पेट में तेज दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती हुईं कॉमेडियन भारती सिंह, पित्ताशय की हो सकती है सर्जरी

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को पेट में तेज दर्द होने के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आइये जानते हैं उनका हेल्थ अपडेट।
  • SHARE
  • FOLLOW
पेट में तेज दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती हुईं कॉमेडियन भारती सिंह, पित्ताशय की हो सकती है सर्जरी


मशहूर कॉमेडियन और टीवी एक्ट्रेस भारती सिंह को पेट में तेज दर्द होने के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पिछले 3 दिनों से पेट में काफी तेज दर्द हो रहा था। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। शुरुआत में उन्होंने इस दर्द को गैस्ट्रोनल समझकर नजरअंदाज कर दिया था। वीडियो में भारती अपने बेटे गोला को याद करती हुई इमोश्नल नजर आ रही हैं। भारती फिलहाल डांस दीवाने के सीजन 4 को होस्ट कर रही हैं। 

खाने में हो रही है समस्या 

भारती ने पोस्ट साझा कर बताया कि उनके पेट में इस तरह दर्द है कि उन्हें कुछ भी खाने तक में कठिनाई हो रही है, जिसके चलते अस्पताल में उन्हें केवल लिक्विड डाइट पर ही रखा गया है। इस दौरान भारती ने अस्पताल के स्टाफ से सूप के बजाय आलू का पराठा देने का आग्रह किया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने उनके कुछ मेडिकल टेस्ट कराए, जिसमें उन्हें पित्ताशय की पथरी डायग्नोस हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी इस बीमारी का इलाज एकमात्र सर्जरी है। जिसके लिए उन्हें अस्पताल में ही रुकना होगा। 

पित्ताशय में पथरी होने के लक्षण 

  • पित्ताशय में पथरी होने पर आपको कई लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • इस स्थिति में पेट़ में अचानक तेज दर्द होने के साथ ही कमर में भी दर्द हो सकता है। 
  • ऐसे में जी मचलाने के साथ ही उल्टी आने जैसे लक्षण भी देखे जाते हैं। 
  • इस स्थिति में आपको बदहजमी होने के अलावां खट्टी डकार भी आ सकती है। 
  • पित्ताशय में पथरी होने पर कई बार दाएं कंधे में दर्द होता है। 

पित्ताशय में पथरी से बचने के तरीके 

  • पित्ताशय में पथरी से बचने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए, जिसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा हो। 
  • इससे बचने के लिए अपने वजन को स्थिर रखें साथ ही मील स्किप करने से भी बचें। 
  • इससे बचने के लिए आपको हाई कोलेस्ट्रॉल या फिर तैलीय पदार्थ डाइट लेने से बचना चाहिए। 

Read Next

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट FLiRT ने बढ़ाई लोगों की चिंता, जानें इसके बारे में सबकुछ

Disclaimer