रिलायंस ग्रुप के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की पत्नी, मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की मां, कोकिलाबेन अंबानी की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोकिलाबेन अंबानी को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के कारण हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके इमरजेंसी में मुंबई के HN रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अचानक कोकिलाबेन की तबीयत खराब होने के कारण पूरा अंबानी परिवार मुंबई पहुंचा है। बता दें कि अंबानी परिवार की ओर से कोकिलाबेन के स्वास्थ्य से जुड़ी कोई जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है।
रिलायंस ग्रुप में सबसे बड़ी हिस्सेदारी
कोकिलाबेन अंबानी ने साल 1955 में धीरूभाई अंबानी से शादी की थी और उनके चार बच्चे हैं। कोकिलाबेन अपने बड़े बेटे मुकेश और उनके परिवार के साथ मुंबई के एंटीलिया में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस ग्रूप में सबसे बड़ी हिस्सेदारी भी है। उनके पास 1 करोड़ 57 लाख से ज्यादा का शेयर है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 0.24 % है।
इसे भी पढ़ें: 60 से ज्यादा उम्र वालों के लिए 5 आसान एक्सरसाइज, जानें सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर Yasmin Karachiwala से
सीनियर सिटीजन को इन बीमारियों का रहता है खतरा
NCOA के अनुसार, उम्र, फैमिली जेनेटिक और लिंग के कारण बुजुर्गों के लिए क्रोनिक डिजीज से बचना लगभग असंभव हो जाता है। ऐसे में उन्हें सीनियर सिटीजन में इन बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है-
- हाई ब्लड प्रेशर: एक उम्र के बाद धमनियां सख्त और सिकुड़ने लगती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर अक्सर हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाता है।
- हाई कोलेस्ट्रॉल: उम्र बढ़ने के साथ शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा होने लगता है, जिससे खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। यह आपके धमनियों में ब्लॉकेज का कारण बनता है और दिल की बीमारियों को बढ़ाता है।
- गठिया: उम्र बढ़ने के साथ जोड़ों में लुब्रिकेशन और कार्टिलेज टूटने लगते हैं, जिससे घुटनों और जोड़ों में दर्द होने लगता है। इससे व्यक्ति को चलने-फिरने में काफी समस्या हो सकती है।
- मोटापा: बढ़ती उम्र के साथ शारीरिक गतिविधियों में कमी आने लगती है और मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे पेट के आसपास चर्बी जमा होने लगते हैं और मोटापा बढ़ने लगता है।
- डायबिटीज: उम्र बढ़ने के साथ इंसुलिन सेंसिटिविटी घटने लगती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल असंतुलित हो जाता है। ऐसे में डायबिटीज आंखों, किडनी और नसों को भी नुकसान पहुंचाने लगती है।
- कैंसर: कुछ मामलों में उम्र बढ़ने के साथ इम्यून सिस्टम कमजोर होने से शरीर कैंसर सेल्स को कंट्रोल नहीं कर पाता है, जिससे प्रोस्टेट, ब्रेस्ट और कोलन कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है।
- दिल की बीमारियां: सीनियर सिटीजन में कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है।
- डिप्रेशन: बुजुर्गों में अकेलापन और शरीर की कमजोरी अक्सर मानसिक तनाव को बढ़ा सकती है, जिसके कारण व्यक्ति में डिप्रेशन भी बढ़ सकता है।
- सीओपीडी: स्मोकिंग की आदत और प्रदूषण के कारण फेफड़ों की कार्यक्षमता कम होने लगती है, जिससे बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत, थकान और खांसी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
- अस्थमा: बुजुर्गों में फेफड़ों की कमजोरी और लचीलेपन में कमी अक्सर अस्थमा की समस्या को बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 90 प्रतिशत लोगों को बुढ़ापे में होती हैं ये 2 बीमारियां, बचाव के लिए फॉलो करें ये खास डाइट
कोकिलाबेन अंबानी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके परिवार के सदस्य काफी परेशान नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोकिलाबेन 91 साल की है और दिखने में काफी फिट नजर आती है। ऐसे में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से सभी लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।