True Story

डैंड्रफ और खुजली दूर करने के लिए इन्‍दु लगाती हैं फूलों से बना होममेड हेयर ऑयल, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Homemade Hair Oil: फूलों के तेल से बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। जानते हैं ऐसे एक तेल के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डैंड्रफ और खुजली दूर करने के लिए इन्‍दु लगाती हैं फूलों से बना होममेड हेयर ऑयल, आप भी कर सकते हैं ट्राई


Homemade Hair Oil: ओएमच की हेयर केयर स्पेशल सीरीज को शुरू हुए आठ महीने गुजर चुके हैं। इस सीरीज में आपने कई नुस्‍खों के बारे में सुना है। आज मैं ज‍िस नुस्‍खे पर बात करूंगी उसे हमारे साथ इन्‍दु सारस्‍वत ने लखनऊ से शेयर क‍िया है। इन्‍दु जी सामा‍ज‍िक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। इन्‍होंने आकाशवाणी के ल‍िए भी कई कार्यक्रम क‍िए हैं। इन्‍दु जी को घरेलू उपायों पर अच्‍छी जानकारी है। कारण है इन्‍दु जी का बचपन जि‍समें उन्‍होंने प्राकृत‍िक चीजों के प्रयोग को वि‍भ‍िन्‍न समस्‍याओं को दूर करने का तरीका सीखा है। घरेलू उपायों पर अच्‍छी जानकारी का एक और कारण है क‍ि इन्‍दु के बेटे स्‍क‍िन केयर व‍िशेषज्ञ हैं। आगे लेख में जानेंगे फूलों से हेयर ऑयल बनाने का तरीका और इन्‍दु जी का इससे जुड़ा अनुभव। 

homemade hair oil

फूलों से बने हेयर ऑयल ने दूर की हेयर प्रॉब्‍लम्‍स- Hair Oil Homemade 

इन्‍दु जी ने बताया क‍ि एक बार उनकी सहेली को डैंड्रफ हो गया था और वह इतना ज्‍यादा था क‍ि साफ नजर आने लगा था। इन्‍दु ने बताया क‍ि उनकी दोस्‍त परेशानी लेकर जब उनके पास आई, तो इन्‍दु को सूझा क‍ि क्‍यों न एक ऐसा तेल बनाया जाए, जो कई हेयर प्रॉब्‍लम्‍स का सॉल्‍यूशन हो। तभी इन्‍दु को व‍िचार आया क‍ि क्‍यों न सूरजमुखी के तेल को बालों पर लगाया जाए। बस फ‍िर क्‍या था, इन्‍दु ने झटपट तेल तैयार क‍िया और उसे स‍िर पर लगाना शुरू कर द‍िया और अपनी दोस्‍तों को भी इसकी जानकारी दी। इन्‍दु ने बताया क‍ि सूरजमुखी के फूलों से बने तेल को लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या दूर हुई, स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन दूर हुआ और बाल अब पहले से ज्‍यादा शाइनी नजर आते हैं। 

फूलों से हेयर ऑयल बनाने का तरीका- How To Make Homemade Hair Oil 

इन्‍दु ने हमारे साथ फूलों से हेयर ऑयल बनाने का तरीका इस प्रकार शेयर क‍िया है-  

सामग्री: सूरजमुखी के फूल, नार‍ियल का तेल और पानी  

व‍िध‍ि:

  • सूरजमुखी के फूलों को धोकर तोड़ लें।
  • फूलों को धूप में सुखा लें।
  • इसके बाद फूलों को म‍िक्‍सी में पीसकर पाउडर बना लें।
  • बर्तन में नार‍ियल का तेल गर्म करें।
  • तेल में फूलों का पाउडर म‍िलाएं और फूलों के अर्क को तेल के साथ म‍िलने दें।
  • इसके बाद तेल को छानकर एक कंटेनर में रख दें। 

इसे भी पढ़ें- हेयर ऑयल खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, बालों को नहीं पहुंचेगा नुकसान

फूलों से बने हेयर ऑयल को इस तरह करें इस्‍तेमाल- How to Use Flower Based Hair Oil 

  • इन्‍दु जी ने बताया क‍ि वह हफ्ते में 2 बार इस हेयर ऑयल का प्रयोग करती हैं।
  • हेयर ऑयल को शैंपू से आधे घंटे पहले इस्‍तेमाल कर सकते हैं और रातभर के ल‍िए भी तेल को लगाया जा सकता है। 
  • तेल में एलोवेरा जेल या मेहंदी म‍िलाकर हेयर पैक की तरह भी इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लगाएं चावल और अलसी के बीजों का हेयर मास्क, जानें तरीका

Disclaimer