Doctor Verified

बच्चों की दवाइयां स्टोर करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें

Pediatrician explains How to Store Child Medicines: बच्चों की दवा का स्टोरेज अगर सही तरीके से न किया जाए, तो यह बच्चों को बीमार कर सकती है...  
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों की दवाइयां स्टोर करते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें


Pediatrician explains How to Store Child Medicines in hindi: इन दिनों मौसम बदलने के कारण घर-घर में बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। मौसम में बदलाव की वजह से बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या भी ज्यादा देखी जा रही है। पेरेंट्स बीमारी के बाद शरीर को तेजी से रिकवर करने के लिए बच्चों को दवाएं देते हैं। अच्छी बात तो यह है कि दवा खाने के बाद बच्चे फिर से एक्टिव मोड में आ जाते हैं और ठीक हो जाते हैं। लेकिन बच्चे के ठीक होने के बाद पेरेंट्स दवा की शीशी को दीवार के किसी कोने, किचन में मसालों के साथ या फिर टीवी की अलमारी पर रख देते हैं। और फिर जब बच्चा दोबारा बीमार पड़ता है, उसी कोने से दवा की शीशी को निकालकर दवा देते हैं। 

अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि बच्चों को जिस तरह से दवा देने का तरीका होता है, ठीक वैसे ही दवा की शीशी को सुरक्षित (How to Store Child Medicines) रखने का भी एक तरीका होता है। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बताया है कि बच्चों की दवा की शीशी को किस तरीके से स्टोर करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

how-to-Store-Child-Medicines-inside

बच्चों की दवाइयां स्टोर करते हुए रखें इन बातों का ध्यान- How to Store Child Medicines in hindi

डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि बच्चों की दवा को हमेशा ऐसी जगह पर स्टोर करना चाहिए, जहां पर नमी न हो। नमी वाली जगह पर दवा रखने से वह जल्दी खराब हो जाती हैं। आइए जानते हैं बच्चों की दवा को स्टोर करते वक्त और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान

1. दवाओं को ऊपर रखे

बच्चों की दवा को हमेशा ऊंचे कैबिनेट में रखना चाहिए, जिससे वह बच्चों के हाथों की पहुंच से दूर रहें। बच्चे, कीड़े और छोटे-छोटे जीव जैसे - छिपकली, कॉकरोच और चूहे दवा से संपर्क न बनाएं इसके लिए दवा वाली अलमारी को लॉक करके रखें। डॉक्टर का कहना है कि दवा की शीशी को चूहे या छिपकली जैसे जीव छूते या चाटते हैं, तो इससे उनके बैक्टीरिया शीशी पर चिपक जाते हैं। जब आप इस शीशी से बच्चे को दवा देते हैं, तो यह उनके शरीर में जाकर बीमारी को बढ़ा सकते हैं।

2. चाइल्ड-प्रूफ कंटेनर का इस्तेमाल करें

दवाओं को मूल, चाइल्ड-रेसिस्टेंट पैकेजिंग में रखें। सुनिश्चित करें कि हर इस्तेमाल के बाद बच्चे के दवा की शीशी के  ढक्कन कसकर बंद किया गया हो। डॉक्टर की मानें तो अगर दवा की शीशी को सही तरीके से बंद नहीं किया जाता है, तो वह हवा से संपर्क बनाती है। इसके कारण हवा में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस दवा से संपर्क बनाती है। ऐसे में अगर आप इस दवा को बच्चे को पिलाते हैं, तो इसका एलर्जिक रिएक्शन होता है। एलर्जिक रिएक्शन के कारण बच्चों को स्किन इंफेक्शन और कई प्रकार की शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Tarun Anand (Pediatrician) Lucknow (@drtarunanandpedia)

3. बच्चों की नजर से दूर रखें

दवाओं को कभी भी काउंटर टॉप, नाइट स्टैंड या कहीं भी आसानी से पहुंचने वाली जगह पर न रखें, चाहे बात थोड़ी देर के लिए क्यों न हो। दरअसल, अगर आप बच्चों की नजरों के सामने दवाई की शीशी को किसी साइड टेबल या काउंटर टॉप पर रखते हैं, तो वह उसे मांगने की जिद कर सकता है। इसलिए दवा की शीशी हमेशा बच्चों की नजरों से दूर स्टोर करें। बच्चों को समझाएं कि दवा कोई खिलौना नहीं है, ताकि वह उसे मांगने की जिद न करें।

इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से

इनके अलावा एक्सपायर डेट वाली दवाओं की नियमित रूप से जांच करें। जो दवाएं अपने एक्सपायर होने वाली उनका इस्तेमाल पहले करें। 

Image Credit: Freepik.com

Read Next

बच्चों को खाना खिलाते समय अपनाएं ये 3 आसान टिप्स, नहीं करेंगे आनाकानी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version