मोटापा कम करने के लिए ट्रेडमिल पर दौड़ना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, लेकिन ट्रेडमिल का ज्यादा इस्तेमाल करना कई बार आपको समस्याओं के घेरे में लाकर खड़ा कर सकता है। यूएस से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पिता अपने 6 साल के बच्चे का फैट कम करने के लिए उसे जबरदस्ती ट्रेडमिल पर दौड़ाता था। ट्रेडमिल की स्पीड इतनी तेज थी कि इस दौरान बच्चे के हार्ट में इंजरी हुई, जिस कारण 6 साल के मासूम की जान चली गई। आइये जानते हैं पूरे मामले के बारे में।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, 6 वर्षीय अमेरिका निवासी कोरि मिकिओलो का फैट सामान्य से ज्यादा था, जिसके चलते उसका पिता उसे रोजाना जबरदस्ती ट्रेडमिल पर दौड़ाते थे, जिससे उसका वजन कम हो सके। ट्रेडमिल पर दौड़ते समय बच्चे को इंजरी हुई, जिसके चलते वह ट्रेडमिल पर गिरता रहा, लेकिन पिता ने उसे उठाना ठीक नहीं समझा। हालांकि, न्यायालय द्वारा इस पूरी घटना पर आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चे के हार्ट में इंजरी होने से उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें - रोज सुबह 3 मिनट करें कार्डियो एक्सरसाइज, कैलोरी और फैट बर्न करने में मिलेगी मदद
सांस लेने में हुई कठिनाई
ट्रेडमिल पर इंजरी होने के बाद बच्चों के आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इंजरी होने के बाद बच्चे को जी मचलाने के साथ ही सांस लेने में भी कठिनाई महसूस हो रही थी। चिकित्सकों के मुताबिक इस दौरान बच्चो को वाल्व इंजरी, पेरिकार्डियक इंजरी, वेंट्रिकुलर रप्चर और कार्डियक ट्रॉमा जैसी समस्या देखी गई।
ट्रेडमिल पर दौड़ते समय बरतें ये सावधानियां
- ट्रेडमिल पर ज्यादा तेज दौड़ने से बचें। इससे आपको घुटनों में दर्द होने के साथ ही इंजरी होने का भी खतरा रहता है।
- इससे अधिक थकान होने के साथ ही कमर में दर्द होने जैसी समस्या भी हो सकती है।
- ट्रेडमिल पर लंबे समय से या फिर स्पीड में दौड़ने से बचें।
- ट्रेडमिल पर हमेशा अच्छी क्वालिटी के जूते पहनकर ही दौड़ें।
- अगर इस दौरान आपकी हार्ट बीट तेज होती है तो ऐसे में इस एक्सरसाइज छोड़ देनी चाहिए।