पाकिस्तानी Influencer Pyari Maryam की जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद मौत

पाकिस्तानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टिकटॉकर प्यारी मरियम की बच्चों को जन्म देने के बाद मौत हो गई।
  • SHARE
  • FOLLOW
पाकिस्तानी Influencer Pyari Maryam की जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद मौत

पाकिस्तान की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टिकटॉकर प्यारी मरियम की बच्चों को जन्म देने के बाद मौत हो गई। 4 फुट 5 इंच की लंबाई वाली प्यारी मरियम अपनी मृदू भाषी और व्लॉग्स के लिए जानी जाती थीं। उनको लोग काफी पसंद करते थे। प्यारी मरियम की मौत 4 दिसंबर को लाहौर में हुई थी, जिसकी जानकारी उनके पति अहसान अली ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी।


इस पेज पर:-


बच्चों के जन्म के बाद हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट से अनुसार, प्यारी मरियम ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनको नहीं बचाया जा सका (Pyari Maryam Passed Away), लेकिन उनके दोनों बच्चे स्वस्थ हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रेस्ट न करने पर हो सकते हैं भारी नुकसान, डॉक्टर ने बताए ये 4 साइड इफेक्ट

प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों होती हैं परेशानियां? - Why do problems occur during pregnancy?

प्रेग्नेंसे के दौरान कई बार महिलाओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें कई बार मौत का खतरा भी बढ़ जाती है। बता दें, WHO के अनुसार, प्रेग्नेंसी की कॉम्प्लिकेशन के कारण बच्चे के जन्म के दौरान कई महिलाओं को अपनी जान गवानी पड़ती है। लगभग 75% प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के बाद मौत के लिए कुछ प्रमुख कॉम्प्लिकेशन जिम्मेदार होती हैं।

- हैवी ब्लीडिंग होना (बच्चे के जन्म के बाद अधिक ब्लीडिंग के कारण)

- इंफेक्शन के कारण (बच्चे के जन्म के बाद इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

- प्रेग्नेंसी के दौरान हाई ब्लड प्रेशर की समस्या (pre-eclampsia and eclampsia)

- डिलीवरी के दौरान अधिक कॉम्प्लिकेशन होना

- असुरक्षित गर्भपात के कारण

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की सबसे मुश्किल तिमाही कौन-सी होती है? आइए डॉक्टर से जानते हैं

प्रेग्नेंसी के दौरान कॉम्प्लिकेशन से बचने के लिए क्या करें? - What to do to avoid complications during pregnancy?

प्रेग्नेंसी के दौरान कॉम्प्लिकेशन से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना बेहद जरूरी है, जिससे किसी भी गंभीर परेशानी से बचा जा सके।

- हेल्दी और बैलेंस डाइट लें
- दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं
- दवाइयों का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करें
- बाहर के अनहेल्दी खाने से बचें।
- नियमित रूप से जांच कराएं
- नियमित एक्सरसाइज करें और वॉक करें।

निष्कर्ष

पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर प्यारी मरियम की जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद मौत हो गई, जबकि उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। प्रेग्नेंसी की कॉम्प्लिकेशन के बाद महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बच्चों के जन्म के बाद अधिक ब्लीडिंग होने, ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ने, बच्चे के जन्म के बाद इंफेक्शन होने और अन्य गंभीर स्थितियों के कारण महिलाओं की मौत का खतरा बढ़ जाता है।  कॉम्प्लिकेशन से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

Brain Cancer Nasal Spray: बिना सर्जरी दिमाग के ट्यूमर पर असर, नई रिसर्च में क्या आया सामने?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 05, 2025 11:14 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS