हार्ट अटैक से बचना है तो महिलाओं की तुलना पुरुषों को करनी चाहिए दोगुनी एक्सरसाइज: स्टडी

Heart attack in men: एक्सरसाइज करना सेहतमंद रहने के लिए बेहद जरूरी है लेकिन हाल ही में आई स्टडी बताती है कि महिलाओं की तुलना पुरुषों को ज्यादा एक्सरसाइज करने की जरूरत होती है। क्यों? जान लेते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ट अटैक से बचना है तो महिलाओं की तुलना पुरुषों को करनी चाहिए दोगुनी एक्सरसाइज: स्टडी


Heart attack in men: हार्ट अटैक की समस्या आजकल आम होती जा रही है। खासकर नौजवानों में हार्ट अटैक तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में Nature Cardiovascular Research की स्टडी बताती है कि हार्ट अटैक से बचने के लिए जरूरी है कि आप एक्सरसाइज करें। दरअसल, दिल को सेहतमंद रखने के लिए जरूरी है कि आप ब्लड सर्कुलेशन और धमनियों को सही रखें और इसके लिए एक्सरसाइज (exercise) करें। इस स्टडी की मानें तो कोरोनरी हृदय रोग के जोखिम को कम करने के लिए पुरुषों को महिलाओं की तुलना ज्यादा एक्सरसाइज करनी चाहिए। इसके अलावा भी पुरुषों में दिल से जुड़ी बीमारियों को लेकर इस शोध में काफी कुछ बताया गया है। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

महिलाओं की तुलना पुरुषों को करनी चाहिए दोगुनी एक्सरसाइज: स्टडी

नेचर कार्डियोवैस्कुलर रिसर्च में इस शोध के बारे में विस्तार से बताया गया है कि "पुरुषों की तुलना में, महिलाओं को केवल आधी एक्सरसाइज से ही ज्यादा लाभ मिल जाते हैं।" शोधकर्ताओं के अनुसार, वैज्ञानिकों ने 80,000 से ज्यादा लोगों के शारीरिक गतिविधि रिकॉर्ड का विश्लेषण किया और पाया कि जिन महिलाओं ने हर हफ्ते 250 मिनट एक्सरसाइज किया, उनमें हृदय रोग का जोखिम 30% कम हो गया। इसके विपरीत, पुरुषों को यही प्रभाव देखने के लिए हफ्ते में 530 मिनट या लगभग नौ घंटे एक्सरसाइज करना पड़ा।

heart_attack

इस रिसर्च को चीन के जियामेन विश्वविद्यालय के डॉ. जियाजिन चेन और उनके सहयोगियों ने यूके बायोबैंक परियोजना में नामांकित मध्यम आयु वर्ग के लोगों पर किया। उन्होंने सबसे पहले 80,243 प्रतिभागियों पर अध्ययन किया, जिन्हें कोरोनरी हृदय रोग नहीं था। इस समूह में, जिन महिलाओं ने 150 मिनट प्रति सप्ताह एक्सरसाइज का लक्ष्य पूरा किया, उनमें हार्ट अटैक का जोखिम 22% कम था जबकि पुरुषों में यह मात्र 17% ही कम हुआ।

इसे भी पढ़ें: वर्कआउट के बाद खानपान से जुड़ी ये 5 गलतियां सेहत पर पड़ सकती हैं भारी, जानें एक्सपर्ट से

दिल को हेल्दी रखने के लिए पुरुष कितनी देर करें एक्सरसाइज?

एनएचएस दिशानिर्देशों और American Heart Association के अनुसार 16 से 64 वर्ष की आयु के पुरुषों और महिलाओं को हर हफ्ते कम से कम 150 मिनट मध्यम एक्सरसाइज या 75 मिनट जोरदार एक्सरसाइज करना चाहिए। साथ ही मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाली गतिविधियां भी हफ्ते में कम से कम दो बार करनी चाहिए। इसके अलावा बैठने में कम समय बिताएं। इतना ही नहीं, प्रति सप्ताह कम से कम 300 मिनट यानी लगभग 5 घंटे फिजिकली एक्टिव रहकर भी आप दिल की बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: रुजुता दिवेकर ने बताया क्यों रोज करें 10 Squats, ऑफिस में भी कर सकते हैं आप

हालांकि, समय के साथ धीरे-धीरे मात्रा और तीव्रता बढ़ाना जरूरी है क्योंकि इनएक्टिव लाइफस्टाइल का आपकी धमनियों और ब्लड सर्कुलेशन पर गहरा असर पड़ता है जिससे ब्लॉकेज और दिल की बीमारियां बढ़ सकती हैं। इसलिए, इस शोध की मानें और पुरुष महिलाओं की तुलना थोड़ा ज्यादा एक्सरसाइज करें।

Read Next

साल 2022 में भारत में Air Pollution से 17 लाख लोगों की मौत, The Lancet का बड़ा खुलासा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 03, 2025 12:33 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS