Doctor Verified

सिरदर्द के साथ चक्कर आना और जी मिचलाना कहीं टेंशन के कारण तो नहीं? डॉक्टर से जानें

कुछ लोगों को सिरदर्द होने पर चक्कर आना और जी मिचलाने की समस्या होने लगती है। आगे जानते हैं कि क्या ऐसा लगना सामान्य होता है या यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
सिरदर्द के साथ चक्कर आना और जी मिचलाना कहीं टेंशन के कारण तो नहीं? डॉक्टर से जानें


आज के समय में किसी को काम की टेंशन है तो किसी को घर की चिंता बनी रहती है। वहीं, आज सही समय पर काम को पूरा करना भी एक बड़ा टास्क माना जाता है। लोगों को इसके लिए भी टेंशन होने लगती है। टेंशन की वजह से होने वाले सिरदर्द को टेंशन हेडेक के नाम से जानते हैं। इस स्थिति में टेंशन हेडेक से अक्सर लोग मानसिक और शारीरिक असुविधा महसूस करते हैं। इसमें सिर में दबाव या कसाव महसूस होना, गर्दन और कंधे में तनाव और बेचैनी शामिल होती है। इस लेख में नारायणा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन डॉ गौरव जैन से जानते हैं कि क्या यह सिरदर्द चक्कर (Dizziness) और मतली (Nausea) का कारण बन सकता है?

टेंशन हेडेक क्या है? - What is Tension Headache in Hindi

टेंशन हेडेक एक प्रकार का सिरदर्द है जो तनाव, चिंता, खराब नींद और कई बार गलत पोश्चर के कारण होता है। यह सिरदर्द मुख्य रूप से सिर के दोनों तरफ और माथे के आसपास दबाव या कसाव जैसा महसूस होता है। यह हल्के से लेकर मध्यम तीव्रता का हो सकता है, और यह कई घंटों तक रह सकता है।

क्या टेंशन हेडेक से चक्कर और मतली हो सकती है? - Can Tension Headaches Cause Dizziness And Nausea In Hindi

मेडिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो टेंशन हेडेक से व्यक्ति को चक्कर और मतली का अनुभव हो सकता है। आगे जानते हैं इसके कुछ मुख्य कारण के बार में।

मांसपेशियों का तनाव

टेंशन हेडेक में अक्सर गर्दन और कंधे की मांसपेशियों में तनाव हो जाता है। यह तनाव गर्दन की नसों पर दबाव डाल सकता है, जो ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करता है। इस कारण से व्यक्ति को चक्कर आना महसूस हो सकता है।

तनाव और चिंता

मानसिक तनाव और चिंता से सिरदर्द में बढ़ने लगता है। इसके अलावा, अत्यधिक चिंता से शरीर में एड्रेनलिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे दिल की धड़कन तेज होती है और चक्कर आना जैसा अनुभव हो सकता है। चिंता और तनाव का प्रभाव पेट पर भी पड़ सकता है, जिससे मतली या उल्टी जैसा महसूस होता है।

पर्याप्त नींद न लेना

टेंशन हेडेक का एक बड़ा कारण अधूरी या खराब नींद है। नींद की कमी से ब्रेन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे व्यक्ति को चक्कर और थकान का अनुभव हो सकता है। इसके साथ ही, अधूरी नींद से मानसिक थकावट और मतली की संभावना भी बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: बार-बार होता है सिरदर्द? अपनाएं ये 5 घरेलू उपय, मिलेगा जल्द आराम

Tension Headache: टेंशन हेडेक से चक्कर और मतली का अनुभव होना संभव है, लेकिन यह स्थिति हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है। तनाव, पूरी नींद न लेना और मानसिक थकावट इसके मुख्य कारण हो सकते हैं। उचित जीवनशैली और तनाव को मैनेज करने से इन लक्षणों से राहत पाई जा सकती है। यदि चक्कर और मतली की समस्या लगातार बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है।

Read Next

शरीर में दिखें ये 5 संकेत तो समझ जाएं लिवर को करना पड़ रहा है जरूरत से ज्यादा काम, न करें अनदेखा

Disclaimer