एक्सरसाइज हमे फिट रखने और एक बेहतर शेप में ढालने का एक बेहतरीन जरिया है, लेकिन कुछ लोग अपने आपको फिट रखने के साथ कुछ लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे ही जिन लोगों को फिटनेस के साथ सिक्स पैक एब्स (Six Pack Abs) को बनाने का शौक होता है वो घंटों जिम में कसरत करते रहते हैं। लेकिन कुछ लोगों की रोजाना घंटों मेहनत के बाद भी सिक्स पैक एब्स नहीं बन पाते। जिस कारण उन्हें नाराजगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनके मन में ये सवाल रहता है कि वो इतनी मेहनत करने के बाद भी एब्स को क्यों नहीं तैयार कर पा रहे और क्या इसका कारण है। ये आप ही नहीं बल्कि ज्यादातर लोगों के मन में सवाल होता है, तो इसका जवाब आपको हम इस लेख के जरिए देने की कोशिश करेंगे कि किन कारणों से आपके सिक्स पैक एब्स नहीं बन पाते और वर्कआउट में क्या बदलाव की जरूरत है।
पर्याप्त और अच्छा पोषण न मिलना
वर्कआउट या आपकी ओर से की गई कसरत तभी अपना सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं जब आप पर्याप्त मात्रा में पोषण की पूर्ति करते हैं। अगर आप अपनी डाइट में हमेशा पोषण की कमी रखते हैं और वर्कआउट के जरिए लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करते हैं तो ये कभी भी मुमकिन नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिक्स पैक एब्स को बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है जिसे आप तभी कर सकते हैं जब आपके शरीर में पर्याप्त पोषण की मात्रा होगी। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट को सही और पर्याप्त पोषण से भरें।
इसे भी पढ़ें: चेस्ट एक्सरसाइज के दौरान भूलकर भी न करें ये छोटी गलतियां, चोट लगने का हो सकता है खतरा
शरीर में बहुत ज्याद वसा होने के कारण
आप अपने एब्स (Six Pack Abs) को तभी तैयार कर सकते हैं जब आप अपने शरीर से वसा को पूरी तरह से खत्म कर दें। वसा आपके पेट के साथ एक दीवार की तरह रहती है जो आपके एब्स को बनने से रोकने का काम करती है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने शरीर से वसा और चर्बी को कम करने की जरूरत है जिसके बाद आप आसानी से एब्स को तैयार कर सकते हैं।
वेट लिफ्टिंग न करना
सिक्स पैक एब्स (Six Pack Abs) को बनाने के लिए आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज को करने की जरूरत होती है जो आपके पेट को मजबूत बनाने के साथ आपके एब्स को तैयार करें। इसके लिए आपको वेट लिफ्टिंग की बहुत जरूरत होती है जब आप सिक्स पैक एब्स की तरफ देखते हैं। इसलिए आप अपने वर्कआउट में सिर्फ आम एक्सरसाइज को न शामिल करें बल्कि आप अपने अनुसार वजन को उठाने की कोशिश करते हुए वेट लिफ्टिंग को करें।
इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों को फिट रहने के लिए करनी चाहिए ये एक्सरसाइज, नहीं होगा कोई चोट लगने का खतरा
बार-बार डाइट प्लान बदलना
अक्सर ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि वो डाइट प्लान में बार-बार कई बदलाव करते हैं, जबकि ये एक बुरी आदत है हर किसी के लिए। इस तरह से डाइट प्लान में बार-बार बदलाव कर आप अपनी सेहत और अपनी फिटनेस को खराब कर रहे हैं। ऐसे ही सिक्स पैक एब्स (Six Pack Abs) को बनाने में भी आपको सही पोषण के साथ डाइट प्लान करना चाहिए, जिसे आप एक लंबे समय या अवधि तक उसका पालन करें। अगर आप डाइट को प्लान करने में कामयाब नहीं है तो आप किसी ट्रेनर की सलाह के साथ इसे तैयार कर सकते हैं और उन्हें बताए कि आपको एब्स के लिए डाइट तैयार करनी है। फिर आप उसी डाइट प्लान के साथ वर्कआउट करें।