रोजाना रस्सी कूदने से तेजी से घट सकता है आपका वजन, जानें रस्सी कूदने के खास फायदे

वजन को हमेशा संतुलित रखने के लिए आप स्किपिंग (rope jumping) यानी कि रस्सी कूद सकते हैं। ये शरीर के एक्ट्रा कैलोरी को आसानी से जलाने में मदद करेगा। 
  • SHARE
  • FOLLOW
रोजाना रस्सी कूदने से तेजी से घट सकता है आपका वजन, जानें रस्सी कूदने के खास फायदे

वजन घटाने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते। महंगे डाइट से लेकर भारी भरकम एक्सरसाइज तक को लोग तेजी से वजन घटाने के लिए ट्राई करते हैं। पर क्या आप जानते हैं रोजाना की जानी वाली छोटी-छाटी चीजें भी आपका वजन घटा सकती हैं। जी हां, बचपन का एक खेल, रस्सी कूदना (rope jumping or skipping) भी तेजी से वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, रस्सी कूदना कार्डियो एक्सरसाइज का एक बेहतरीन रूप है और विश्व स्तरीय एथलीट ऐसा करने से नहीं चूकते। रस्सी कूदने से  आपका पेट अंदर रहता है, आपके एब्ज मजबूत होते हैं, आपके फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और स्टेमिना भी बनता है। यह एक फुल बॉडी वर्कआउट है और कम समय में अधिक कैलोरी बर्न करने में काफी कारगार है। 

Inside1ropejumping

वजन घटाने के लिए रस्सी कूदने के फायदे  एक औसत आकार वाला व्यक्ति रस्सी कूद कर प्रति मिनट 10 से ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकता है। लेकिन आप केवल इसके जरिए ही नहीं एक अच्छी बॉडी शेप प्राप्त करेंगे। ज्यादा फायदा पाने के लिए आपको इन दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

 रस्सी कूदने के फायदे- Rope jumping benefits in hindi

अपनी अगली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' की रिलीज की तैयारियों में जुटीं सोनाक्षी सिन्हा ने रस्सी कूदने के अपने वीडियो से सभी को चौंका दिया है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो को मात्र 19 घंटे में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। सोना ने रस्सी कूदने के अपने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ''संडे की आलसी वाइब को दूर कर रही हूं और आप? आपको मेरा नया जिम जैम कैसा लगा @बैडबॉयशाह? ''

 
 
 
View this post on Instagram

“Skippin” that lazy sunday vibe today... you? ���� how u like my new gym jam @badboyshah?

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onJul 14, 2019 at 1:54am PDT

रस्सी कूदने से घटाएं वजन-rope jumping for weight loss

 रस्सी कूदने के फायदे की बात करें, तो सबसे पहले से आपके द्वारा बर्न की जाने वाली कैलोरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने वजन से शुरू किया है। अगर आपका वजन ज्यादा है तो आपको अधिक ऊर्जा की जरूरत होगी ताकि आप अपनी बॉडी को ग्रैविटी से अलग कर सकें। ऐसा करने पर आप वर्क आउट करते वक्त अधिक कैलोरी बर्न करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः रात में खाना खाने के बाद टहलने से भी आप घटा सकते हैं वजन, जानें कैसे करें मोटापा कम

हालांकि उम्र और मेटाबॉलिज्म जैसे अन्य कारक भी इसमें एक अहम भूमिका निभाते हैं। उदाहरण के लिए एक 70 किलो की महिला, जो 3,500 कैलोरी घटाने में सक्षम है, वह हर हफ्ते 500 ग्राम वजन कर सकती है। लेकिन वह हर दिन अगर 20 मिनट रस्सी कूदे तो वह रोजाना अतिरिक्त 200 कैलोरी बर्न कर सकती है। इसके जरिए वह अतिरिक्त 500 ग्राम वजन घटा सकती है। इससे वह प्रति सप्ताह कुल एक किलो तक वजन घटा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः बिना डाइटिंग के इन 8 तरीकों से आप आसानी से घटा सकते हैं वजन, जानें कैसे होगा ये मुश्किल काम

रस्सी कूदने के अन्य फायदे

  • रस्सी कूदने से न केवल वजन घटाने में मदद मिलती है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं।
  • दिल के स्वास्थ्य में सुधार: रस्सी कूदने से आपके दिल धड़कने की दर बढ़ती है। रोजाना ये वर्कआउट करने के बाद आपका दिल मजबूत होगा और स्ट्रोक और हृदय रोग का जोखिम कम होता है।
  • पेट की चर्बी घटाएं: डायटिंग के बिना पेट की चर्बी कम करने में रस्सी कूदना एक प्रभावी व्यायाम है। यह आपके एब्स को भी कसता और डराता है।
  • संतुलन में सुधार करता है: इस कसरत का लगातार अभ्यास करने से आपके संतुलन और समन्वय में सुधार होगा।

Buy Online: SPORTLAND Fitness Jumping Adjustable Skipping Rope for Gym Training, Exercise and Workout (Red-Black),  Offer Price of: Rs. 249/-

लेकिन हर दूसरी चीज की तरह एक्सरसाइज के इस रूप के परिणाम सामने आने में थोड़ा वक्त लगेगा। इसलिए इसपर तुरंत नतीजों की उम्मीद न करें। दूसरी चीज रस्सी कूदने से ही आपकी बॉडी को अच्छा आकार नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको एक स्वस्थ और संतुलित आहार की जरूरत होती है ताकि बॉडी से अनचाहे फैट को हटाया जा सके।

Read More Articles on weight loss in hindi

Read Next

वजन घटाने के ये 14 तरीके सच में हैं कारगर, वैज्ञानिक भी हैं मानते

Disclaimer