हम सभी को जीवन में कभी न कभी सिरदर्द होता ही है। सर्दी-जुकाम की तरह ही सिरदर्द भी एक आम समस्या मानी जाती है। लेकिन, इसके कई प्रकार होते हैं। कुछ सिरदर्द की वजह से लोगों काम करने में परेशानी होती है। ऐसे में जब डॉक्टर दवाएं देते तो लोगों इन दवाओं के सेवन से सिरदर्द बढ़ जाता है। इस तरह के सिरदर्द को रिबाउंड सिरदर्द (Rebound Headache) कहते हैं। दरअसल, ज्यादा दवाओंं लेना रिबाउंड सिरदर्द का कारण माना जाता है। इस दौरान व्यक्ति को कई तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं। इस लेख में नारायणा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन और सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर पंकज वर्मा से जानते हैं कि रिबाउंड सिरदर्द के क्या कारण होते हैं। साथ ही, इस समस्या के लक्षणों के बारे में भी जानेगें।
रिबाउंड सिरदर्द के कारण - Causes Of Rebound Headache in Hindi
रिबाउंड सिरदर्द दवा के आधार पर हर व्यक्ति को अलग-अलग हो सकता है। लेकिन, एक्सपर्ट इसे पेन किलर और सिरदर्द की दवाओं से इस तरह के सिरदर्द होने की संभावना बढ़ जाती है। इन दवाओं में आप आगे बताई दवाओं को शामिल कर सकते हैं।
पेन कम करने वाली दवाएं
दर्द कम करने वाली दवाओं के अत्यधिक इस्तेमाल से रिबाउंड सिरदर्द हो सकता है। कई बार व्यक्ति डॉक्टर के द्वारा बताई खुराक से ज्यादा दवा ले लेते हैं, ऐसे में रिबाउंड सिरदर्द का जोखिम बढ़ जाता है।
माइग्रेन की दवाएं
माइग्रेन की दवाओं को लंबे समय तक लेने या ज्यादा लेने भी रिबाउंड सिरदर्द का जोखिम बढ़ सकता है। इसमें कुछ तरह की दवाओं से सिरदर्द का जोखिम कम होता है। लेकिन, कुछ से रिबाउंड सिरदर्द होने की संभावना बढ़ जाती है। जबकि, कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिनसे सिरदर्द की समस्या नहीं होती है।
कॉम्बिनेशन पेन रिलिवर मेडिसिन
कुछ दवाएं जो आप सीधे मेडिकल स्टोर से ले लेते हैं, उनके कॉम्बिनेशन से आपको रिबाउंड सिरदर्द होने की संभावना अधिक हो जाती है। इन दवाओं को बिना डॉक्टर की सलाह से नहीं लेना चाहिए।
रिबाउंड सिरदर्द के लक्षण - Symptoms of Rebound Headache in Hindi
रिबाउंड सिरदर्द के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। यह दवाओं के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। जानते हैं इसमें महसूस होने वाले कुछ मुख्य लक्षण।
- बेचैनी होना
- सुबह उठते समय सिरदर्द में भारीपन महसूस होना
- दवा का असर खत्म होने पर दोबारा सिरदर्द होने लगता है।
- जी मिचलाना
- किसी काम में मन न लगना
- याददाश्त कमजोर होना
- चिड़चिड़ापन, आदि।
इसे भी पढ़ें : गर्मी की वजह से होने वाले सिरदर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, जल्दी मिलेगा आराम
सिरदर्द के लक्षणों को नरजअंदाज करना आपके लिए जोखिम का कारक बन सकता है। सिरदर्द होन पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही, इससे बचाव के उपायों को अपनाएं।