Does Salt Water Cause Kidney Stones in Hindi: किडनी की पथरी मिनरल्स और सोडियम से बनी कठोर जमाव होती है, जो किडनी के अंदर बनती है। इस स्थिति में मूत्र में तरल पदार्थ की तुलना में कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड अधिक हो जाते हैं। किडनी की पथरी बेहद पीड़ादायक होती है। जब किडनी की पथरी का दर्द उठता है, तो पीड़ित व्यक्ति के रोजमर्रा के कार्य तक प्रभावित हो सकते हैं। किडनी की पथरी का कोई एक कारण नहीं होता है, कई कारक इसके जोखिम को बढ़ा सकते हैं। अक्सर कहा जाता है की खारा पानी पीने से किडनी में पथरी का जोखिम बढ़ता है, लेकिन क्या वाकई खारे पानी से किडनी की पथरी होती है? आइए, दिल्ली एनसीआर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ. नितिन श्रीवास्तव (Dr. Nitin Shrivastava) से जानते हैं-
खारा पानी क्या है?- What is Har Water in Hindi
खारा पानी वह जल है, जिसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम लवण होते हैं। खारे पानी में मुख्य रूप से क्लोराइड, सल्फेट और बाइकार्बोनेट होते हैं। इस पानी को लेकर कई लोगों का दावा है कि यह कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है। खारा पानी पीने से शरीर में कई बीमारियां जन्म लेती हैं। लेकिन क्या वाकई खारा पानी पीने से किडनी में पथरी होती है? किडनी की पथरी एक सामान्य समस्या है, जिससे सामना कई लोग करते हैं। यह एक दर्दनाक समस्या है, जिसमें व्यक्ति को पेशाब करने में भी दिक्कत हो सकती है। पथरी, किडनी के कार्यों को भी प्रभावित कर सकती है।
क्या खारा पानी किडनी की पथरी का कारण बनता है?- Does Salt Water Cause Kidney Stones in Hindi
खारा पानी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इस पानी को पीने से पेशाब में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है। कैल्शियम का अधिक स्तर, किडनी की पथरी का एक जोखिम कारक है। लेकिन खारा पानी पीने से किडनी की पथरी होती है, इसका कोई प्रमाण नहीं है। डॉ. नितिन श्रीवास्तव बताती हैं कि अभी तक मेडिकल रिसर्च में ऐसा कुछ साबित नहीं हुआ है कि खारा पानी (Hard Water) पीने से किडनी में पथरी होती है। इस विषय पर कई रिसर्च भी होते रहते हैं। हालांकि, इसका अभी तक कोई साइंटिफिक प्रमाण नहीं मिला है।
किडनी स्टोन के कारण- Kidney Stone Causes in Hindi
किडनी स्टोन कई कारणों से हो सकता है।
- कम पानी पीना
- अधिक या कम एक्सरसाइज करना
- मोटापा
- अधिक नमक या चीनी का सेवन करना
- फ्रुक्टोज का ज्यादा सेवन
View this post on Instagram
अगर आपके आप भी खारा पानी पीते हैं, तो आपको समय-समय पर पथरी की जांच करवाते रहना चाहिए। हालांकि, खारा पानी किडनी में पथरी का कारण बनता है, इसका कोई प्रमाण नहीं है।