Doctor Verified

सिरदर्द होने पर डॉक्टर से कंसल्ट कब करना चाहिए? जानें सही समय

सिरदर्द की समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। लेकिन हर बार इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आगे जानते हैं कि सिरदर्द कब आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिरदर्द होने पर डॉक्टर से कंसल्ट कब करना चाहिए? जानें सही समय


सिरदर्द होना एक आम समस्या है। ज्यादा देर तक एक ही काम करने, स्ट्रेस, पोषण की कमी और पर्याप्त नींद न लेना आदि कई इसके कारण हो सकते हैं। हर उम्र के लोगों को सिरदर्द हो सकता है। ज्यादातर मामलों में सिरदर्द अपने आप ही ठीक हो जाता है। जबकि, कुछ लोगों को घरेलू उपाय की मदद लेनी पड़ती है। अगर आपको एक ही समय पर बार-बार सिरदर्द हो रहा हो या सिरदर्द के साथ आपको चक्कर आना, उल्टी और खड़े रहने में परेशानी हो रही हो तो यह किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से मिलकर सिरदर्द के सही कारणों को जानने के लिए कुछ टेस्ट करवा सकते हैं। आगे नारायणा अस्पताल के इंटनरल मेडिसिन विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर डॉ गौरव जैन से जानते है कि सिरदर्द कब आपके लिए एक परेशानी का कारण बन सकता है।

सिरदर्द होने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए?

डॉक्टर के अनुसार यदि आपको डाइट या लाइफस्टाइल की वजह से सिरदर्द हो रहा है तो इसे आसानी से दूर किया जा सकता है। लेकिन, अगर आपको सिरदर्द के साथ आगे बताए लक्षण महसूस होते हैं तो यह किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसे में आप डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें। आगे जानते हैं सिरदर्द के कुछ लक्षण। 

  • हल्का सिरदर्द जो कुछ ही सेकंड में असहनीय दर्द में बदल जाता है
  • बुखार, रात में पसीना आना या वजन कम होने के साथ सिरदर्द रहना
  • पूरा दिन सिरदर्द रहना
  • खांसने, छिंकने पर सिरदर्द होना
  • अधिक उम्र में सिरदर्द होना
  • बिना किसी अनुवांशिक कारणो के सिर में दर्द होना
  • दिन में बार-बार सिरदर्द होना
  • एक ही जगह पर बार-बार सिरदर्द होना
  • सिरदर्द के साथ दिखाई देने में परेशानी होना, जैसे धुंधला दिखाई देना
  • सिरदर्द के साथ व्यक्ति को उल्टी या घबराहट महसूस होना, आदि। 

when to worry about headache

सिरदर्द किन बीमारिया का संकेत हो सकता है? 

  • हीट स्ट्रोक सिरदर्द की एक बड़ी वजह माना जाता है। यदि, इसको नजरअंदाज किया जाए तो व्यक्ति को जान का जोखिम हो सकता है। 
  • ब्रेन ट्यूमर में व्यक्ति के सिर में कोशिकाएं वृद्धि होने लगती है। इसकी वजह से व्यक्ति को सिरदर्द की समस्या होने लगती है। 
  • दिमागी बुखार (Meningitis) होने पर आपके ब्रेन की बाहरी परत पर इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति के अंदरुनी कान और नाक में इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, रोगी को सिरदर्द हो सकता है। 
  • ब्रेन में स्ट्रोक दो तरह के होते हैं। इन्हें ischemic and hemorrhagic के रूप में जाना जाता है। एक में ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन जाता है, जबकि दूसरा ब्लीडिंग की वजह बनता है। इसकी वजह से भी सिरदर्द हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें : बार-बार होता है सिरदर्द? अपनाएं ये 5 घरेलू उपय, मिलेगा जल्द आराम

अगर, आपको भी बार-बार सिरदर्द हो रहा है तो ऐसे में आप उसे हर बार की तरह नजरअंदाज न करें। यदि सिरदर्द की वजह से रोजाना के कार्यों को करने में परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही, डॉक्टर के द्वारा बताए टेस्ट को समय रहते कराएं। 

 

Read Next

लिवर को बेहद नुकसान पहुंचाते हैं ये 4 फूड्स, बिलकुल न करें सेवन

Disclaimer