Doctor Verified

क्या एक्जिमा के लक्षणों को कम करने में मददगार है जोजोबा ऑयल? जानें एक्सपर्ट की राय

एक्जिमा स्किन से जुड़ी समस्या है। कई लोग इस पर जोजोबा ऑयल लगाते हैं। इससे इसके लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एक्जिमा के लक्षणों को कम करने में मददगार है जोजोबा ऑयल? जानें एक्सपर्ट की राय


Is Jojoba Oil Good For Eczema In Hindi: एक्जिमा स्किन डिजीज है, जिसमें स्किन में रैशेज हो जाते हैं, स्किन ड्राई हो जाती है और इस पर काफी ज्यादा खुजली भी हो सकती है। हालांकि, यह बीमारी फैलती नहीं है। लेकिन यह काफी अहसजता पैदा करती है और कभी-कभी इसमें सूजन और जलन भी होने लगती है। इसलिए, जरूरी है यह एक्जिमा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस संबंध में आप घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो एक्जिमा पर जोजोबा ऑयल अप्लाई किया जा सकता है। इससे इसके लक्षणों को कम करने में मदद मिलेगी। आइए इस बारे में दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक के कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से जानते हैं।

how to use jojoba oil for eczema

कैसे करें इस्तेमाल

सामग्री

  • जोजोबा ऑयलः दो चम्मच
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयलः 3 बूंदें

कैसे लगाएं

  • जोजोबा ऑयल में लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को एक छोटी कटोरी में अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  • इसे अप्लाई करने से पहले एक्जिमा इफेक्टेड एरिया को अच्छी तरह धो लें। 
  • तौलिए से पोंछने के बजाय उसे अपने आप सूखने दें। 
  • अगर आप तौलिए से पोंछ रहे हैं, तो हल्के हाथों से थपथपाएं। 
  • ध्यान रखें कि एक्जिमा को पोंछने के लिए रगड़ने पर वहां छिल सकता है, खुजली हो सकती है और जलन बढ़ सकती है। 
  • पोंछने के बाद मिक्स किए हुए ऑयल को प्रभावित हिस्से में लगाएं। 
  • बेहतर रहेगा कि इस मिश्रण को रात भर लगाकर छोड़ दें। अगर दिन में लगा रहे हैं, तो आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ सकते हैं। 
  • अंत में, हल्के गुनगुने पानी माइल्ड क्लींजर की मदद से इसे धो लें।

एक्जिमा पर जोजोबा ऑयल लगाने के फायदे

how to use jojoba oil for eczema

एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज

जोजोबा ऑयल में ऐसे तत्व होते हैं, जो नेचुरली स्किन की सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करते हैं। इससे खुजली और जलन जैसे लक्षणों में भी कमी आती है। यही नहीं, एक्जिमा के नए लक्षणों को उभरने से रोकता है

इसे भी पढ़ें: एक्जिमा होने पर रखें इन 5 बातों का ध्यान, समस्या होगी कम

स्किन मॉइस्चराइज होती है

जोजोबा ऑयल में मॉइस्चराइजिंग तत्व भी होते हैं, जो एक्जिमा के कारण, स्किन में आई ड्राइनेस को कम करने में मदद करता है। असल में, यह ऑयल आसानी से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाता है, जिससे स्किन शाइनिंग और सॉफ्ट बनती है। यह विशेषकर, एक्जिमा के मरीजों को बहुत फायदा पहंचाती है। साथ ही बीमारी की गंभीरता को कम करता है।

एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं

जोजोबा तेल में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसकी मददसे एक्जिमा का संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है और इसके होने का रिस्क भी हो जाता है। यही नहीं, इसमें आयोडिन नाम का एक तत्व पाया जाता है, जो फंगस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद रकता है। कहने का मतलब है कि इसकी मदद से कई तरह के स्क्रिन इंफेक्शन को कम करने में मदद मिलती है।

स्किन में नमी बनाए रखता है

जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि यह नेचुरल मॉइस्चराइजर है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि इसमें स्किन को हाइड्रेट करने के गुण पाए जाते हैं। स्किन में एक्जिमा होने पर ड्राइनेस और खुजली की समस्या तीव्र हो जाती है। जब कोई मरीज इसका इस्तेमाल करता है, तो इससे लंबे समय तक स्किन हाइड्रेट रहती है, जिससे खुजली शांत होती है और स्किन मुलायम भी बनती है। धीरे-धीरे एक्जिमा से राहत भी मिलने लगती है।

image credit: freepik

Read Next

सुबह उठकर आंखों में द‍िखती है सूजन, तो बचाव के ल‍िए अपनाएं ये 5 उपाय

Disclaimer