Expert

दुल्हन बनने वाली हैं तो ऐसे दें चेहरे की थकान को मात, ब्राइडल ग्लो के लिए लगाएं ये तेल

Pre bridal glowing tips: ब्राइड टू बी हैं आप और शादी की तैयारियों में थक गई हैं तो चेहर पर ये थकाम न दिखे इसके लिए आप इस नरिशिंग ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दुल्हन बनने वाली हैं तो ऐसे दें चेहरे की थकान को मात,  ब्राइडल ग्लो के लिए लगाएं ये तेल

Pre bridal glowing tips: शादी का सीजन शुरू है और सबसे ज्यादा प्रेशर इन दिनों दुल्हन पर होता है जिसे तमाम तैयारियों के बीच सुंदर और खूबसूरत नजर आना होता है। थकावट की वजह से दुल्हन का चेहरा काफी डल लगने लगता है और शादी तक फॉटो शूट में ये साफ दिख सकता है। ऐसे में अगर आप बहुत ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही हैं तो बस इन टिप्स की मदद ले सकती हैं जो कि इस स्थिति में बेहद मददगार है। दरअसल, Ms.Lalita Arya, CEO, Dermalogy Care बताती हैं कि मोरिंगा ऑयल (Moringa Oil) दुल्हन को खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।


इस पेज पर:-


दुल्हनों के लिए मोरिंगा क्यों जरूरी है-Why Moringa Matters for Brides?

शादी की तैयारियां त्वचा पर भारी पड़ सकती हैं, देर रात तक जागना, तनाव, कामों की अंतहीन सूची और लगातार मेकअप के प्रयोग अक्सर त्वचा को बेजान, निर्जलित और थका हुआ महसूस कराते हैं। यही कारण है कि मोरिंगा तेल दुल्हन की त्वचा की देखभाल में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हल्का, पोषक तत्वों से भरपूर और गहराई से आराम पहुंचाने वाला, मोरिंगा तेल थकी हुई त्वचा में बिना भारीपन या चिपचिपाहट के जान डाल देता है। डर्मोलॉजी केयर में, हम सावधानीपूर्वक तैयार किए गए, त्वचा विशेषज्ञों द्वारा अनुमोदित मोरिंगा तेल उत्पाद प्रदान करते हैं जो तनावग्रस्त दुल्हन की त्वचा को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से पोषण और कायाकल्प देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या रोज मेकअप लगाने से स्किन बैरियर कमजोर हो जाता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

मोरिंगा ऑयल को क्या खास बनाता है-What Makes Moringa Oil Special?

मोरिंगा ऑयल, मोरिंगा के पेड़ के बीजों से निकाला जाता है, जिसे अक्सर चमत्कारी पेड़ कहा जाता है, और यह नाम बिलकुल सही बैठता है। इसमें विटामिन ए, सी और ई के साथ-साथ ओमेगा-युक्त फैटी एसिड भी होते हैं। यह संयोजन इसे एक शक्तिशाली पोषण प्रदान करता है जो त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाते हुए त्वचा की रक्षा करने में मदद करता है। इसकी हल्की बनावट इसे त्वचा में आसानी से समा जाने देती है और रोमछिद्रों को बंद किए बिना नमी प्रदान करती है। तनाव के कारण रूखेपन या असमान त्वचा की समस्या से जूझ रही दुल्हनों के लिए, मोरिंगा तेल एक सुखदायक और नमी बनाए रखने वाले उपाय के रूप में काम करता है।

pre bridal skin care at home

ब्राइडल ग्लो के लिए कैसे फायदेमंद है मोरिंगा ऑयल-Moringa Oil Benefits for brides

ब्राइडल ग्लो पाने में ये तेल काफी कारगर तरीके से मददगार है। ये स्किन को अंदर से नरिश करने के साथ त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। जैसे कि

  • -मोरिंगा ऑयल त्वचा की नमी की परत को फिर से भरता है, जिससे यह मुलायम, कोमल और पुनर्जीवित महसूस होती है।
  • -विटामिन सी रूखेपन को दूर करने में मदद करता है और त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है—यह प्री-वेडिंग शूट और मेकअप टेस्ट के लिए परफेक्ट है।
  • -इसके सूजन-रोधी गुण जलन और लालिमा को शांत करते हैं, जिससे यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी सुरक्षित हो जाता है।
  • -मोरिंगा तेल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो महीन रेखाओं को कम करने और समग्र दृढ़ता में सुधार करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा का रंग युवा और ताज़ा दिखता है।

इसे भी पढ़ें: मेकअप रिमूव करने के लिए इस्तेमाल करें बादाम का तेल, चेहरे को मिलेंगे कई फायदे

दुल्हनें इसका उपयोग कैसे कर सकती हैं-How Brides Can Use It

दुल्हन, आसानी से अपने स्किन केयर रूटीन में मोरिंगा ऑयल को शामिल कर सकती हैं। कई दुल्हनें रात भर की मरम्मत के लिए अपनी नाईट स्किन केयर रूटीन के तहत रात में इसकी कुछ बूंदें लगाती हैं। यह आयोजनों के दौरान चमकदार फिनिश के लिए फाउंडेशन के साथ मिलाने पर भी बहुत अच्छा काम करता है। अतिरिक्त पोषण के लिए, साप्ताहिक चेहरे की मालिश के रूप में मोरिंगा तेल का उपयोग करने से रक्त संचार में सुधार के साथ-साथ तनाव कम करने में मदद मिल सकती है।

इस तरह से मोरिंगा तेल सिर्फ त्वचा की देखभाल का एक घटक नहीं है, बल्कि यह पोषण का एक तरीका है। अपनी शादी के दिन मुलायम, चमकदार और अच्छी तरह से तरोताजा त्वचा चाहने वाली दुल्हनों के लिए, यह तेल शायद वह चमक बढ़ाने वाला राज हो सकता है जिसकी उन्हें तलाश थी।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • सुंदरता के लिए नारियल तेल का उपयोग कैसे करें?

    सुंदरता बढ़ाने के लिए आप नारियल तेल का अपनी फटी हुई स्किन पर लगा सकते हैं जो कि स्किन को नरिश करने के साथ नमी को लॉक करता है और त्वचा को एक समान बनावट प्रदान करता है। 
  • रात को चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोने से क्या होता है?

    रात को चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोने से चेहरे की बनावट बेहतर होती है और स्किन की चमक बढ़ती है। इसके अलावा आप आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है और फटती नहीं है। 
  • ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करें?

    ग्लोइंग स्किन के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए और आयरन से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए जो कि ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद जरूरी है।

 

 

 

Read Next

दिन और रात में आपकी स्किन को अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जरूरत क्यों होती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 21, 2025 16:31 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS