Night Skincare For Combination Skin: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करना जरूरी है। अक्सर हम मॉर्निंग स्किन केयर तो कर लेते हैं। लेकिन रात के दौरान स्किन केयर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। जबकि रात में स्किन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि, रात में स्किन खुद को हील करती है इसलिए ऐसे में त्वचा की देखभाल करना जरूरी है। खासकर कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए नाइट स्किन केयर रूटीन बहुत जरूरी है। कॉम्बिनेशन स्किन वालों की स्किन ऑयली और ड्राई दोनों रहती है। उन्हें एक्ने और स्किन ड्राईनेस की समस्या भी एक साथ हो जाती है। लेकिन ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होती कि कॉम्बिनेशन स्किन के लिए नाइट स्किन केयर रूटीन क्या होना चाहिए। आइये लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए नाइट स्किन केयर रूटीन- Night Skin Care Routine For Combination Skin
क्लींजिंग करें- Cleansing
अगर आप रोजाना मेकअप लगाती हैं, तो सबसे पहले मेकअप रिमूव करें। इसके साथ कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बना कोई जेंटल क्लींजर इस्तेमाल करें। सल्फेट फ्री क्लींजर इस्तेमाल करें जिससे दिनभर की गंदगी और धूल-मिट्टी चेहरे से निकल जाएगी। इससे स्किन में नैचुरल ऑयल बैलेंस मेंटेन रहेगा और स्किन हेल्दी रहेगी।
एक्सफोलिएशन- Exfoliation
सप्ताह में कम से कम दो बार स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। इसके लिए आप फिजिकल या केमिकल स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन पोर्स भी खुल जाते हैं और स्किन क्लीन रहती है। अगर आपको एक्ने-पिंपल की समस्या है तो यह स्टेप आपको अवॉइड करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- हर स्किन टाइप के लोग इन 5 चीजों को कर सकते हैं नाइट स्किनकेयर रूटीन में शामिल, हेल्दी बनेगी त्वचा
सीरम लगाएं- Night Serum
अगर आपकी स्किन में डलनेस है, स्किन अनइवन टोन है या आपको ब्रेकआउट रहते हैं, तो सीरम जरूर लगाएं। सीरम चुनने से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर करें। नियासिनमाइड, सैलीसिलिक एसिड और विटामिन सी युक्त सीरम लगाएं। इससे स्किन में ऑयल प्रोडक्शन कंट्रोल रहेगा और स्किन भी हाइड्रेट रहेगी।
मॉइस्चराइजर- Moisturizer
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए कोई लाइट और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। इससे स्किन हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रहेगी। साथ ही, स्किन में ऑयल प्रोडक्शन भी कंट्रोल रहता है। इससे स्किन टी-जोन एरिया से भी हाइड्रेट रहेगी।
इसे भी पढ़ें- मानसून में कॉम्बिनेशन स्किन की देखभाल कैसे करें? जानें एक्सपर्ट से
फेस मास्क लगाएं- Face Mask
सप्ताह में दो बार आपको नाइट फेस मास्क लगाना है। इसे आप क्लींजिंग करने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने स्किन टाइप के मुताबिक कोई फेस मास्क चुनें। इसके अलावा आप, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर भी फेस मास्क की तरह लगा सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपको एक्ने-पिंपल हो गए हैं तो कोई भी स्टेप फॉलो करने से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर करें। क्योंकि एक्ने-पिंपल होने पर स्किन केयर रूटीन में बदलाव करने जरूरी होते हैं।
- ऑयल फ्री या जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना शुरू करें। क्योंकि जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स स्किन सेल्स में आसानी से सोख पाते हैं और स्किन को नुकसान नहीं करते हैं।
- मार्केट से कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स बिना पूरी जानकारी लिए न खरीदें। क्योंकि ज्यादातर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स ज्यादा होते हैं, जो स्किन को नुकसान कर सकते हैं।
- स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए वाटर इनटेक मेंटेन रखें। अपनी डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीजें शामिल करें। इसके अलावा डाइट में नारियल पानी, नींबू पानी और विटामिन सी युक्त चीजें जरूर शामिल करें। इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
- स्किन हेल्थ मेंटेन रखने के लिए सनस्क्रीन लगाना अवॉइड न करें। बाहर जाने से पहले एसपीएफ 50 वाली कोई जेल सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष
कॉम्बिनेशन स्किन वाले इस तरह से अपना नाइट स्किन केयर रूटीन बना सकते हैं। जिसमें क्लींजिंग के साथ स्किन को टोन और मॉइस्चराइजर भी करना है। अगर अनइवन स्किन टोन या डार्क स्पॉट्स की समस्या है, तो इसके लिए सीरम इस्तेमाल करें। स्किन को हाइड्रेट करने के लिए टोनर और मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।
FAQ
सुबह उठते ही चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
सुबह उठते ही स्किन को पानी से धोएं। अगर आपकी ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन है तो क्लींजर लगाएं। इसके बाद स्किन पर टोनर लगाएं जिससे स्किन की टोनिंग हो। आखिर में मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं।रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?
रात को सोते समय चेहरे पर सीरम और मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर आप रेटिनॉल भी लगा सकते हैं। अगर आप कुछ नेचुरल लगाना चाहते हैं तो गुलाब जल और एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं।रात के स्किन केयर रूटीन में क्या करना चाहिए?
नाइट स्किन केयर रूटीन में आपको स्किन को क्लीन और हाइड्रेट करना है। इसलिए क्लींजिंग के बाद टोनर और सीरम लगाएं। आखिर में मॉइस्चराइजर लगाएं जिससे स्किन हाइड्रेट रहेगी। अगर आपको रिंकल्स हैं तो आप रेटिनॉल लगा सकते हैं।