
थायराइड एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की थायराइड ग्रंथि जरूरत से ज्यादा हार्मोन बनाती है या तो कुछ लोगों में यह जरूरत से बहुत कम थायराइड हार्मोन प्रड्यूस करती है। इसका सीधा असर शरीर के मेटाबॉलिज्म पर होता है जिससे कई सारे गंभीर लक्षण महसूस हो सकते हैं। जैसे कि वजन का बढ़ना या फिर तेजी से वजन का घटना। इसके अलावा हार्मोनल हेल्थ और पीरियड्स का प्रभावित होना। साथ ही कई बार थायराइड की बीमारी की वजह से फर्टिलिटी भी प्रभावित रहती है। ऐसे में त्रिकटु का सेवन कई प्रकार से थायराइड की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। कैसे, आइए जानते हैं इस बारे में Dr Samhita Ullod, Assistant Professor Department of Basic principles in Ayurveda, SDMIAH, Bengaluru से।
क्या त्रिकटु थायराइड के लिए अच्छा है-Is trikatu good for the thyroid?
Dr Samhita Ullod बताती हैं कि त्रिकटु, पिप्पली, काली मिर्च और शुंठी से बना एक आयुर्वेदिक मिश्रण है जो चयापचय को बढ़ावा देने, पाचन में सुधार और कफ व वात दोषों को संतुलित करने के लिए जाना जाता है। थायराइड स्वास्थ्य के संदर्भ में, खासकर हाइपोथायरायडिज्म के लिए, त्रिकटु सहायक हो सकता है क्योंकि यह पाचन अग्नि को बढ़ाता है और पोषक तत्वों के अवशोषण में सुधार करता है, जिससे थायराइड कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। इसके गर्म और उत्तेजक गुण थायराइड की कमी के कारण होने वाले वजन बढ़ने, सुस्ती और थकान को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: थायराइड में तेजी से झड़ते बालों से बचें, अपनाएं ये 5 टिप्स
शहद के साथ लें त्रिकटु
हाइपोथायरायडिज्म के मामले में, लक्षणों के आधार पर, त्रिकटु चूर्ण को अकेले शहद के साथ या अन्य औषधियों के साथ उचित मात्रा में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे गुनगुने पानी के साथ भी ले सकते हैं जो कि थायराइड कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा आप थायराइड में दूध में त्रिकटु मिलाकर ले सकते हैं। इसके अलावा लोग छाछ में भी त्रिकटु मिलाकर ले सकते हैं।
हालांकि, यह थायराइड विकारों के लिए प्रत्यक्ष उपचार नहीं है। त्रिकटु का सेवन करने से पहले हमेशा पंजीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सकों से परामर्श लें, क्योंकि उपयुक्तता और खुराक थायराइड असंतुलन की प्रकृति और व्यक्तिगत संरचना पर निर्भर करती है। चूंकि त्रिकटु शरीर में पित्त या कहें कि गर्मी बढ़ाता है, इसलिए इसका उपयोग सावधानी से करना जरूरी है, खासकर हाइपरथायरायडिज्म के मामलों में या गर्मी असहिष्णुता, अल्सर या एसिडिटी जैसे लक्षणों की उपस्थिति में।
इसे भी पढ़ें: थायराइड असंतुलन होने पर करें इन 3 मुद्राओं का अभ्यास, मिलेगा फायदा
बता दें कि त्रिकटु चूर्ण का उपयोग गीली खांसी और बहती नाक की स्थिति में भी किया जाता है, जहां यह रुकावटों को दूर करने में मदद करता है और इस प्रकार लक्षणों से राहत देता है। लेकिन, ध्यान रहे कि इसकी प्रकृति गर्म होती है इसलिए संतुलित मात्रा में ही इसका सेवन करें, ज्यादा सेवन से बचें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version