्लड प्रेशर

न‍िष्‍कर्ष:

ऊपर बताए गए क‍िसी भी लक्षण के नजर आने पर न्‍यूरोलॉज‍िस्‍ट से संपर्क करें। इन लक्षणों के पीछे गंभीर बीमार‍ियां हो सकती हैं इसल‍िए समय पर इलाज करवाएं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • सिर में बहुत तेज दर्द होने का क्या कारण है?

    बहुत तेज स‍िरदर्द का कारण स्‍ट्रेस, माइग्रेन, वि‍जन प्रॉब्‍लम, साइनस, ब्रेन में ब्‍लीड‍िंग हो सकता है। लगातार या असहनीय दर्द होने पर तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।
  • ब्रेन ट्यूमर में सिर दर्द कैसे होता है?

    ब्रेन ट्यूमर होने पर कई बार व्‍यक्‍त‍ि को इसका आभास भी नहीं होता और खोपड़ी के अंदर प्रेशर बढ़ता रहता है। वहीं कभी-कभी इसके तीव्र लक्षण महसूस होते हैं जैसे खांसने पर स‍िरदर्द, सुबह उठकर स‍िर में तेज दर्द, दृष्टि धुंधली होना, मिर्गी जैसे लक्षण या उल्‍टी आना।
  • माइग्रेन का दर्द कहां होता है?

    माइग्रेन का दर्द आमतौर पर स‍िर के एक तरफ या आधे ह‍िस्‍से में धड़कन जैसा महसूस होता है। यह आंख, कनपटी, गर्दन तक फैल सकता है।

 

 

 

Read Next

क्या लंबे समय से हो रहे घुटने के दर्द को इग्नोर कर रहे हैं? जानें इसके नुकसान

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Sep 12, 2025 12:22 IST

    Modified By : यशस्वी माथुर
  • Sep 12, 2025 12:22 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS