
Mistakes Behind Excessive Hunger and Sugar Spikes in Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर, इंसुलिन को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाता या फिर पर्याप्त मात्रा में बना नहीं पाता। इस वजह से शरीर में ब्लड शुगर का लेवल असामान्य रूप से बढ़ जाता है। बहुत से डायबिटिक मरीजों को शिकायत रहती है कि उन्हें बार-बार भूख लगती है और जैसे ही वे कुछ खाते हैं, उनका शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है। यह स्थिति न सिर्फ असहज होती है बल्कि शरीर के लिए भी हानिकारक हो सकती है। डायबिटीज में बार-बार लगने वाली भूख का कारण केवल शरीर में एनर्जी की कमी नहीं होती, बल्कि यह दर्शाता है कि ग्लूकोज कोशिकाओं तक नहीं पहुंच पा रहा है और ग्लूकोज को इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। अक्सर मरीज सोचते हैं कि कम खाना ही इलाज है, लेकिन भूखा रहना या गलत चीजें खाना, दोनों ही शुगर लेवल को और बढ़ा सकते हैं। यह लेख में हम जानेंगे उन गलतियों के बारे में जिनके कारण भूख कंट्रोल नहीं होती और शुगर लेवल असंतुलित रहता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित न्यूट्रिवाइज क्लीनिक की न्यूट्रिशनिस्ट नेहा सिन्हा से बात की।
एक साथ ज्यादा मात्रा में खाना- Overeating in One Go

कई डायबिटिक लोग दिनभर भूखे रहने के बाद एक ही बार में बहुत ज्यादा खा लेते हैं, जिससे शुगर लेवल अचानक बहुत हाई चला जाता है। एक साथ बहुत सारा खाना पाचन में भी रुकावट डालता है और व्यक्ति में थकान के लक्षण भी नजर आने लगते हैं। डायबिटीज में ‘मिनी मील्स’ का कॉन्सेप्ट अपनाएं। दिनभर में 5 से 6 बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाएं। इससे शरीर को समय पर एनर्जी मिलती है और ब्लड शुगर लेवल संतुलित रहता है।
इसे भी पढ़ें- ज्यादा खाने (ओवरईटिंग) से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, यूं करें खुद का बचाव
फिजिकल एक्टिविटी की कमी- Lack of Physical Activity
जो लोग डायबिटीज में एक्सरसाइज नहीं करते, उनमें इंसुलिन ठीक से काम नहीं करता और खाया गया ग्लूकोज शरीर में जमा हो जाता है। इससे शुगर लेवल बढ़ता है और व्यक्ति को जल्दी-जल्दी भूख भी लगती है क्योंकि शरीर एनर्जी को बर्न नहीं कर पाता। इस समस्या से बचने के लिए रोजाना 30 मिनट की हल्की वॉक, योग या साइकलिंग को रूटीन में शामिल करें। एक्टिव रहने से शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है और जरूरत से ज्यादा भूख भी नहीं लगती है।
लंबे समय तक भूखा रहना- Staying Hungry for Long Intervals
डायबिटीज में घंटों तक भूखा रहना बड़ी गलती मानी जाती है। इससे शरीर में शुगर लेवल गिरता है और बाद में जब आप खाना खाते हैं, तो शुगर लेवल अचानक से बहुत बढ़ जाता है। लंबे समय तक भूखा रहने से मेटाबॉलिज्म भी धीमा हो जाता है। इसलिए हर 3 से 4 घंटे में कोई हल्का हेल्दी स्नैक जैसे भुने चने, मूंग स्प्राउट्स या छाछ जरूर लें ताकि भूख कंट्रोल में रहे और शुगर लेवल स्थिर बना रहे।
सिर्फ कार्ब्स खाना- Eating Only Carbs
केवल रोटी, चावल या मैदे से बनी चीजें खाने से शुगर तेजी से बढ़ता है क्योंकि ये हाई ग्लाइसेमिक फूड्स हैं। जब आप प्रोटीन और फाइबर नहीं लेते हैं, तो खाना जल्दी पच जाता है और ग्लूकोज सीधे ब्लड में जाता है। इससे बार-बार भूख भी लगती है। हर मील में दाल, पनीर, अंकुरित अनाज और फाइबर युक्त सब्जियां जरूर शामिल करें ताकि पाचन धीमा हो और शुगर लेवल कंट्राेल में रहे।
नींद पूरी न लेना और स्ट्रेस में खाना- Lack of Sleep and Stress Eating
कम नींद और ज्यादा स्ट्रेस लेने से डायबिटीज को असंतुलित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। नींद पूरी न हो, तो शरीर में हॉर्मोनल असंतुलन होता है, जिससे भूख बढ़ती है और इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है। स्ट्रेस में लोग बिना भूख के भी मीठा या जंक फूड खाते हैं, जिससे शुगर लेवल और भी बढ़ जाता है। इसलिए रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लें और स्ट्रेस कम करने के लिए योग, प्राणायाम या डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज जरूर करें।
डायबिटीज में ज्यादा भूख लगना और खाते ही शुगर का बढ़ जाना कोई सामान्य बात नहीं है। यह संकेत है कि शरीर में कुछ असंतुलन है। डॉक्टर की सलाह से अपने शरीर को समझें और इसका इलाज करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
शुगर पेशेंट को ज्यादा भूख क्यों लगती है?
डायबिटीज में शरीर में इंसुलिन की कमी या रेजिस्टेंस होती है, जिससे शरीर ग्लूकोज का इस्तेमाल नहीं कर पाता। इस वजह से शरीर को हर वक्त एनर्जी की कमी महसूस होती है और बार-बार भूख लगने लगती है।शुगर लेवल बढ़ने पर क्या महसूस होता है?
जब शुगर लेवल बढ़ता है, तो व्यक्ति को ज्यादा प्यास, थकान, चक्कर आना, घबराहट, धुंधला दिखाई देना और ज्यादा पेशाब आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यह शरीर में शुगर लेवल के ज्यादा होने का संकेत है और इसके लिए तुरंत इलाज जरूरी होता है।डायबिटीज में भूख को कैसे कंट्रोल करें?
डायबिटीज में भूख को कम करने के लिए संतुलित आहार लें, जिसमें फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स हों। छोटे-छोटे आहार खाएं, और समय-समय पर पानी पिएं। स्ट्रेस और नींद की कमी को भी कंट्रोल करें, क्योंकि ये भूख को बढ़ा सकते हैं।क्या खाली पेट रहने से भी शुगर बढ़ती है?
खाली पेट रहने से शरीर में शुगर लेवल गिर सकता है, फिर जब खाना खाते हैं, तो अचानक शुगर लेवल बढ़ जाता है। लंबे समय तक भूखा रहने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे शुगर का कंट्रोल बिगड़ता है। इसलिए नियमित अंतराल पर हल्का खाना खाएं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 01, 2025 11:25 IST
Published By : Yashaswi Mathur