Expert

हेयर ऑयल खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, बालों को नहीं पहुंचेगा नुकसान

Things To Keep In Mind Before Buying Hair Oil: अगर आप अपने बालों के लिए सही तेल चुनना चाहते हैं, तो इस लेख में पढ़ें कुछ जरूरी बातें..
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर ऑयल खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, बालों को नहीं पहुंचेगा नुकसान


Things To Keep In Mind Before Buying Hair Oil: बालों को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि बालों में तेल लगाकर चंपी जरूर करनी चाहिए। यह बालों को मजबूत और घना बनाने का एक प्राकृतिक और बहुत पुराना तरीका है। हमारी दादी-नानी से लेकर मम्मी तक सभी ऐसा सालों से करते आ रहे हैं। यह बालों को पोषण प्रदान करने का एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन आजकल हम देखते हैं कि बाजार में तरह-तरह के हेयर ऑयल की भरमार है। सभी यह दावा करते हैं कि उनका प्रयोग करने से आपकी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बाजार से तेल खरीदते समय आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इन दिनों बाजार में मौजूद ज्यादा हेयर केयर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल होते हैं। साथ ही, उनमें खराब गुणवत्ता वाले तेलों का प्रयोग किया जाता है।

बाजार में आपको ऐसे कई हेयर ऑयल देखने को मिल जाएंगे, जिनमें मिनरल या रिफाइंड पेट्रोलियम तेल का प्रयोग किया जाता है। इस तरह के  तेल बालों में लगाने से आपकी समस्या दूर होने की बजाए अधिक बढ़ सकती हैं। इसलिए इनसे बचने में ही समझदारी है। ऐसी स्थिति मे अक्सर लोग यह सवाल पूछते हैं कि आखिर बालों के लिए सही तेल कैसे चुनें? आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अर्पणा पद्मानाभन (BAMS Ayurveda) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया है।

Things To Keep In Mind Before Buying Hair Oil

हेयर ऑयल खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान- Things To Keep In Mind Before Buying Hair Oil In Hindi

बालों के तेल लिए अगर आप एक अच्छा हेयर ऑयल खरीदना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा और आसान तरीका है तेल के लेबल को चेक करना। लेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ऐसे तेल भूलकर भी न खरीदें, जिनमें आर्टिफिशियल और हानिकारक केमिकल का प्रयोग किया गया है। रिफाइंड और मिनरल ऑयल्स वाले तेल लेने से बचें। आपको बस तेल को शुद्धता के आधार पर खरीदना चाहिए। ऐसा तेल खरीदें, जिसमें सिर्फ 100 प्रतिशत शुद्ध तेल हों।

इसे भी पढ़ें: 54 साल की भाग्यश्री के घने और मजबूत बालों का राज है चंपी, इन 2 तेलों का करती हैं इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें: चंपी करते समय बालों के बीच में क्यों डालते हैं तेल? रुजुता दिवेकर से जानें

बाजार में मिलने वाले हानिकारक तेलों का प्रयोग करने की बजाए हमारे पास कई हेयर ऑयल के विकल्प मौजूद हैं। प्राचीन काल से हम भारतीय बालों में देसी घी, नारियल, सरसों, जैतून, अरंडी और बादाम आदि के तेल का प्रयोग करते आ रहे हैं। बस आपको हमेशा एक अच्छे ब्रैंड और शुद्ध तेल का विकल्प चुनने की जरूरत है। आप इन तेलों का चुनाव मौसम के अनुसार कर सकते हैं। आप 2 तेलों को साथ में मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं।

All image source: freepik

 

Read Next

Fish Oil for Hair: बालों की कई समस्याओं को दूर करता है मछली का तेल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer