
ऑफिस जाने वाले लोगों का आधा दिन ऑफिस में ही बीत जाता है। ऐसे में ऑफिस में हेल्दी आदतों को अपनाना जरूरी है। अक्सर काम में घंटों बिताने के बाद जब हम घर लौटते हैं, तो हमें सेहत का ख्याल आता है जबकि ऑफिस में भी आपको सेहत पर गौर करना चाहिए। ऑफिस में हेल्दी आदतों को फॉलो न करने से पाचन की समस्याएं, मोटापा, डायबिटीज, थायराइड जैसी बीमारियां हमारी जिंदगी में शामिल हो जाती हैं और फिर इनसे दूर होना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि पहले ही हेल्दी रूटीन फॉलो किया जाए, ताकि बाद में पछतावा न हो। Dr. Shubham Vatsya, Gastroenterologist & Hepatologist At Fortis Hospital, New Delhi ने बताया कि ऑफिस में लंच के बाद ब्लोटिंग महसूस करना इस बात का संकेत है कि आपकी गट हेल्थ अच्छी नहीं है। गट हेल्थ अच्छी नहीं होगी, तो शरीर धीरे-धीरे बीमारियों का घर बन जाएगा। इसलिए ऑफिस में इन 5 आदतों से दूर रहें जिनके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।
1. जरूरत से ज्यादा कैफीन का सेवन- Consuming Too Much Caffeine In Office
Dr. Shubham Vatsya ने बताया कि ऑफिस में अक्सर लोग एनर्जी के लिए बार-बार चाय या कॉफी का सेवन करते हैं, लेकिन इससे गट हेल्थ खराब हो सकती है। कैफीन का ज्यादा सेवन करने से पेट की गट लाइनिंग कमजोर हो जाती है और एसिड का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इससे हार्टबर्न (Heartburn) हो सकता है। दिनभर में 1 से 2 कप से ज्यादा कैफीन का सेवन न करें। ऑफिस में हर्बल टी या ग्रीन टी पी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पेट में गुड और बैड बैक्टीरिया को बैलेंस करते हैं प्रोबायोटिक कैप्सूल, लेकिन क्या इसे रोजाना लेना सही है?
2. ऑफिस के सोशल प्रेशर में वॉशरूम न जाना- Holding Bowel Due To Office Social Pressure
Dr. Shubham Vatsya ने बताया कि कई लोग काम के लिए सुबह जल्दी निकल जाते हैं और ठीक से मल त्याग नहीं कर पाते। लोगों को ऑफिस में वॉशरूम जाने से हिचकिचाहट महसूस होती है क्योंकि वे सोशल प्रेशर महसूस करते हैं। रोजाना मल रोकने की आदत आपकी गट हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है। इससे ब्लोटिंग, कब्ज (Constipation) जैसी समस्याएं हो सकती हैं। घर से निकलने से पहले हल्का गुनगुना पानी पीकर पाचन क्रिया को एक्टिव करें और ऑफिस में वॉशरूम को लेकर झिझक न रखें।
View this post on Instagram
3. ऑफिस में भूखा रहना- Staying Hungry In Office
ऑफिस में भूखा रहने की आदत, गट हेल्थ को खराब कर सकती है। कई लोग सुबह का नाश्ता स्किप कर देते हैं या ऑफिस में ज्यादा काम के कारण समय पर खाना नहीं खाते। इस वजह से पाचन प्रक्रिया असंतुलित हो जाती है और ब्लोटिंग (Bloating) होने लगती है। कोशिश करें कि सुबह ओट्स, पोहा जैसा पौष्टिक नाश्ता खाकर ही घर से निकलें।
4. ऑफिस में पानी कम पीने की आदत- Not Drinking Enough Water In Office
ऑफिस के काम में उलझकर हाइड्रेशन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऑफिस में पानी कम पीने से पाचन क्रिया प्रभावित हो जाती है और हाइड्रेशन की कमी से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते हैं। दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं और हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए नारियल पानी, सब्जियों का रस, हर्बल टी का भी सेवन करें।
5. लंबे समय तक बैठकर काम करने की आदत- Sitting Long Hours In Office
ऑफिस में लगातार बैठकर काम करने की आदत, पाचन तंत्र को खराब कर सकती है। इससे गैस, कब्ज और पेट दर्द (Stomach Pain) जैसी समस्याएं होती हैं। हर 45 से 60 मिनट में 5 मिनट के लिए खड़े होकर हल्की स्ट्रेचिंग करें या ऑफिस के अंदर थोड़ी वॉक करें। शारीरिक तौर पर एक्टिव रहेंगे, तो गट हेल्थ भी मजबूत होगी। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के मुताबिक, निष्क्रिय जीवनशैली (Sedentary Lifestyle), जैसे ऑफिस में लंबे समय तक बैठना, गट बैक्टीरिया और फंगस की ग्रोथ में बदलाव ला सकती है। इससे पाचन तंत्र में असंतुलन हो सकता है।
निष्कर्ष:
गट हेल्थ को हेल्दी रखने के लिए ऑफिस की इन खराब आदतों से बचें। समय पर भोजन करें, हाइड्रेशन बनाएं रखें, कैफीन का सेवन सीमित करें ताकि डाइजेशन बेहतर हो सके।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
आंतों में गुड बैक्टीरिया को कैसे बढ़ाएं?
गट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाना चाहते हैं, तो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और स्ट्रेस कम करें। ताजा खाना खाएं, डाइट में फाइबर को शामिल करें और प्रोबायोटिक्स का भी सेवन करें।हेल्दी गट के लिए क्या नहीं खाना चाहिए?
हेल्दी गट के लिए सॉफ्ट ड्रिंक्स, चीनी, प्रोसेस्ड मीट, तला हुआ खाना, जंक फूड वगैरह से बचना चाहिए। ज्यादा कॉफी, एल्कोहल, रिफाइंड कार्ब्स का सेवन करने से भी बचना चाहिए।गट हेल्थ को कैसे ठीक करें?
गट हेल्थ को ठीक करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए, एक्सरसाइज करें और नींद पूरी करें। इसके अलावा स्ट्रेस कम करें और समय पर भोजन करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 08, 2025 13:29 IST
Published By : Yashaswi Mathur