बीमारियां किसी को पूछकर या फिर बताकर नहीं लगती हैं यह बात तो सही है, लेकिन कुछ ऐसी बीमारियां भी हैं, जिनसे महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा खतरा रहता है। पिछले 3 से 4 सालों में दुनियाभर में कोरोना वायरस, हार्ट डिजीज और कैंसर के लाखों मामले सामने आए हैं। देखा जाए तो महिलाओं की तुलना में पुरुष इन बीमारियों का शिकार अधिक हुए हैं। यही नहीं, इन बीमारियों से मौत होने का जोखिम भी पुरषों में ज्यादा देखा गया है। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
पुरुषों में मृत्यु दर भी ज्यादा
दरअसल, हाल ही में लांसेट पब्लिक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक कोविड, कैंसर और हार्ट डिजीज जैसी कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जो वास्तव में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की सेहत को ज्यादा प्रभावित करती हैं। पुरुषों में इन बीमारियों से पहले मौत होने का भी खतरा ज्यादा देखा जाता है। स्टडी में पाया गया कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद महिलाओं की तुलना में पुरुषों के स्वास्थ्य को 45 प्रतिशत तक ज्यादा नुकसान पहुंचा था। यह स्टडी महिलाओं और पुरुषों पर लंबे समय से चल रही थी।
दोनों की बीमारी के बीच भारी अंतर
यही नहीं, अन्य भी कुछ स्टडी की मानें तो बीमारियों के लिहाज से पुरुष महिलाओं से ज्यादा परेशान रहते हैं। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी के 2021 के आकड़ों की मानें तो लंबे समय से यह देखा जा रहा है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच बीमारियों के जोखिम के भारी अंतर दिखाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें - कोविड वैक्सीन को लेकर एस्ट्राजेनेका का खुलासा, कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक?
पुरुषों को क्यों होता है ज्यादा खतरा?
महिलाओं की तुलना में पुरुषों को हार्ट डिजीज या फिर कैंसर जैसी बीमारियों का ज्यादा खतरा इसलिए भी रहता है क्योंकि पुरषों का लाइफस्टाइल महिलाओं से ज्यादा खराब होता है। पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा स्मोकिंग और शराब का सेवन करते हैं, जिससे भी लाइफस्टाइल डिजीज का जोखिम बढ़ता है और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का जोखिम बढ़ता है।